top of page

Search Results

123 results found with an empty search

  • गोरेगाव जैन प्रिमियर लीग - २ का आयोजन

    मुंबई। गोरेगांव जैन प्रिमियर लीग द्वितीय का आयोजन ओजोन ट्रफ (प्रबोधन) मैदान गोरेगांव में ३१ मार्च, २०२४ को संपन्न हुआ। जिसके आयोजक हितेश अगरचंदजी सुराणा, जीतू राठोड, नरेश कोठारी, अविनाश राठोड, जीतू पुनमिया एवं महावीर जैन थे। जीजेपीएल में जैन युवाओं की १२ टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें १५० से अधिक खिलाडी शामिल थे। इस टुर्नामेंट के टाइटल स्पोन्सरशिप प्रदीप राठोड (सेलो ग्रुप), पॉवर्ड बाय लक्ष्मी लीला, प्रवीण कोठारी, को-स्पॉन्सर कॉन्सेप्ट स्वीच, विमल जैन (नॉरेवूड), फूड स्पॉन्सर असेंट, श्रीपाल जैन, इवेंट स्पॉन्सर दिनेश जैन, टी-शर्ट स्पॉन्सर नरेश एण्ड निर्मल कोठारी, वेन्यू स्पॉन्सर किरण खांटेर राज ज्वेलर्स, बेवरेज स्पॉन्सर राजू गाला अनुपम, टॉस का बॉस तरुण जैन, बैट एण्ड बॉल स्पॉन्सर महावीर भंडारी, ४ एण्ड ६ स्पॉन्सर हितेश जैन युनिक गोल्ड, गिफ्ट स्पॉन्सर जीतू राठोड वॉलीनेओ, मेडिकल पार्टनर मोदी स्पेशलिस्ट - राहूल मोदी, मीडिया स्पॉन्सर निलेश जैन साकरिया -  मणिभद्र ज्वेलर्स थे। गोरेगांव जैन प्रिमियर लीग के प्रेरणास्त्रोत सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठोड, लक्ष्मी देवी डेवलपर्स के प्रवीण कोठारी एवं राज ज्वेलर्स के किरण खांटेड थे। टुर्नामेंट का उद्घाटन शिवसेना नेता (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पूर्व उद्योगमंत्री सुभाष देसाई एवं मुख्य अतिथि समीर देसाई के हाथों हुआ। मुख्य अतिथि सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठोड एवं विशेष अतिथि उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा के उम्मीदवार अमोल किर्तीकर एवं नगर सेवक संदीप पाटील थे। टुर्नामेंट में फाइनल रोमांचक मुकाबला लक्ष्मी कैलिस्टा एवं साईबाबा टीम के बीच हुआ। जिसमें साईबाबा टीम विजयी रही। For more updates do follow us on Social Media: Facebook Page- https:// www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/

  • धारावी संघ में वर्षीतप आराधना 135 से अधिक तपस्वी

    मुंबई। श्री धारावी राजस्थान जैन संघ में सामुहिक वर्षीतप आराधना का भव्य आयोजन 22 मार्च से जियो-जीतो प्रेरक, जैन शासन एकता शिल्पी, प्रवचन प्रभावक परम पूज्य आचार्य श्री नयपद्मसागर सूरीश्वरजी महाराजा तथा जीवो प्रेरिका, प्रवचन प्रभाविका, पूज्य, विदुषी आर्या साध्वीश्री मयणाश्रीजी महाराज साहेब की प्रेरणा से शुरू हुई हैं।आराधना में अबतक 140 आराधक जुड़ें हैं। कार्यक्रम में थाली का चढ़ावा सुरेश कुमार बाबुलालजी बागरेचा एवं राजेशकुमार चंपालालजी पालरेचा परिवार ने लिया। वर्षीतप आराधना महोत्सव में अब तक २८ मुख्य लाभार्थी बन चुके हैं। आराधना को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है। अध्यक्ष महेन्द्र बागरेचा, उपाध्यक्ष प्रविण पालरेचा, सेक्रेट्री जवेरीलाल चौपड़ा, ज्वाइंट सेक्रेट्री मुकेश चंडालिया, ट्रेजरार विन्जराज भंडारी, को ट्रेजराज महावीर श्रीमाल, ट्रस्टी राकेश चौपड़ा, भावेश कितावत सहित संघ सभी सदस्य इस वर्षीतप आराधना को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। ज्ञात हो यह एक कठिन तप है, जिसे साढ़े तेरह महीने तक किया जाता है। यह व्रत, जैन धर्म के पहले तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के लंबे उपवास का अनुकरण करता है। जैन धर्मावलंबियों का मानना है कि यह व्रत अपने कर्मों को कम करने का एक शक्तिशाली तरीका है।इस तप में एक दिन उपवास व एक दिन खाना होता हैं। कभी कभी 2 उपवास भी आते हैं।

