top of page

Search Results

143 results found with an empty search

  • एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने प्रोड्यूसर महावीर जैन 

    और नीरजा फि़ल्म के निर्देशक राम माधवानी की बिग बजट स्पिरिचुअल, एक्शन थ्रिलर ग्लोबल फिल्म को किया साइन मुंबई। एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने नीरजा फि़ल्म के निर्देशक राम माधवानी और महावीर जैन की विशाल, ग्लोबल दर्शकों के लिए डिज़ाइन की गई स्पिरिचुअल एक्शन थ्रिलर में मुख्य भूमिका निभाने के लिए साइन किया है। टाइगर श्रॉफ को इस फिल्म में एक ऐसा अवतार दिखाया जाएगा जो पहले कभी नहीं देखा गया। राम माधवानी द्वारा निर्देशित और महावीर जैन फिल्म्स एवं राम माधवानी फिल्म्स द्वारा निर्मित यह एक स्पिरिचुअल एक्शन थ्रिलर है, जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं किया गया। सूत्रों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की अपील और ग्लोबल दर्शकों के लिए बड़ी संभावनाएँ हैं, न कि केवल भारतीय प्रवासी दर्शकों के लिए।  स्रोत ने आगे बताया, टाइगर श्रॉफ इस महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए व्यापक तैयारी करेंगे। फिल्म 2026 की दूसरी तिमाही में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा जापान में शूट किया जाएगा। वर्तमान में निर्माता मुख्य अभिनेत्री और एक शक्तिशाली एंटागोनिस्ट की भूमिका के लिए दूसरे प्रमुख कलाकार को फाइनल कर रहे हैं। स्रोत ने यह भी खुलासा किया, टाइगर श्रॉफ इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उन्हें नई रोशनी में पेश करेगा। राम माधवानी और महावीर जैन भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं; वे अपनी कोर टीम के साथ फर्स्ट लुक पर काम कर रहे हैं, जिसे जल्द ही आधिकारिक घोषणा के साथ अनावरण किया जाएगा। एसी फिल्म निर्माता राम माधवानी को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीरजा (2016) जिसमें सोनम कपूर, थ्रिलर धमाका (2021) जिसमें कार्तिक आर्यन, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई, एमी-नॉमिनेटेड श्रृंखला आर्या जिसमें सुष्मिता सेन ने काम किया, के लिए जाना जाता है। महावीर जैन ने राजश्री प्रोडक्शंस के साथ ऊंचाई (2022), करण जौहर और मृघदीप सिंह लांबा के साथ कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म नागजि़ला, सिद्धार्थ आनंद के साथ अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर व्हाइट जिसमें विक्रांत मेसी ने गुरु देव श्री श्री रवि शंकर की भूमिका निभाई, और सूरज बडज़ात्या की आगामी फिल्म ये प्रेम मोल लिया जिसमें आयुष्मान खुराना और शरवरी हैं, जैसे उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स पर सहयोग किया है।

