जीतो इंटरनेशनल की मेहनत रंग लाई
- vibhachandawat1977
- Dec 24, 2025
- 2 min read

बाली इंडोनेशिया ग्लोबल समिट में 22 देशों से 488+ प्रतिभागी, एकता और उत्कृष्टता का वैश्विक उत्सव
बाली (इंडोनेशिया)। जीतो का बाली ग्लोबल समिट न केवल एक सफल आयोजन साबित हुआ, बल्कि वैश्विक जैन समुदाय की एकता, विजन और उत्कृष्टता का जीवंत प्रमाण बन गया। 22 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर्स से आए 488 से अधिक पंजीकरणों ने समिट को अप्रत्याशित सफलता प्रदान की, जहां हर सत्र ज्ञान, ऊर्जा और प्रेरणा से भरपूर र
हा। जीतो इंटरनेशनल टीम की सूक्ष्म योजना और निर्बाध क्रियान्वयन ने इस आयोजन को विश्वस्तरीय स्तर पर पहुंचा दिया, जिसे प्रतिभागियों ने ‘सुपर से ऊपर’ करार दिया।
समिट की सफलता के पीछे इंटरनेशनल विंग चेयरमैन महावीर मेहता की अगुवाई में पूरी टीम की अथक मेहनत थी। वाइस चेयरमैन राकेश चोपड़ा, चीफ सेक्रेटरी महावीर जैन, डायरेक्टर इन-चार्ज दर्पण जैन और वर्किंग कमिटी इन-चार्ज नरेंद्र श्रीश्रीमाल के साथ इंडोनेशिया के कन्वीनर भरत शाह ने नेतृत्व, टीमवर्क और जुनून का परिचय दिया। हॉल उत्साह से गूंजते रहे, और हर कार्यक्रम में सटीकता व उद्देश्य की छाप स्पष्ट थी। वक्ताओं का चयन बेहतरीन रहा, जिन्होंने गहन सीख और प्रेरणा दी। सदस्यों के बीच मजबूत बंधन और वैश्विक एकता की भावना ने सभी को भावुक कर दिया।
भरत जैन के निरंतर सहयोग से जीतो इंडोनेशिया का ग्लोबल सबमिट ग्राउंड एक्जीबिशन को आयोजन को अविस्मरणीय बनाया। प्रायोजकों की उदारता ने समिट को भव्यता दी। आदित्यज धारिवाल (माणिकचंद ग्रुप), अशोक छाजेड (अरिहंत कंस्ट्रक्शन ग्रुप), सुखराज नाहर (नाहर ग्रुप) महावीर मेहता (स्वामित्व), दर्पण जैन तथा संजीव छाजेड़ (फ्लेमिंगो) की अथक आतिथ्य ने प्रतिभागियों को घर जैसा अहसास कराया। नेटवर्किंग, ज्ञान साझा, मनोरंजन, स्वादिष्ट व्यंजन और अविस्मरणीय यादें - सब कुछ परफेक्ट सामंजस्य में था। कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ एडवाईजर के सदस्य तेजराज गुलेचा एवं शांतीलाल कवाड़ ने कॉन्फरेन्स को संबोधित करते हुए जीतो के आगामी २५ वर्ष की योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला एवं इंटरनेशनल चैप्टर के विस्तार पर भी जोर दिया। जीतो एपेक्स
प्रेसिडेंट विजय भंडारी ने कहा, यह समिट जीतो के इतिहास में सबसे यादगार अंतरराष्ट्रीय आयोजन साबित हुआ। मेहनत की मिसाल थी ये संगम की कहानी, समर्पण, सहयोग और खुशियों की निशानी। बाली की धरती पर चमका जीतो का नाम, एकता की शक्ति ने किया सबको सलाम। प्रतिभागियों का मानना है कि यह समिट नई साझेदारियों और विचारों की नींव रखेगा, जो जीतो को वैश्विक स्तर पर और मजबूत बनाएगा।








Comments