  • फिल्म निर्माता महावीर जैन और करण जौहर का कार्तिक आर्यन और मृगदीप के साथ नया प्रोजेक्ट

    मुंबई। फिल्म जगत की चार जानी मानी हस्तियां, अभिनेता कार्तिक आर्यन, निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा सहित निर्माता करण जौहर और महावीर जैन मिलकर एक हाई-कॉन्सेप्ट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी लेकर आ रहे हैं। फुकरे फेम मृगदीप इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और निर्माण महावीर जैन के साथ करण जौहर कर रहे हैं। आगामी सितंबर महीने से ये फिल्म शुरू होगी और साल के अंत तक रिलीज होने के आसार हैं।

  • श्री पाश्र्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा की सीबीएसई बोर्ड मान्यता वर्ष 2031 तक बढ़ाई

    वरकाणा। श्री पाश्र्वनाथ जैन विधलीस वरकाणा 1997 से सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय है, जिसकी मान्यता को प्रत्येक पाँच वर्ष बाद नवीनीकृत करना आवश्यक होता है। वर्तमान में यह प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन माध्यम से की जाती है, जिसमें नियत समय में सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन करना अनिवार्य होता है। गत माह विद्यालय में परीक्षाएँ, परिणाम और अन्य प्रशासनिक कार्यों के कारण निर्धारित समय में आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। किंतु विद्यालय की साख और इस कार्य की गंभीरता को समझते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता गांधी ने अपनी टीम के साथ पूर्ण समर्पण और निष्ठा से इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस प्रक्रिया में पूरे स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था अध्यक्ष बाबुलाल मंडलेशा एव सेक्रेट्री भरत परमार ने  इसलिए प्रिंसीपल सहित सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है।

  • धर्मनगरी घाणेराव में भोजनशाल एवं उपाश्रय का उद्घाटन २२ मई को

    मुंबई। धर्मनगरी घाणेराव में श्री विजय हिमाचल सूरि कीर्ति स्तंभ की धन्य धरा पर नवनिर्मित भोजनशाला व उपाश्रय का भव्य उद्घाटन २२ मई २०२५ को प.पू. आचार्य देव श्रीमद् विजय रविशेखर सूरीश्वरजी म.सा., प.पू. आचार्य देव श्रीमद् विजय ललितशेखर सूरीश्वरजी म.सा., प. पू. मुनिराज श्री सूर्यशेखर विजयजी म.सा., प.पू. मुनिराज श्री विरल विजयजी म.सा. की पावन निश्रा में होगा। संपूर्ण भोजन शाला का लाभ बिपीन विमलचंदजी पुनमिया परिवार ने लिया है। इसके पूर्व में आप द्वारा मूलनायक भगवान के कलश का लाभ एवं धर्मनाथजी भगवान सुमतिनाथजी भगवान एवं पद्मावती माताजी को बिराजमान करने का लाभ भी बिपीन विमलचंदजी पुनमिया परिवार द्वारा लिया गया था। उपाश्रय भवन का लाभ श्रीमती विमलाबेन मोतीलालजी लोढ़ा परिवार ने लिया है। उपाश्रय हॉल का लाभ संघवी सोहनलालजी भंवरलालजी कोठारी परिवार ने लिया है।

