Search Results
143 results found with an empty search
- सादड़ी में महासती श्री पुष्पवती म.सा. के 100 वें जन्मदिवस पर अंत:स्पर्श समारोह
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सादड़ी द्वारा आयोजित अहोभाव का अंत:स्पर्श समारोह में महाश्रमणी सरलमना स्वाध्याय प्रेमी राजस्थान सिंहनी महास्थविर शतयुषी शतपुष्प चन्द्रिका महासती श्री पुष्पवती म.सा. के 100 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री वीर लोंकाशाह जैन गुरुकुल प्रांगण सादडी में हजारों की तादाद में उमड़ा जनसैलाब। इस आयोजन के सौजनकर्ता श्रीमती लाडक़ुँवर नरेन्द्रजी पुनमिया हस्ते निमित पुनमिया थे।
- जीतो पुणे B2B विभाग द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण पर संवादात्मक कार्यक्रम का आयोजनसामाजिक-आर्थिक स्तर समान होना चाहिए : डी. आर. मेहता
पुणे। आज की सामाजिक व्यवस्था धार्मिक सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए और समाज का समग्र विकास होना चाहिए। सभी का सामाजिक-आर्थिक स्तर समान होना चाहिए। जहां शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से आय में वृद्धि हुई है, वहीं यह सवाल भी उठाना जरूरी है कि क्या इंसान का मन खुश है। ऐसी परिस्थितियों में एक शुद्ध सामाजिक व्यवस्था के माध्यम से समाज का उत्थान होना चाहिए ये विचार रिझर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर पद्मभूषण डी. आर. मेहता ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइज़ेशन (जीतो) पुणे B2B विभाग द्वारा सरहद पब्लिक स्कूल, धनकवडी में आयोजित आर्थिक सशक्तिकरण के संदर्भ में एक संवादात्मक कार्यक्रम में व्यक्त किये। जीतो के कार्यों की सराहना करते हुए मेहता ने कहा कि भारत ने जब से वैश्वीकरण को अपनाया है, यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में बड़े सकारात्मक बदलाव आए हैं। हालांकि भारत में आज भी नैतिकता की कमी महसूस होती है और नियमों के पालन में भारत पर्याप्त रूप से अनुशासित नहीं है। व्यवसायी को बाजार की परिस्थितियों का गहन अध्ययन करना चाहिए और फिर निवेश करना चाहिए, साथ ही जोखिम को लेकर स्पष्ट विचार करना जरूरी है, यह महत्वपूर्ण मार्गदर्शन उन्होंने दिया। समाज सेवा की ओर मुडऩे के अपने अनुभव को साझा करते हुए मेहता ने कहा कि जब उन्होंने समाज के लिए क्या किया, इस पर विचार किया, तो केवल प्रशंसा नहीं चाहिए थी, बल्कि काम में खुशी और संतोष मिलना चाहिए, यह समझ में आया। एक गंभीर दुर्घटना से ठीक होते हुए उन्होंने धार्मिक-आध्यात्मिक ग्रंथों का अध्ययन किया, और इसी से यह प्रेरणा मिली कि समाज के लिए कुछ किया जाना चाहिए, गरीबों और विकलांगों की सेवा होनी चाहिए, और इसी विचार ने उन्हें संस्थाएं स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस दिशा में उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर और विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग लगाने का कार्य शुरू किया। प्राकृत भाषा के संरक्षण की आवश्यकता और विद्यार्थियों में भाषा और अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने पुस्तकालय और अध्ययन केंद्र स्थापित किए, जो उन्हें मानसिक संतोष प्रदान करते हैं। जयपुर शहर पुणे से सुंदर है, लेकिन मेहता ने पुणे को भारत का एकमात्र ऐसा शहर बताया, जहां सेवा, शिक्षा, विज्ञान और सांस्कृतिक संस्थाओं का बेहतरीन संगम देखा जा सकता है। अंत में, 87 वर्ष की आयु में मेहता ने उपस्थित लोगों को यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है; अगर आप लगातार काम करते रहेंगे, तो शरीर स्वस्थ रहेगा, अन्यथा वह खटारा बन जाएगा। कार्यक्रम में श्री मेहता का स्वागत जीतो एपेक्स के प्रेसिडेंट विजय भंडारी, जेएटीएफ के चेयरमेन इंदर जैन, जीतो एपेक्स पूर्व प्रेसिडेंट कांतिलाल ओसवाल, पूणे चेप्टर के चेयरमेन इंद्रकुमार छाजेड, चीफ सेक्रेट्री दिनेश ओसवाल, सेक्रेट्री लक्ष्मीकांत खाबिया एवं चकोर गांधी, दिलीप जैन, रूपेश कोठारी, जयेश फुलपगर, अमोल कुचेरिया, धीरज छाजेड, सुजीत भटेवरा, संगीता ललवानी, गौरव बाठिया, शैलेश पगारिया, प्रकाश धोका, एकता भंसाली और कुषाली चोरडिया आकाश ओसवाल ने किया। श्री मेहता का परिचय वनिता मेहता ने दिया। अमोल कुचेरिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सेक्रेट्री लक्ष्मीकांत खाबिया ने किया।
