जेसीआई मरीन लाइन ने मनाया अपना स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस
- vibhachandawat1977
- Dec 24, 2025
- 1 min read

मुंबई। जेसीआई मरीन लाइन्स द्वारा अपने स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस का भव्य उत्सव ‘द गोल्डन ईवनिंग-50 इयर्स ऑफ ग्लोरी’ के रूप में जेड स्काय टैरेस, नेहरू सेंटर, वर्ली, मुंबई में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर का आयोजन अध्यक्ष जेसी एच.जी.एफ. अरुण बी. संघवी एवं एल.ओ. गवर्निंग बोर्ड 2025 द्वारा किया गया। कार्यक्रम
के दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज सेवा हेतु समर्पित 5 स्थायी परियोजनाओं का शुभारंभ मरीन लाइन्स जूनियर चैम्बर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया, जो संस्था की जनसेवा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उद्घाटित पाँच स्थायी परियोजनाएँ श्रीमती जमनाबेन शांतिलालजी शाह प्राथमिक बालिका शिक्षा सहायता परियोजना, श्रीमती उगमदेवी देविचंदजी कटारिया संघवी महिला कैंसर शल्य चिकित्सा सहायता परियोजना, श्रीमती समुबेन चुन्नीलालजी चंदन ग्रामीण शिक्षा कल्याण परियोजना, चंपक स्टील एंड इंजीनियरिंग कंपनी पुरुष कैंसर शल्य चिकित्सा सहायता परियोजना, मोतिलाल ओसवाल एम्पावरिंग फ्यूचर प्रोफेशनल्स एजुकेशन एड प्रोजेक्ट हैं। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था एम.एल.जे.सी. रत्न जेसीआई सेन. डॉ. जीवराज एस. शाह (संस्थापक अध्यक्ष, जेसीआई मरीन लाइन्स 1975-76 एवं संस्थापक न्यासी, मरीन लाइन्स जूनियर चैम्बर चैरिटेबल ट्रस्ट) को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व एवं आजीवन योगदान के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म भूषण डॉ. अश्विन मेहता, सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, तथा विशिष्ट अतिथि जे.एफ.एस. संजय मंकड, प्रथम चेयरमेन, जेएसी एवं गुजरात जेसीज़ परिवार प्रमुख, उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक अध्यक्षों, पूर्व अध्यक्षों एवं चेयरपर्सन्स को भी उनके योगदान एवं सेवा के लिए सम्मानित किया गया।







Comments