  • मिश्रीमल नवाजी मुणोत जैन इंजीनियरिंग कॉलेज का ग्रेजुएशन डे मनायासमाज को वापस लौटाना कमाने जितना ही महत्वपूर्ण: मोतीलाल ओसवाल

    चेन्नई। मिश्रीमल नवाजी मुणोत जैन इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने विशाल कॉलेज परिसर में 27वां ग्रेजुएशन डे मनाया। अध्यक्ष लालचंद मुणोत ने ग्रेजुएशन डे समारोह की शुरुआत की। प्राचार्य डॉ. क्रिस्टोफर ने कॉलेज की रिपोर्ट पढ़ी और मुख्य अतिथि मोतीलाल ओसवाल, प्रबंध निदेशक, मोतीलाल ओसवाल वित्तीय सेवाएं और जीतो एपेक्स सलाहकार बोर्ड के चेयरमेन का परिचय कराया। मोतीलाल ओसवाल ने अपने ऑनलाईन दीक्षांत संबोधन में नए स्नातकों से कहा कि वे जो भी करें, उसमें उत्कृष्टता हासिल करें। उन्होंने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 1 प्रतिशत लोगों के पास बहुत अधिक शक्ति और धन है। उन्होंने नए स्नातकों से समय को प्राथमिकता देने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और सीखने के बाद हमें कमाना चाहिए। खुद और परिवार के भरण-पोषण के लिए कमाना बहुत जरूरी है। कमाने के बाद समाज को कुछ वापस देने का समय आएगा। समाज को वापस लौटाना कमाने जितना ही महत्वपूर्ण है। अध्यक्ष लालचंद मुणोत ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित 330 से अधिक इंजीनियरों को डिग्री प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशासन सचिव हरीश मेहता मेहता और अकादमिक सचिव जसवंत मुणोत उपस्थित थे।

  • जीएम को रेड डॉट डिज़ाइन पुरस्कार

    मुम्बई। देश के जाने माने इलेक्ट्रिक ब्रांड और इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ के मार्केट लीडर जीएम मोड्यूलर प्रा. लि. को हाल ही में प्रतिष्ठित रेड डॉट डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार जीतने पर जीएम के सीईओ एवं एमडी जयंत जैन ने कहा कि यह उत्कृष्ट डिजाइन और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस मान्यता के हिस्से के रूप में, हमारे पुरस्कार विजेता डिज़ाइन को सिंगापुर में रेड डॉट डिज़ाइन संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है, जो वैश्विक दर्शकों को जीएम को परिभाषित करने वाली रचनात्मकता और उत्कृष्टता का प्रत्यक्ष अनुभव करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। वर्तमान में जीएम मॉड्यूलर इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ उद्योग में सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है। चेयरमेन रमेश जैन के मुताबिक़ जीएम में रिसर्च एवं डेवलपमेंट एक अभिन्न कार्य है और एक बड़े निवेश और एक मजबूत टीम के साथ इसे किया जाता है। इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ के मार्केट लीडर जीएम शुरू से ही नए वाई-फाई स्विच, एलईडी लाइट, पंखे और ऐसे ही नवीनतम उत्पादों को विकसित करने में सबसे अग्रणी रहा है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों में विभिन्न घरेलू और व्यावसायिक जरूरतों को अपने प्रोडक्ट्स से पूरा कर रहे हैं। ज्ञात रहे इस पूर्व में जीएम को एशिया वन मैगज़ीन द्वारा एशियास ग्रेटेस्ट ब्रांड 2020-21 और एशियास ग्रेटेस्ट लीडर्स 2020-21 ऐसे दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। निरंतर अभिनव उत्पादनों के माध्यम से, जीएम पहले ही दुनिया भर के लाखों घरों के जरिए लोगों के दिलों में बस चुका है और दुनिया भर के उपभोक्ताओं की जिंदगी को आसान बनाने के लिए जीएम अपने उत्पाद में एक नए दृष्टिकोण के साथ नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। For more updates do follow us on Social Media: Facebook Page-https:// www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/