  • मारवाड़ में रेल सुविधाओं के लिए सांसद डांगी करेंगे हरसंभव सहयोग

    मुंबई। मारवाड़ इलाके में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद नीरज डांगी ने हरसंभव सहयोग का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ वे शीघ्र ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे। मुंबई में होटल ग्रांड हयात में सांसद डांगी से हुई मुलाकात में प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका सहित कांति कितावत, सज्जन रांका, नरेंद्र मांडोत एवं निरंजन परिहार उपस्थित थे। प्रवासी संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सांसद डांगी ने कहा कि पिछले पांच दशक में, मारवाड़ इलाके में रेल विकास की नई योजनाओं को लागू करवाने और सुविधाओं के विस्तार में प्रवासी संघ का बड़ा योगदान रहा है। प्रवासी संघ के उपाध्यक्ष सिद्धराज लोढ़ा ने यह जानकारी दी। सांसद डांगी राजभाषा संसदीय समिति की बैठकों में हिस्सा लेने मुंबई आए थे। उन्होंने रेवल विकास के इस कार्य में पाली के सांसद पीपी चौधरी और जालोर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी के सहयोग की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से प्रवासी संघ के सदस्यों की बैठक में मारवाड़ के रेल यात्रियों की सुविधाओं के विकास पर निर्णय करवाने का निवेदन करेंगे। सांसद डांगी ने कहा कि वे चाहते हैं कि जोधपुर, पाली, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, आबूरोड़, रानीवाड़ा, भीनमाल, जालोर, आदि के लिए अधिकाधिक ट्रेनें चले, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री का मारवाड़ से गहरा लगाव है, क्योंकि वे स्वयं इसी इलाके के हैं। इसीलिए, अब वह समय आ गया है, जब इस इलाके के लिए देश भर से नई ट्रेंनें शुरू हों, तथा लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रेल विकास के मामले में राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ को एक संसद सदस्य के नाते नीरज डांगी का सदा सहयोग रहा है। उल्लेखनीय है कि मुंबई, पुणे, वलसाड़ एवं दक्षिण भारत के शहरों से मारवाड़ के बीच कई नई ट्रेनें शुरू करवाने तथा राजस्थान में एक आधुनिक और कुशल रेल नेटवर्क स्थापित करवाने में प्रवासी संघ ने एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है। पिछले 50 साल से सक्रिय प्रवासी संघ के प्रयासों के परिणामस्वरूप, राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार हुआ और आमान परिवर्तन का काम तेज गति से संपन्न हुआ, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्से व्यापक राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ सके। प्रवासी संघ ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए कई धरने, प्रदर्शन और आंदोलन किए। इस दौरान संस्था के लोगों को कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन संस्था अपने उद्देश्य से डिगी नहीं।

  • श्री आदेश्वर जैन संघ, कोट बलियान द्वारा सम्मेत शिखरजी तीर्थ यात्रा

    का आयोजन मुंबई। श्री आदे श्वर जैन संघ, कोट बलियान द्वारा सम्मेत शिखरजी तीर्थ यात्रा का १० दिवसीय आयोजन डायमंड लाभार्थी,  स्वर्ण लाभार्थी, बहुमान के लाभार्थी एवं पहाड यात्रा के पश्चात पद पक्षालन एवं संघ पूजा के लाभार्थीयों के सहयोग से दिनांक २८.१०.२०२५ से ६.११.२०२५ तक संपन्न हुआ। यात्रा का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से हुआ। इस तीर्थ यात्रा में ऋजुबालिका, राजगिरी, गुणियाजी, लच्छवाड (क्षत्रियकुंड), कुंडलपुर, पावापुरी एवं सम्मेत शिखरजी तीर्थ के दर्शन, पूजन किये गये। प्रतिदिन सुबह का नाश्ता, सुबह की नवकारशी एवं शाम का स्वामी वात्सल्य जगह जगह पर लाभार्थी परिवारों द्वारा आयोजित था। इस संघ यात्रा को सफल बनाने में मुख्य सलाहकार-केवलचंद हंसराजजी कामदार, अध्यक्ष-दिलीप सरेमलजी कोठारी, उपाध्यक्ष-जयन्तिलाल अनोपचंदजी कोठारी, सचिव- पारस हस्तीमलजी कोठारी, खजांची-सुरेश लालचंदजी कोठारी, उपासचिव-दिलखुश संतोकचंदजी कोठारी एवं कार्यकारिणी सदस्य गणपतराज बालचंदजी कोठारी, रमेश अमचंदजी कामदार, संजय सुकनराजजी कोठारी, महेन्द्र हीराचंदजी कोठारी, अशोक देवराजजी बंबोली का सराहनीय योगदान रहा। बहुमान के लाभार्थी द्वारा सभी लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया गया। संघ का संचालन एस.पी. ग्रुप गोरेगांव मुंबई द्वारा किया गया था।

