नाकोड़ा दरबार (मंडल) लालबाग द्वारा २४वीं श्री पाश्र्व भैरव
- vibhachandawat1977
- Dec 24, 2025
- 2 min read

महाभक्ति का विराट आयोजन 21 दिसम्बर को महाभक्ति के लाभार्थी मातुश्री पुष्पाबेन देवराजजी साकरीया परिवार, देसूरी
मुंबई। नाकोड़ा दरबार (मंडल) लालबाग, मुंबई शाखा-उज्जैन, रतलाम, सूरत और मीरा-भायंदर के संयुक्त तत्वावधान में 21 दिसम्बर, रविवार, 2025 को भायखला (ईस्ट) स्थित श्री शेठ मोतीशा आदेश्वर जैन मंदिर, लवलेन में 24वीं श्री पाश्र्व भैरव महाभक्ति का
भव्य आयोजन परम पूज्य ररष्ट्रसंत आचार्य श्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में होने जा रहा है।
इस सम्पूर्ण महाभक्ति के लाभार्थी मातुश्री पुष्पाबेन देवराजजी साकरीया, श्रीमती उषाबेन नगराजजी साकरीया एवं सुपुत्र प्रवीण, जयपाल, राकेश, नीतीन और श्रीपाल परिवार देसूरी/ भायखला/मुंबई। फर्म साकरीया ज्वेलर्स एवं साकरीया ग्रुप, मुंबई है। इस अवसर पर ‘हालो रे हालो भायखला हालो रे’ के मंगल घोष के साथ विशाल व विराट भक्ति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामूहिक भक्ति, आध्यात्मिक एकता एवं जैन समाज में भैरव भक्तिभाव को प्रबल करना बताया गया है। दिव्य प्रेरणा और आशीर्वाद इस महाभक्ति की दिव्य प्रेरणा श्री नाकोड़ा भैरवदेव से प्राप्त हुई है। संस्थापक अध्यक्ष मनोज शोभावत ने शताब्दी गौरव को बताया कि भक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:08 बजे होगा, जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सोने-चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे (सुबह 10:08 से 11:07 बजे तक)। इसके पश्चात दोपहर 12:06 बजे श्री संघ स्वामीवात्सल्य के रूप में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। भक्ति का चरम क्षण दोपहर 2:16 बजे होगा, जब परमात्मा एवं भैरूदादा की 108 दीपक महाआरती संपन्न की जाएगी। संगीतमय भक्ति सं
ध्या, भक्ति का संचालन सुप्रसिद्ध युवा संगीतरत्न वैभव बागमार करेंगे।
मंच संचालन ओजस्वी ललित परमार करेंगे। सह-गायक के रूप में साहिल जैन, भव्य जैन और चाहत जैन अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का तकनीकी सहयोग जीआर साउंड, तथा बैंड झंकार बिट्स द्वारा रहेगा। आयोजन समिति ने समस्त श्री सकल जैन संघ से आग्रह किया है कि वे इस दिव्य अवसर पर परिवार सहित उपस्थित होकर भक्ति का लाभ प्राप्त करें और नाकोड़ा भैरवदेव के चरणों में श्रद्धा अर्पित करें।








Comments