  • दीर्घ प्रतिक्षा की पूर्णाहुती पश्चात बांद्रा में श्री संभवनाथ जिनालय का जिर्णोदारश्री संभवनाथ जिनालय जीर्णोद्धार का कार्य पूर्णता की ओर

    मुंबई। श्री सावत्थी नगरी बांद्रा (प.) मुंबई की धरा पर स्थित जिनालय में तीर्थाधिपति स्वरूप विराजित श्री संभवनाथ भगवान की स्वर्णजयंती वर्षगाठ पूर्ण होने के पश्चात जिनालय के जिर्णोद्वार का कार्य श्री राजस्थान जैन श्वे. मू.पू. संघ एवं श्री चन्द्रप्रभूजी जैन देरासर ट्रस्ट बांद्रा (प.) के निर्णयानुसार अपनी तिव्र गती से पूर्णता हेतु आगे बढ़ रहा है। जिर्णोद्वार कार्य के अवलोकन तथा निरिक्षण हेतु पधारे हुये सुविशाल गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय रामचंद्र सूरीश्वरजी महाराज के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री पुण्यपाल सूरीश्वरजी महाराज आदि आचार्य भगवंतो का मार्गदर्शन एवं बांद्रा (प.) में चातुर्मास हेतू विराजित आचार्य श्री प्रदिपचंद्र सूरीश्वरजी महाराज, तपस्वी सम्राट, शांत मूर्ति. प.पू.आ. श्री हंसरत्न सूरीश्वरजी महाराज एवं. श्री आत्म वल्लभ इंददिन्न समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी महाराज तथा अन्य पूज्य गुरु भगवंती के अवलोकन निरीक्षण एवं मार्गदर्शन में पूर्णता की और अग्रसर है। मंदिर का काम अनुभवी शिल्पकार (सोमपुरा) हसमुखदीवाकर की देख रेख में एक विशाल, सर्व सुविधा युक्त. जैन श्वेतांबर शिल्प शास्त्र के नियमों के अनुसार मकराना के श्वेत संग-मर-मरीय पत्थरों से उन्हें राजस्थान तथा उडिसा के कुशल शिल्पकारी द्वारा कलात्मक रूप से तराशकर एक अनुठा, भव्य, मनमोहक, अद्वितीय नाकाशी से युक्त जिनालय का निर्माण होने जा रहा है। जहाँ सैकडो वर्ष प्राचीन विश्व प्रसिध्द देलवाडा एवं राणकपुर तथा कुमारियाजी जिन मंदिरों की नकाशीदार कोरणी की अप्रतीम झलकियाँ इस जिनालय की भव्यता में चार चांद लगाने जा रही है। देड़ भोमिया युक्त कलात्मक थंबो, दादरी, सामरण, पाट नकाशीदार छत फर्श पर सुंदर गालिचा से परिपूर्ण विशाल रंग मंडप के, आँठ कलात्मक गोखलों में 41" के मैसलाणा के पत्थरों से निर्मित श्री आदिनाथ दादा, श्री नेमिनाथ प्रभु तथा 21" के गणधर प्रभु श्री गौतम स्वामी, श्री पुंडरिक स्वामी दादा की परिकर सहित प्रतीमाये, विराजित होगी। मूलगंभारे की परिक्रमा हेतू एक सुंदर एवं दर्शनीय भव्य गलियारा जिसमें संभवनाथ दादा के पाँच कल्याणक तथा श्री शैत्रुजंय तथा गिरनार के विशाल पट तथा काँच की फर्श परिकमा को दर्शनीय बनादेगी।