  • नाकोड़ा दरबार (मंडल) लालबाग द्वारा २४वीं श्री पाश्र्व भैरव

    महाभक्ति का विराट आयोजन 21 दिसम्बर को महाभक्ति के लाभार्थी मातुश्री पुष्पाबेन देवराजजी साकरीया परिवार, देसूरी मुंबई। नाकोड़ा दरबार (मंडल) लालबाग, मुंबई शाखा-उज्जैन, रतलाम, सूरत और मीरा-भायंदर के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिसम्बर, रविवार, 2025 को भायखला (ईस्ट) स्थित श्री शेठ मोतीशा आदेश्वर जैन मंदिर, लवलेन में 24वीं श्री पाश्र्व भैरव महाभक्ति का भव्य आयोजन परम पूज्य ररष्ट्रसंत आचार्य श्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में होने जा रहा है। इस सम्पूर्ण महाभक्ति के लाभार्थी मातुश्री पुष्पाबेन देवराजजी साकरीया, श्रीमती उषाबेन नगराजजी साकरीया एवं सुपुत्र प्रवीण, जयपाल, राकेश, नीतीन और श्रीपाल परिवार देसूरी/ भायखला/मुंबई। फर्म साकरीया ज्वेलर्स एवं साकरीया ग्रुप, मुंबई है। इस अवसर पर ‘हालो रे हालो भायखला हालो रे’ के मंगल घोष के साथ विशाल व विराट भक्ति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामूहिक भक्ति, आध्यात्मिक एकता एवं जैन समाज में भैरव भक्तिभाव को प्रबल करना बताया गया है। दिव्य प्रेरणा और आशीर्वाद इस महाभक्ति की दिव्य प्रेरणा श्री नाकोड़ा भैरवदेव से प्राप्त हुई है। संस्थापक अध्यक्ष मनोज शोभावत ने शताब्दी गौरव को बताया कि भक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:08 बजे होगा, जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सोने-चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे (सुबह 10:08 से 11:07 बजे तक)। इसके पश्चात दोपहर 12:06 बजे श्री संघ स्वामीवात्सल्य के रूप में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। भक्ति का चरम क्षण दोपहर 2:16 बजे होगा, जब परमात्मा एवं भैरूदादा की 108 दीपक महाआरती संपन्न की जाएगी। संगीतमय भक्ति सं ध्या, भक्ति का संचालन सुप्रसिद्ध युवा संगीतरत्न वैभव बागमार करेंगे। मंच संचालन ओजस्वी ललित परमार करेंगे। सह-गायक के रूप में साहिल जैन, भव्य जैन और चाहत जैन अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का तकनीकी सहयोग जीआर साउंड, तथा बैंड झंकार बिट्स द्वारा रहेगा। आयोजन समिति ने समस्त श्री सकल जैन संघ से आग्रह किया है कि वे इस दिव्य अवसर पर परिवार सहित उपस्थित होकर भक्ति का लाभ प्राप्त करें और नाकोड़ा भैरवदेव के चरणों में श्रद्धा अर्पित करें।

  • मोतीलाल ओसवाल वन वल्र्ड वन फैमिली ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 

    2025 से सम्मानित मुद्देनहल्ली। भारत के प्रमुख वित्तीय जगत के दिग्गज मोतीलाल ओसवाल को 'वन वर्ल्ड वन फैमिली ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सत्य साई ग्राम, मुद्देनहल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जहां सदगुरु मधुसूदन साई ने उनके दृष्टि और अखंडता से भारत की वित्तीय वृद्धि को सशक्त बनाने के योगदान को सराहा। मोतीलाल ओसवाल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं, जिन्होंने 1987 में रामदेव अग्रवाल के साथ मिलकर कंपनी की नींव रखी। एक छोटे से दो सदस्यीय स्टार्टअप से शुरू हुई यह कंपनी आज भारत की सबसे सम्मानित वित्तीय संस्थाओं में से एक बन चुकी है। लगभग 50,000 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण, 550 शहरों में 1.45 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा और करीब 6.8 लाख करोड़ रुपये के आस्ति प्रबंधन के साथ MOFSL ने लंबी अवधि के मूल्य सृजन, शोध उत्कृष्टता और पारदर्शिता के प्रतीक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के केस स्टडी के रूप में चयनित यह संस्था नैतिक उद्यमिता का प्रतीक बनी हुई है। समारोह में श्री ओसवाल ने कहा यह सम्मान मेरे लिए न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उन लाखों निवेशकों की जीत है जिन्होंने विश्वास के साथ हमारा साथ दिया। वित्तीय विकास के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी हमारा मूल मंत्र है। उनके नेतृत्व में MOFSL ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए देश के आर्थिक परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। फिलैंथ्रोपी के क्षेत्र में भी श्री ओसवाल और उनके साझेदार रामदेव अग्रवाल का योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने अगले दशक में अपनी 10 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग्स, जिनकी कीमत लगभग 5,000 करोड़ रुपये है, दान करने का संकल्प लिया है। एक लेखक, विचारक और आजीवन शिक्षार्थी के रूप में वे पहले भी राष्ट्रिय सम्मान पत्र, ICAI एक्सीलेंट बिजनेस अचीवर अवॉर्ड, AIMA आउटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूशन बिल्डर अवॉर्ड और बिजनेस टुडे का बेस्ट सीईओ - द वेल्थ क्रिएटर अवॉर्ड (2024) जैसे मानदंड प्राप्त कर चुके हैं। ‘वन वल्र्ड वन फैमिली’ मिशन, जो वैश्विक एकता और मानवतावादी मूल्यों को बढ़ावा देता है, ने इस पुरस्कार को सनिल गावस्कर की अध्यक्षता में आयोजित वल्र्ड कल्चर फेस्टिवल 2025 के हिस्से के रूप में प्रदान किया। यह सम्मान न केवल व्यावसायिक सफलता, बल्कि सामाजिक प्रभाव को भी मान्यता देता है। श्री ओसवाल का यह योगदान लाखों लोगों को धन सृजन के साथ-साथ नैतिक मूल्यों से प्रेरित करता रहेगा।

