खौड़ में संचेती परिवार द्वारा नि:शुल्क नेत्र
- vibhachandawat1977
- Dec 24, 2025
- 1 min read
शिविर आयोजन210 मरीजों की जांच, 35 का मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा

खौड़। खौड़ में द्वितीय विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ताराबाई देसाई चैरिटेबल ऑफ़्थैल्मिक ट्रस्ट, जोधपुर, डॉ. विनोद ताराचंद संचेती परिवार (यूएसए) तथा जिला अंधता निवारण समिति, पाली के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन खौड़ प्रताप आयुर्वेद चिकित्सालय में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का
शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत डॉ. विनोद संचेती ने किया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बाड़मेर की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. रूमादेवी उपस्थित थी। डॉ. विनोद ताराचंद संचेती ने उपस्थित मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर में कुल 210 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 35 मोतियाबिंद के रोगियों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। इसी दौरान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्राचार्य एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कनिका अग्रवाल तथा ताराबाई देसाई नेत्रालय के संजीव देसाई भी विशेषज्ञ टीम के साथ मरीजों की जांच में सहयोग करते रहे। जांच किए गए मरीजों में से 65 की आरबीसी और सीबीसी जांच भी की गई। चयनित 35 मोतियाबिंद रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण के लिए ताराबाई देसाई हॉस्पिटल, जोधपुर ले जाया जाएगा। शिविर पूर्णत: नि:शुल्क रहा। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं राजीविका संवर्धन जैसे मुद्दों पर भी जागरूकता के साथ चर्चा हुई।
इस अवसर पर डॉ. सुनील बेस्ट, डॉ. विनोद ताराचंद संचेती (एमडी, यूएसए), नमिनाथ जैन देवस्थान पेढ़ी के अध्यक्ष अशोक संचेती, खुशपतराज संचेती, प्रसन्नराज संचेती, पारस संचेती, मोहनराज लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा, पंकज, दीपक, प्रधानाचार्य मनाराम मीणा, महावीर सिंह, व्याख्याता मांगीलाल मीणा, डॉ. रमेश विश्नोई, डॉ. नहरासिंह गुर्जर, अरुणेश भाटी, अरविंद गोयल, अधिकार मित्र तोलाराम खौड़, नारायण मेघवाल, मनीष व्यास, नीलम गोस्वामी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।







Comments