उपर नुतन शिखर तथा दोनो और दो भव्य सामरण ध्वजा, कलश, दंड युक्त होंगे। रंग मंडप की छते, कुशल कारिगरी का अनुपम दृश्य प्रदर्शित करेगी। बाहर श्रृगांर चौकी में चार देवों के गोखलों में परिकर तथा ध्वजा कलश सहित, श्री. नाकोडा मेरूजी, श्री. माणिभद्रदेव, श्री घंटाकर्ण महावीर तथा श्री. इष्टदेव उसी प्रकार चार देवीओं के गोखले में श्री अंबिका देवी श्री पदमावती देवी, श्री चक्रेश्वारी देवी तथा श्री सरस्वती देवी परिकर सहित विराजमान होगी। जिनालय के अग्रिम भाग में दोनो तरफ पत्थर के तराशे हुये 2 विशाल हाथी, महावत, तथा छत्री में विराजीत राजा रानी तथा मुख्य प्रवेश श्रृंगार चौकी में अद्वितीय छत, परियों द्वारा स्वागत की मुद्रा अनुपम नकाशीदारतोरण होगा उस पर सामरण तथा बाहर एक तरफ जिनालय पेढी तथा दुसरी तरफ तिलक पुष्प खंड जिनके छत के उपर 2 गुंबज जिनालय की विशालता को दशविगें। जिन मंदिर के मूल गंभारे में पक्षाल का पावन जल एक कुये मे समाहित होगा। अस्वस्थ तथा दिव्यांग व्यक्ति भी देवाधिदेव के दर्शन से वंचित ना रहे इसलिए रेम्प से विलचेअर की व्यवस्था, एक केशर ब्रास तथा अष्ट प्रकारी पूजा हेतु अलग कक्ष, तथा एक सुंदर रजत रथ वाटिका के आयोजन की परिकल्पना है। 64 इन्द्र, 4 देविया, 16 विद्यादेवी, 2 कुबेर, 2 यक्ष-यक्षणी, 2 यम, 2 वरूण, 4 पहरेदार, 4 द्वारपाल, 8 परिया, विविध प्रकार के वाजिन्त्री सहित, आदि के रूपकाम से संपन्न यह विशाल भव्य मंदिर, संपूर्ण मुंबई के समस्त जैन धर्मावलंबीओं की आस्था का अद्भूत केन्द्र बनेगा। इन सारी विशेषताओं से युक्त एक देव विमान तुल्य तथा सुंदर अप्रतिम मुकुट में कोहिनूर रत्न समान यह नवनिर्मित भव्य जिनालय जैन तथा जैने तर लोगो के लिए पूजा, दर्शन, वंदन के लिए अतिशय आकर्षण का केन्द्र होगा ऐसी परिकल्पना श्री संघ बान्दरा (प.) करता है। संघ ने इस विशिष्ठ कार्य में लाभ लेने इच्छुक तथा संलग्न हमारे ट्रस्ट मंडळ एवं जिर्णोद्वार समिती के सभी साथी, तथा श्री संघ के अनेक धर्मानुरागी शासन समर्पित युवा बंधुओं का विशेष आभार तथा उन्हें शत् शत् नमन एवं जिर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने तक होने वाली समस्त असुविधाओं के लिये हृदयपूर्वक क्षमायाचना मांगा हैं। संघ के अध्यक्ष शांतिलाल वालचंदजी रांका, (सादडी) बान्दरा (प.) श्री. चंद्रप्रभूजी जैन देरासर ट्रस्ट, बांद्रा (प.) है।

  • जीतो एपेक्स द्वारा आयोजित नवकार महामंत्र कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया नवकार महामंत्र का जाप; बोले- भारत ऊंचाई छुएगा, पर अपनी जड़ों से नहीं कटेगा