  • उद्योगपति मधुसुधन अग्रवाल, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, महावीर जैन

    महावीर जैन ने किया फि़ल्म नागजि़ला की शूटिंग का मुंबई में शुभारंभ मुंबई। इस साल में बनने वाली सबसे बड़ी फि़ल्मों में एक है नागजि़ला, फुकरे फि़ल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लाम्बा कर रहे है इस हंसाने वाली इच्छाधारी नागों की कहानी के फि़ल्म का निर्देशन फि़ल्म की पूरी टीम के साथ अजंता फार्मा के मधुसुधन अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सुपर स्टार कार्तिक आर्यन, करण जौहर, महावीर जैन, धर्मा प्रोडिक्शंस के अपूर्व मेहता, महावीर जैन फिल्म्स से जुड़े कुलदीप सिंह राठौड़, बाला साहब दराड़े, कविन शाह, रवि दोशी ओसवाल, सीए राहुल नाहटा, सीए सुरेंद्र चोपड़ा, सीए नारायण जाट और श्रीमति नीतू महावीर जैन फि़ल्म की पूजा में आज फि़ल्म सिटी मुंबई में उपस्थित थे। ये बड़े बजट की फि़ल्म अगले साल नाग पंचमी के दिन रिलीज़ होगी।

  • कुंभलगढ़ में महावीर इंटरनेशनल एपेक्स का दो दिवसीय मंथन शिविर

    एवं गवर्निंग काउंसिल शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कुंभलगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय डायरेक्ट मीडिया एण्ड पब्लिसिटी के वीर अनिल कुमार बांठिया ने बताया कि कुंभलगढ़ महावीर इंटरनेशनल और एपेक्स, जयपुर द्वारा कुंभलगढ़ के सुरम्य पर्यटन स्थल पर दो दिवसीय मंथन शिविर एवं गवर्निंग का उंसिल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देशभर से संगठन के पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रतिनिधिगण शामिल हुए। अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर सोहन लाल वैद्य ने बताया कि शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं महावीर वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के उद्देश्यों, सेवा प्रकल्पों, समाजसेवा की दिशा में किए जा रहे नवाचारों तथा आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। विभिन्न सत्रों में सदस्यों ने सेवा, सहयोग एवं संगठन के सुदृढ़ीकरण पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित गवर्निंग काउंसिल के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथियों ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सबको प्यार सबकी सेवा एवं सबकी सेवा एवं ‘जीयो और जीने दो’ को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। समारोह के समापन अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सम्मान समारोह और सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ दो दिवसीय शिविर का समापन हुआ। उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि अबकी बार 500 पार सेवा केंद्रों का विकास एवं समाज सेवा, शिक्षा, विकास एवं समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में संगठन के माध्यम से निरंतर कार्य करते रहेंगे। इस बार 240 वीर व वीरा सदस्यीय उपस्थित रहे ये अपने आप में रिकॉर्ड हैं। कमलेश तलेसरा व वीर गौतम राठौड़ ने प्रोग्राम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ‘सेवा से दोस्ती की ओर, सेवा से संतुष्टि की ओर’ ये नारा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया।

