top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

मारवाड़ में रेल सुविधाओं के लिए सांसद डांगी करेंगे हरसंभव सहयोग

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • Dec 24, 2025
  • 2 min read

मुंबई। मारवाड़ इलाके में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद नीरज डांगी ने हरसंभव सहयोग का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ वे शीघ्र ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे। मुंबई में होटल ग्रांड हयात में सांसद डांगी से हुई मुलाकात में प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका सहित कांति कितावत, सज्जन रांका, नरेंद्र मांडोत एवं निरंजन परिहार उपस्थित थे।

प्रवासी संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सांसद डांगी ने कहा कि पिछले पांच दशक में, मारवाड़ इलाके में रेल विकास की नई योजनाओं को लागू करवाने और सुविधाओं के विस्तार में प्रवासी संघ का बड़ा योगदान रहा है। प्रवासी संघ के उपाध्यक्ष सिद्धराज लोढ़ा ने यह जानकारी दी। सांसद डांगी राजभाषा संसदीय समिति की बैठकों में हिस्सा लेने मुंबई आए थे। उन्होंने रेवल विकास के इस कार्य में पाली के सांसद पीपी चौधरी और जालोर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी के सहयोग की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से प्रवासी संघ के सदस्यों की बैठक में मारवाड़ के रेल यात्रियों की सुविधाओं के विकास पर निर्णय करवाने का निवेदन करेंगे।

सांसद डांगी ने कहा कि वे चाहते हैं कि जोधपुर, पाली, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, आबूरोड़, रानीवाड़ा, भीनमाल, जालोर, आदि के लिए अधिकाधिक ट्रेनें चले, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री का मारवाड़ से गहरा लगाव है, क्योंकि वे स्वयं इसी इलाके के हैं। इसीलिए, अब वह समय आ गया है, जब इस इलाके के लिए देश भर से नई ट्रेंनें शुरू हों, तथा लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रेल विकास के मामले में राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ को एक संसद सदस्य के नाते नीरज डांगी का सदा सहयोग रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई, पुणे, वलसाड़ एवं दक्षिण भारत के शहरों से मारवाड़ के बीच कई नई ट्रेनें शुरू करवाने तथा राजस्थान में एक आधुनिक और कुशल रेल नेटवर्क स्थापित करवाने में प्रवासी संघ ने एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है। पिछले 50 साल से सक्रिय प्रवासी संघ के प्रयासों के परिणामस्वरूप, राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार हुआ और आमान परिवर्तन का काम तेज गति से संपन्न हुआ, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्से व्यापक राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ सके। प्रवासी संघ ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए कई धरने, प्रदर्शन और आंदोलन किए। इस दौरान संस्था के लोगों को कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन संस्था अपने उद्देश्य से डिगी नहीं।


 
 
 

Comments


bottom of page