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नवकार महामंत्र दिवस में उपस्थित हुए और नवकार महामंत्र के गहन आध्यात्मिक अनुभव पर प्रकाश डाला। विज्ञान भवन में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा शांति और एकजुटता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने नवकार महामंत्र को नवकार मंत्र के बारे में अपने व्यक्तिगत अनुभव को प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे वे अपने भीतर नवकार मंत्र की आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, जीतो एपेक्स के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी, प्रेसिडेंट विजय भंडारी सहित जीतो के विभिन्न पदाधिकारियों को बधाई दी। सेलो के चेयरमेन प्रदीप राठौड़, मोतीलाल ओसवाल, ललित डांगी, गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी सहित अन्य पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। दुनिया भर से आए गणमान्य लोगों की उपस्थिति को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने इस उल्लेखनीय कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं। नवकार महामंत्र के इस आयोजन में जैन धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना जूते पहने कार्यक्रम में पहुंचे और मंच पर ना बैठकर भीड़ में लोगों के साथ बैठे। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात में जन्मा हूं, जहां जैन धर्म का प्रभाव हर गली में दिखाई देता है।  बचपन से ही मुझे जैन आचार्यों का सानिध्य प्राप्त हुआ है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित इस नवकार महामंत्र के वैश्विक मंत्रोच्चार आयोजन में दुनिया भर के 108 से अधिक देशों के लोग शामिल हुए। उन्होंने पवित्र नवकार मंत्र के माध्यम से शांति, आध्यात्मिक जागृति और सार्वभौमिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए इसमें भाग लिया। समारोह में अजय संचेती, सुभाषचंद्र रुणवाल, नरेन्द्र बलदोटा, प्रकाश बी. जैन, सुखराज नाहर, दिलीप सुराणा, हिमांशु शाह, दिलीप चन्दन, रमेश जैन, हितेश दोशी, सुनिल सिंघी, शैलेष लोढ़ा,  शांतिलाल चपलोत, नरेन्द्र श्रीश्रीमाल, तेजराज गुलेच्छा, सुरेश मुथा, रमेश हरण, उत्तम जैन, मनोज मेहता, गौतम जैन, शांतिलाल कवाड़, उज्ज्वल पगारिया,  राकेश मेहता, नरेन्द्र मेहता, सुरेश जैन, डॉ गौतम भंसाली, जेबी जैन, प्रवीण धोका, राकेश चौपड़ा, विक्की ओसवाल, राजेश जैन, राजीव मेहता, सुनिल जैन, एड. डॉ. हर्ष सुराणा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

  • मालाड पश्चिम मेट्रो स्टेशन अब मोतीलाल ओसवाल स्टेशन हुआ

    शताब्दी गौरव मुंबई। मालाड पश्चिम मेट्रो रेलवे स्टेशन अब मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज ने मेट्रो स्टेशन के स्टेशन ब्रैडिंग अधिकार मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से लिया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज के ग्रुप एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि मालाड वेस्ट मेट्रो स्टेशन के लिए स्टेशन बैंडिंग अधिकारो का अधिग्रहण हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। संस्थान के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह कंपनी की मुंबई में स्टेशन बै्रडिंग अधिकार हासिल करने की पहली पहल है। मेट्रो का यह स्टेशन मेट्रो-२ए कॉरिडोर का स्टेशन है। एमएमआरडीए से कंपनी ने पांच साल के लिए ब्रैडिंग का अधिकार लिया है, जिसके एवज में एमएमआरडीए को १५.२५ करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।

  • राज राजेंद्र बसंती देवी किशोरमल खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट रानी मुंबई द्वारा किशोरमल खीमावत की स्मृति में १३ वीं नर्सरी का उद्घाटन