  • खौड़ में संचेती परिवार द्वारा नि:शुल्क नेत्र

    शिविर आयोजन210 मरीजों की जांच, 35 का मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा खौड़। खौड़ में द्वितीय विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ताराबाई देसाई चैरिटेबल ऑफ़्थैल्मिक ट्रस्ट, जोधपुर, डॉ. विनोद ताराचंद संचेती परिवार (यूएसए) तथा जिला अंधता निवारण समिति, पाली के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन खौड़ प्रताप आयुर्वेद चिकित्सालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत डॉ. विनोद संचेती ने किया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बाड़मेर की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. रूमादेवी उपस्थित थी। डॉ. विनोद ताराचंद संचेती ने उपस्थित मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर में कुल 210 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 35 मोतियाबिंद के रोगियों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। इसी दौरान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्राचार्य एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कनिका अग्रवाल तथा ताराबाई देसाई नेत्रालय के संजीव देसाई भी विशेषज्ञ टीम के साथ मरीजों की जांच में सहयोग करते रहे। जांच किए गए मरीजों में से 65 की आरबीसी और सीबीसी जांच भी की गई। चयनित 35 मोतियाबिंद रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण के लिए ताराबाई देसाई हॉस्पिटल, जोधपुर ले जाया जाएगा। शिविर पूर्णत: नि:शुल्क रहा। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं राजीविका संवर्धन जैसे मुद्दों पर भी जागरूकता के साथ चर्चा हुई। इस अवसर पर डॉ. सुनील बेस्ट, डॉ. विनोद ताराचंद संचेती (एमडी, यूएसए), नमिनाथ जैन देवस्थान पेढ़ी के अध्यक्ष अशोक संचेती, खुशपतराज संचेती, प्रसन्नराज संचेती, पारस संचेती, मोहनराज लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा, पंकज, दीपक, प्रधानाचार्य मनाराम मीणा, महावीर सिंह, व्याख्याता मांगीलाल मीणा, डॉ. रमेश विश्नोई, डॉ. नहरासिंह गुर्जर, अरुणेश भाटी, अरविंद गोयल, अधिकार मित्र तोलाराम खौड़, नारायण मेघवाल, मनीष व्यास, नीलम गोस्वामी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

  • जीतो स्पिरिट चमका : मुलुंड में जीतो का भव्य पोस्ट

    दीवाली उत्सवरुणवाल परिवार के प्रायोजन में मनाई एकता की शाम मुंब ई। दीवाली की रोशनी अभी बाकी थी कि जीतो मुलुंड चैप्टर ने 29 नवंबर को द बेसिलिनियो आर मॉल में एक शानदार पोस्ट-दीवाली ग्रीट एंड मीट का आयोजन कर उत्सव को नई ऊंचाई दी। रॉयल थीम पर सजा यह कार्यक्रम पूरी तरह से सुभाषचन्द्र रुणवाल परिवार द्वारा प्रायोजित था, जिनकी उदारता ने शाम को राजसी वैभव प्रदान किया। 250 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता का नया आयाम दिया, जहां भाईचारा, संवाद और उत्सवपूर्ण माहौल ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुंबई जोन चेयरमैन डॉ. डॉ. विनय जैन और चीफ सेक्रेटरी सीए  विजय जैन की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। ठाणे, घाटकोपर तथा नवी मुंबई चैप्टर्स के सीपी और एफसीपी सदस्यों ने भी शिरकत कर विभिन्न चैप्टर्स के बीच मजबूत बंधन को रेखांकित किया। शाम की शुरुआत पारंपरिक अभिवादनों से हुई, जो जल्द ही हंसी-ठिठोली, अनुभव साझा करने और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा में बदल गई। उत्कृष्ट आतिथ्य, स्वादिष्ट भोजन और संगीतमय वातावरण ने सभी को दीवाली की खुशियां दोबारा जीने का अवसर दिया। सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी शामें जीतो की असली ताकत हैं, जो हमें एकजुट रखती हैं और आगे बढऩे की प्रेरणा देती हैं। जीतो मुलुंड चैप्टर के चेयरमैन राकेश दोशी ने रुणवाल परिवार को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा, यह शाम न केवल उत्सव की थी, बल्कि जीतो की मूल भावना यूनाइटेड वी ग्रो, टुगेदर वी शाइन को जीवंत करने वाली थी। चीफ सेक्रेटरी प्रितेश मेशेरी ने टीम की मेहनत की सराहना की और बताया कि ‘सेलिब्रेट द चेंज’ थीम के तहत ऐसे आयोजन सदस्यों में नई ऊर्जा भरते हैं। रुणवाल परिवार की प्रायोजन भूमिका ने आयोजन को आर्थिक बोझ से मुक्त रखा, जिससे हर सदस्य बेफिक्र होकर आनंद ले सका। यह आयोजन जीतो मुलुंड चैप्टर की सक्रियता का प्रमाण था, जो सामुदायिक बंधनों को मजबूत करने में अग्रणी रहा है। सदस्यों का मानना है कि ऐसी पहलें न केवल मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि व्यावसायिक और सामाजिक नेटवर्किंग को भी बढ़ावा देती हैं। जीतो स्पिरिट की यह चमक आगे भी कई यादगार पलों की गारंटी दे रही है।

