top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

जीतो स्पिरिट चमका : मुलुंड में जीतो का भव्य पोस्ट

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • Dec 24, 2025
  • 2 min read

दीवाली उत्सवरुणवाल परिवार के प्रायोजन में मनाई एकता की शाम

मुंब

ई। दीवाली की रोशनी अभी बाकी थी कि जीतो मुलुंड चैप्टर ने 29 नवंबर को द बेसिलिनियो आर मॉल में एक शानदार पोस्ट-दीवाली ग्रीट एंड मीट का आयोजन कर उत्सव को नई ऊंचाई दी। रॉयल थीम पर सजा यह कार्यक्रम पूरी तरह से सुभाषचन्द्र रुणवाल परिवार द्वारा प्रायोजित था, जिनकी उदारता ने शाम को राजसी वैभव प्रदान किया।

250 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता का नया आयाम दिया, जहां भाईचारा, संवाद और उत्सवपूर्ण माहौल ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुंबई जोन चेयरमैन डॉ. डॉ. विनय जैन और चीफ सेक्रेटरी सीए  विजय जैन की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। ठाणे, घाटकोपर तथा नवी मुंबई चैप्टर्स के सीपी और एफसीपी सदस्यों ने भी शिरकत कर विभिन्न चैप्टर्स के बीच मजबूत बंधन को रेखांकित किया। शाम की शुरुआत पारंपरिक अभिवादनों से हुई, जो जल्द ही हंसी-ठिठोली, अनुभव साझा करने और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा में बदल गई। उत्कृष्ट आतिथ्य, स्वादिष्ट भोजन और संगीतमय वातावरण ने सभी को दीवाली की खुशियां दोबारा जीने का अवसर दिया। सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी शामें जीतो की असली ताकत हैं, जो हमें एकजुट रखती हैं और आगे बढऩे की प्रेरणा देती हैं।

जीतो मुलुंड चैप्टर के चेयरमैन राकेश दोशी ने रुणवाल परिवार को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा, यह शाम न केवल उत्सव की थी, बल्कि जीतो की मूल भावना यूनाइटेड वी ग्रो, टुगेदर वी शाइन को जीवंत करने वाली थी। चीफ सेक्रेटरी प्रितेश मेशेरी ने टीम की मेहनत की सराहना की और बताया कि ‘सेलिब्रेट द चेंज’ थीम के तहत ऐसे आयोजन सदस्यों में नई ऊर्जा भरते हैं। रुणवाल परिवार की प्रायोजन भूमिका ने आयोजन को आर्थिक बोझ से मुक्त रखा, जिससे हर सदस्य बेफिक्र होकर आनंद ले सका। यह आयोजन जीतो मुलुंड चैप्टर की सक्रियता का प्रमाण था, जो सामुदायिक बंधनों को मजबूत करने में अग्रणी रहा है। सदस्यों का मानना है कि ऐसी पहलें न केवल मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि व्यावसायिक और सामाजिक नेटवर्किंग को भी बढ़ावा देती हैं। जीतो स्पिरिट की यह चमक आगे भी कई यादगार पलों की गारंटी दे रही है।

 
 
 

Comments


bottom of page