- चंडीगढ़ में जीतो के ७० वें चैप्टर का लॉन्च
चंडीगढ़। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के ७०वें चैप्टर का लॉन्च चंडीगढ़ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय, सतपाल जैन एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में जैन समाज की सराहना करते हुए कहा कि जैन समाज सदैव राष्ट्र विकास में अपना योगदान देता रहा है। एपेक्स चेयरमेन सुखराज नाहर ने जीतो चंडीगढ़ चेप्टर के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे जीतो के कार्यो को जैन समाज के घर-घर तक पहुंचाये। जिससे जीतो द्वारा किये जा रहे कार्यो का उन्हें लाभ मिल सके। प्रेसिडेंट कांतिलाल जीरावला-ओसवाल, सेक्रेट्री जनरल मनोज मेहता ने भी चेप्टर सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए जीतो के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। चंडीगढ़ चेप्टर के चेयरमेन लोकेश जैन, वाइस चेयरमेन धरम बहादूर जैन, महावीर जैन, चीफ सेक्रेट्री सुनिल जैन, जॉइंट सेक्रेट्री राजेश जैन, ट्रेजरार सुधीर जैन, कन्वेनर जेएटीएफ राजन जैन, मेंटोर राजीव जैन, एडवाइजर अजय जैन, भूपिंदर जैन, सतीश जैन को जीतो एपेक्स चेयरमेन सुखराज नाहर, वाइस चेयरमेन राजेन्द्रकुमार जैन, प्रेसिडेंट कांतिलाल जीरावला-ओसवाल, वाइस प्रेसिडेंट कुशलराज भंसाली, सेक्रेट्री जनरल मनोज मेहता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में एपेक्स डायरेक्टर एवं डायरेक्टर इन चार्ज स्पोर्टस विक्रम जैन, एपेक्स डायरेक्टर एवं डायरेक्टर इन चार्ज चेप्टर डेवलपमेंट नॉर्थ जोन तरुण जैन, जीतो लेडिज विंग चेयरपर्सन संगीता ललवाणी, जीतो प्रोफेशनल फोरम चेयरमेन डा. हर्ष सुराणा, जीतो नॉर्थ जोन चेयरमेन बजरंग बोथरा, वाइस चेयरमेन रमन जैन, चीफ सेक्रेट्री मनीष जैन, ट्रेजरार शैलेष जैन, जॉइन्ट सेक्रेट्री विकास जैन, राजेश जैन, कन्वीनर जीतो लेडिज विंग श्रीमती सोनाली जैन, को-कन्वीनर जीतो लेडिज विंग श्रीमती पारूल जैन, कन्वीनर जीतो युथ विंग श्रेयांश जैन, कन्वीनर चेप्टर एवं मेंबरशिप डेवलपमेंट संजय जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर जीतो लेडीज विंग का भी गठन हुआ जिसमें ४५ महिलाओं को जीतो लेडीज विंग एपेक्स चेयरमेन श्रीमती संगीता लालवाणी ने शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में ३५० से भी अधिक लोग उपस्थित थे। For more updates do follow us on Social Media: Facebook Page- https://www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/
- श्री वरकाणा पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ बावन जिनालय ध्वजा वर्षगाँठ महोत्सव संपन्न
वरकाणा। श्री वरकाणा पाश्र्वनाथ बावन जिनालय जैन तीर्थ के ध्वजा वर्षगाँठ का कार्यक्रम जन-जन आस्था के केंद्र, महामांगलिक सम्राट राष्ट्रसंत आचार्य परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत आचार्य श्री चन्द्राननसागर सुरीजी महाराज एवं प्रखर प्रवक्ता परम पूज्य आचार्य श्री चिदानंद सुरीजी महाराज आदि ठाणा की निश्रा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मे संम्पन हुआ। दोनो आचार्य भगवंतों आदि ठाणा का भव्य सौमेया वरकाणा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रमेश कोठारी के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लूणीया के साथ ट्रस्ट मंडल के सभी सदस्य बस्तीमल जैन, सुकन परमार, अशोक तापडिय़ा, सिद्धराज लोढा, अशोक पारेख, छगनलाल छाजेड़, अनिल खीमावत, कपूर बलडोटा, प्रवीण मेहता, भरत कोठारी, नरेंद्र परमार, प्रकाश चोपड़ा, दिलीप सुंदेशा मेहता, निर्मल ढेलरिया वोरा, मुकेश जैन, अमृत सोलंकी, दीपचंद पुनमिया, विमल