  • जेसीआई मरीन लाइन ने मनाया अपना स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस

    मुंबई। जेसीआई मरीन लाइन्स द्वारा अपने स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस का भव्य उत्सव ‘द गोल्डन ईवनिंग-50 इयर्स ऑफ ग्लोरी’ के रूप में जेड स्काय टैरेस, नेहरू सेंटर, वर्ली, मुंबई में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर का आयोजन अध्यक्ष जेसी एच.जी.एफ. अरुण बी. संघवी एवं एल.ओ. गवर्निंग बोर्ड 2025 द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज सेवा हेतु समर्पित 5 स्थायी परियोजनाओं का शुभारंभ मरीन लाइन्स जूनियर चैम्बर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया, जो संस्था की जनसेवा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उद्घाटित पाँच स्थायी परियोजनाएँ श्रीमती जमनाबेन शांतिलालजी शाह प्राथमिक बालिका शिक्षा सहायता परियोजना, श्रीमती उगमदेवी देविचंदजी कटारिया संघवी महिला कैंसर शल्य चिकित्सा सहायता परियोजना, श्रीमती समुबेन चुन्नीलालजी चंदन ग्रामीण शिक्षा कल्याण परियोजना, चंपक स्टील एंड इंजीनियरिंग कंपनी पुरुष कैंसर शल्य चिकित्सा सहायता परियोजना, मोतिलाल ओसवाल एम्पावरिंग फ्यूचर प्रोफेशनल्स एजुकेशन एड प्रोजेक्ट हैं। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था एम.एल.जे.सी. रत्न जेसीआई सेन. डॉ. जीवराज एस. शाह (संस्थापक अध्यक्ष, जेसीआई मरीन लाइन्स 1975-76 एवं संस्थापक न्यासी, मरीन लाइन्स जूनियर चैम्बर चैरिटेबल ट्रस्ट) को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व एवं आजीवन योगदान के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म भूषण डॉ. अश्विन मेहता, सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, तथा विशिष्ट अतिथि जे.एफ.एस. संजय मंकड, प्रथम चेयरमेन, जेएसी एवं गुजरात जेसीज़ परिवार प्रमुख, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक अध्यक्षों, पूर्व अध्यक्षों एवं चेयरपर्सन्स को भी उनके योगदान एवं सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

  • जैन तीर्थों के संरक्षण और विकास के लिए हर सहयोग करेगी

    राजस्थान सरकार जयपुर। राज स्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैन धर्म के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताई है।  उन्होंने जैन तीर्थ स्थलों के संरक्षण और विकास में सरकार के हर संभव सहयोग का वादा करते हुए, कहा है कि सरकार तीर्थ स्थल विकास में सडक़ें, पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से जैन समाज में उत्साह है, क्योंकि राजस्थान में अनेक प्रमुख जैन तीर्थ जैसे रणकपुर, देलवाड़ा, केसरियाजी, नाकोडाजी और श्री महावीरजी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी। सरकार सभी धर्मों के संरक्षण के लिए समर्पित है, लेकिन जैन तीर्थों पर फोकस राज्य की धार्मिक विरासत को मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री शर्मा की जैन तीर्थों के संरक्षण और विकास की यह पहल जैन मूल्यों के प्रसार को बढ़ावा और धार्मिक पर्यटन व सामाजिक सद्भाव को प्रोत्साहित करेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शर्मा ने जैन धर्म, जैन संतों एवं जैन तीर्थों के प्रति शुरू से ही अपना लगाव बनाए रखा है। पिछले चातुर्मास और विहार कार्यक्रमों के दौरान जैन संतों को मिली सुरक्षा भी भजनलाल शर्मा ने अपनी धार्मिक प्रतिबद्धता का उदाहरण दिया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने जैन धर्म को जीवन जीने की कला बताया है और 24 तीर्थंकरों को मानवता का सही मार्ग दिखाने वाला बताते हुए जैन धर्म को जीवन के कल्याण की पद्धति बताया है। वे जयपुर सांगानेर में जैनाचार्यों की उपस्थिति में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