    शताब्दी गौरव रानी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली जितेन्द्र पांडेय ने कहा की पेड़ कम होने की वजह से आम जन को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वे आज गुडालास ग्राम पंचायत के पाचल वाडा गांव में श्री राज राजेंद्र बसंती देवी किशोर मल खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट रानी मुंबई द्वारा किशोरमल खीमावत की स्मृति में 13 वी नर्सरी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थें। उन्होंने कहा की खिमावत ट्रस्ट के साथ आम जन को भी पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर रानी एसडीएम सिद्धार्थ सादु ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में खीमावत ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने पश्चिमी राजस्थान में नीम के लाखों पेड़ लगाकर बड़े होने तक संरक्षण किया है। समारोह को बाली बीडीओ भोपाल सिंह जोधा व रानी बीडीओ नारायण सिंह राजपुरोहित ने भी सम्बोधित करते हुए आम जन से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की अपील की। साथ ही खिमावत ट्रस्ट से पेड़ पौधे लगाने की सरकारी योजनाओं में सहयोग की अपील की जिसमें पेड़ पौधे का उचित संरक्षण होकर बड़े हो सके। इस अवसर पर खिमावत ट्रस्ट के रंजीत ढालावत व गुडालास सरपंच श्रीमती मीरा कंवर ने बताया की पाचलवाडा की नर्सरी 45 बीघा जमीन पर ट्रस्ट द्वारा स्वयं के खर्चे से तारबंदी करके 15 हजार से अधिक फलदार व अन्य पेड़ लगाए जाएंगे जिससे पक्षियों को भोजन व आश्रय मिल सके। रंजीत ढालावत ने कहा की नर्सरी में लगाए गये सभी पौधे का बड़े होने तक ट्रस्ट संरक्षण करेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधे लगाने के लिए आम जन से सहयोग की अपील की। इस अवसर बाली तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, रानी तहसीलदार मनोहर सिंह, रानी नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़, प्रवीण पोरवाल, हरीश भाटी, बडौद सरपंच गोविंद पुरी, हरीश गहलोत, लालाराम चौधरी, हकाराम चौधरी, राजू चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि जालम सिंह, उत्तम सिंह पाचल वाडा, सुरेश भाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें। मंच संचालन उम्मेद सिंह चंपावत ने किया।

  • मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सादड़ी में नि:शुल्क छाछ वितरण

    शताब्दी गौरव सादड़ी। राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी ने इस वर्ष पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड दिया ऐसी चिलचिलाती धूप के साथ लू के गर्म थपेड़ों ने आम जन का जीना बेहाल कर दिया है। गोडवाड की राजधानी कहे जाने वाले सादड़ी नगर मे  शायद पहली बार 47 / 48 डीग्री पारा छू जाने से नगर पालिका द्वारा जहां सडक़ो पर पानी का छिडक़ाव करवाया जा रहा है वहीं मातृ भूमि से अथाह लगाव रखने वाले मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट, नरेन्द्र प्लास्टिक प्रा लि मुम्बई हाल सादड़ी निमित नरेंद्रजी पुनमिया परिवार द्वारा पुनमिया फार्म से आने वाले दूध की छाछ बना कर निशुल्क वितरण कर रही है। सादड़ी मे नगर वासियो और आस पास के गांवो से आने जाने वालों को इस भीषण गर्मी से राहत हेतु ठंडी मसाला छास का वितरण करवाया जा रहा है। इस दौरान हितेन्द्रसिंह व सुरेन्द्र, गोकुल सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे। इस छास काउंटर की चर्चा पूरे क्षेत्र मे बनी हुई है जो लोगो के लिए इस गर्मी में अमृत का पर्याय बना है। ऐसे पुण्य सेवा कार्य का लाभ उन्हीं को मिलता है जिनके परिवार में प्रबल पुण्य संचित होता है और वर्तमान मे भी अपनी खरी कमाई से अंशदान कर निस्वार्थ परोपकार और सेवा कार्य करते है। पूरे सादड़ी नगर और आस पास के निवासियों द्वारा ऐसे महान सेवा कार्य की हृदयस्थ अनुमोदना की जा रही हैं।

bottom of page