About Us
‘शताब्दी गौरव’ वेबसाइट देश के गौरवशाली प्रकाशन पाक्षिक समाचार पत्र ‘शताब्दी गौरव’ की वेबसाइट है, जो देश – दुनिया में कहीं भी समस्त राजस्थानी व्यापारिक समाज, विशेष तौर से जैन समाज में हो रही घटनाओं, आयोजनों तथा हर तरह के सेवा कार्यों की खबरों का सबसे भरोसेमंद स्रोत है। हम आपके लिए इस वेबसाइट पर वह सब कुछ प्रस्तुत करते हैं, जो समाज के लिए योग्य माना जाता है। समाज, व्यापार, सेवा, धर्म, कर्म, जीवन आदि हर क्षेत्र के समाचारों के सबसे भरोसेमंद स्रोत के रूप में ‘शताब्दी गौरव’ आपको राजस्थानी समाज, समाज की संस्कृति, व्यापारिक समुदाय व जैन समाज तथा विशेष तौर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा सक्रिय व्यक्तियों व सफल लोगों की जीवन यात्राओं की की विस्तृत और तथ्यपरक कवरेज देता है। यह कवरेज प्रिंट न्यूज के रूप में हमारे गौरवशाली प्रकाशन पाक्षिक समाचार पत्र ‘शताब्दी गौरव’ में तो प्रकाशित होता ही है, देश विदेश में बैठे हमारे लाखों पाठकों के लिए ‘शताब्दी गौरव’ की वेबसाइट में भी प्रस्तुत की जाती है।
सन 1999 में जब ‘शताब्दी गौरव’ का प्रकाशन शुरू हुआ, तो यह केवल प्रिंट संस्करण तक ही सीमित था, लेकिन बाद में जैसे जैसे तकनीक विकसित होती गई, ‘शताब्दी गौरव’ का डिजिटल संस्करण भी आगे बढ़ता गया और अब यह एक शानदार वेबसाइट के रूप में हर मोबाइल फोन पर उपलब्ध है। हमारे संपादक सिद्धराज लोढ़ा ने इस वेबसाइट को बहुत ही मेहनत से संवारा है तथा मुंबई सहित देश के विभिन्न प्रदेशों की राजधानी तथा विशेष तौर पर पुणे, बैंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद आदि में बैठे हमारे सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के जरिए राजस्थान से भी सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक व हर प्रकार की खबरों का संकलन करके आपके लिए बेहतरीन कवरेज की जाती है। शताब्दी गौरव’ के पास समाचारों का संकलन करने के लिए अपना एक बहुत ही विश्वसनीय तथा बेहतरीन सामाजिक नेटवर्क है। इस विशाल नेटवर्क की मदद से शताब्दी गौरव’ आपके आस - पास घट रही हर प्रकार की घटनाओं की निष्पक्ष और सटीक रिपोर्ट्स प्रस्तुत करता है।
हमारी नजर राजस्थानी समाज, व्यापारिक गतिविधियों व जैन धर्म के अनुयायियों तथा जैन समाज की सामाजिक संस्थाओं व समाज का नाम रोशन करने वालों पर पर लगातार खास तौर पर बनी रहती है। हमारी टीम देश के किसी भी कोने में हो रहे राजस्थानी समाज, व्यापार जगत व जैन समाज हर खबर की तह तक पहुंचती है, तथा हम धार्मिक कार्यों में हाथ बंटानेवालों तथा समाजसेवियों के लिए एक जिम्मेदार प्रतिनिधि की तरह काम करते करते हैं। ‘शताब्दी गौरव’ वेबसाइट अपनी हर रिपोर्ट में समाज के हर वर्ग का खयाल रखता है, तथा इसी कारण दिग्गज साधु संतों का भी हमें आशीर्वाद प्राप्त है। हमारी कोशिश है कि ‘शताब्दी गौरव’ वेबसाइट पर आपको हर लेटेस्ट अपडेट लगातार मिलता रहे, किंतु इस सबके लिए इसका आर्थिक रूप से क्षमतावान होना भी जरूरी है। वेबसाइट भारत में एक नया माध्यम है, जिसे समाचार पत्रों की तुलना में ज्यादा पढ़ा जाता है, लेकिन अब विज्ञापनों के लिहाज से ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आशा है, ‘शताब्दी गौरव’ को आपका हर संभव सहयोग मिलता रहेगा, और हम आपके विश्वास दिलाते हैं कि हम लगातार यह कोशिश करते रहेंगे कि समाचार सामग्री के लिहाज से ‘शताब्दी गौरव’ वेबसाइट आपकी पसंद की वेबसाइट बनी रहेगी। अतः देखते रहिए और पढ़ते रहिए ‘शताब्दी गौरव’ वेबसाइट!