  • जीतो इंटरनेशनल की मेहनत रंग लाई

    बाली इंडोनेशिया ग्लोबल समिट में 22 देशों से 488+ प्रतिभागी, एकता और उत्कृष्टता का वैश्विक उत्सव बाली (इंडोनेशिया)। जीतो का बाली ग्लोबल समिट न केवल एक सफल आयोजन साबित हुआ, बल्कि वैश्विक जैन समुदाय की एकता, विजन और उत्कृष्टता का जीवंत प्रमाण बन गया। 22 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर्स से आए 488 से अधिक पंजीकरणों ने समिट को अप्रत्याशित सफलता प्रदान की, जहां हर सत्र ज्ञान, ऊर्जा और प्रेरणा से भरपूर र हा। जीतो इंटरनेशनल टीम की सूक्ष्म योजना और निर्बाध क्रियान्वयन ने इस आयोजन को विश्वस्तरीय स्तर पर पहुंचा दिया, जिसे प्रतिभागियों ने ‘सुपर से ऊपर’ करार दिया। समिट की सफलता के पीछे इंटरनेशनल विंग चेयरमैन महावीर मेहता की अगुवाई में पूरी टीम की अथक मेहनत थी। वाइस चेयरमैन राकेश चोपड़ा, चीफ सेक्रेटरी महावीर जैन, डायरेक्टर इन-चार्ज  दर्पण जैन और वर्किंग कमिटी इन-चार्ज  नरेंद्र श्रीश्रीमाल  के साथ इंडोनेशिया के कन्वीनर भरत शाह ने नेतृत्व, टीमवर्क और जुनून का परिचय दिया। हॉल उत्साह से गूंजते रहे, और हर कार्यक्रम में सटीकता व उद्देश्य की छाप स्पष्ट थी। वक्ताओं का चयन बेहतरीन रहा, जिन्होंने गहन सीख और प्रेरणा दी। सदस्यों के बीच मजबूत बंधन और वैश्विक एकता की भावना ने सभी को भावुक कर दिया। भरत जैन के निरंतर सहयोग से जीतो इंडोनेशिया का ग्लोबल सबमिट ग्राउंड एक्जीबिशन को आयोजन को  अविस्मरणीय  बनाया। प्रायोजकों की उदारता ने समिट को भव्यता दी। आदित्यज धारिवाल (माणिकचंद ग्रुप), अशोक छाजेड (अरिहंत कंस्ट्रक्शन ग्रुप), सुखराज नाहर (नाहर ग्रुप) महावीर मेहता (स्वामित्व), दर्पण जैन तथा संजीव छाजेड़ (फ्लेमिंगो) की अथक आतिथ्य ने प्रतिभागियों को घर जैसा अहसास कराया। नेटवर्किंग, ज्ञान साझा, मनोरंजन, स्वादिष्ट व्यंजन और अविस्मरणीय यादें - सब कुछ परफेक्ट सामंजस्य में था। कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ एडवाईजर के सदस्य तेजराज गुलेचा एवं शांतीलाल कवाड़ ने कॉन्फरेन्स को संबोधित करते हुए जीतो के आगामी २५ वर्ष की योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला एवं इंटरनेशनल चैप्टर के विस्तार पर भी जोर दिया। जीतो एपेक्स प्रेसिडेंट विजय भंडारी ने कहा, यह समिट जीतो के इतिहास में सबसे यादगार अंतरराष्ट्रीय आयोजन साबित हुआ। मेहनत की मिसाल थी ये संगम की कहानी, समर्पण, सहयोग और खुशियों की निशानी। बाली की धरती पर चमका जीतो का नाम, एकता की शक्ति ने किया सबको सलाम। प्रतिभागियों का मानना है कि यह समिट नई साझेदारियों और विचारों की नींव रखेगा, जो जीतो को वैश्विक स्तर पर और मजबूत बनाएगा।

bottom of page