सालेचा, चतुर्विध संघ, ध्वजा के लाभार्थी बेंड बाजा, ढोल नगाड़ों के साथ में भंसालीजी की समाधि स्थल से शुरू होकर मंदिरजी के प्रांगण में संपन्न हुआ। उसके बाद मंदिरजी के बाहर प्रागण में सबसे पहले दोनो आचार्य गुरुभगवन्तो के गुरुवंदन के साथ मे वरकाणा तीर्थ बावन जिनालय के वार्षिक चढ़ावे बोले गये जो ऐतिहासिक रहे। इस अवसर पर राष्ट्रसंत आचार्य श्री चन्द्रानन सागर सुरीजी ने कहा कि हमारे गोडवाड़ की राजधानी वरकाणा तीर्थ जो 1600 वर्ष पुराना है उसको जीरावला तीर्थ जैसा बनाने की जरूरत है उसके लिये जो भी मदद चाहिये में देने को तैयार हूं पर ये बनना जीरावला तीर्थ जैसा चाहिये साथ ही उन्होने कहा की हम सबको संगठित होने की जरूरत हैं। अगर हम संगठित रहेंगे तो कोई भी असमाजिक तत्व हमारा कुछ भी बिगाड़ नही सकता है। आचार्य चिदानंद सागर सुरीजी महाराज ने भी उनके विचारों का समर्थन किया एवं सभी को संगठित होने का निवेदन किया। वरकाणा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रमेश कोठारी ने ध्वजा महोत्सव में दोनो गुरुदेवो की निश्रा प्रदान करने पर उनका आभार प्रकट किया एवं पधारे हुये सभी ध्वजा के लाभार्थी परिवार एवं सन्माननिय, गणमान्य सदस्यो का भी आभार प्रकट किया एवं साथ मे उन्होंने ये भी कहा कि पर्युषण पर्व के दरमियान हम अपने गाँव मे बहुत कम आते है। हम सबको अपने अपने गाँव मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आना चाहिये। ताकि हम अपने गाँव के प्रति अपना फर्ज अदा कर सके। ठीक 12.39 के शुभ मुहूर्त में सभी ध्वजा के लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वजा फहराई गयी। आचार्य भगवंतों ने सभी ध्वजा पर वाक्षेप किया। ध्वजा महोत्सव के दिन सुबह के कायमी नाश्ते के लाभार्थी श्रीमती सुमित्रादेवी पनालालजी वगतावरमलजी राणावत परिवार (दुजाना) निवासी एवं ध्वजा वर्षगाँठ के कायमी श्री संघ स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी मातुश्री स्व. सुंदरबेन जवानमलजी कोठारी परिवार (खिमेल) निवासी द्वारा लिया गया। चढ़ावे लेने वाले सभी लाभार्थी परिवार का ट्रस्ट मंडल द्वारा बहुमान किया गया। ध्वजा महोत्सव के पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन जुगराज पुनमिया एवं भरत कोठारी द्वारा किया गया। एवं भक्ति की प्रस्तुति छगन गहलोत द्वारा दी गयी।
- जीतो मुंबई जोन का १८ वें फाऊंडेशन डे पर हुआ शानदार आयोजनउद्योगपति बाबुलाल भंसाली को भामाशाह अवार्ड सम्मान
मुंबई। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) का 18वें स्थापना दिवस का आयोजन मुंबई के सहारा स्टार होटल में नए संकल्पों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। मुंबई जोन के चीफ चेके्रट्री डॉ विनय जैन ने एपेक्स के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मुंबई जोन के सेवा कार्यों तथा विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीतो की भविष्य के लिए लंबी सोच पर आधारित, सामाजिक सशक्तिकरण, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, व्यापार आदि की योजनाएं अच्छे परिणाम देगी। जीतो ने कम समय में जो कार्य किए हैं, वे सभी के लिए गौरव की बात हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, हमें और भी बड़ा सफर तय करना है। जीतो एपेक्स के चेयरमेन सुखराज नाहर ने जीतो एपेक्स की मेंबरशिप की शुरुआत करने की घोषणा की। उन्होंने आव्हान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुडक़र इस संगठन को मजबूत करें। नाहर ने जीतो की उपलब्धियां और भविष्य के विभिन्न चिकित्सा और छात्रावास परियोजनाओं पर भी विचार रखे। जीतो मुंबई जोन के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि १८ वर्ष पूर्व जब वह संस्था से जुड़े तब वे सबसे कम उम्र के डायरेक्टर बने थे, तब कुछ अलग माहौल था। आज यह संगठन एक सशक्त संगठन बन चुका है, जो अपनी गौरवशाली विरासत को लेकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एपेक्स टीम के साथ जुडऩा चाहिये। यह योगदान समाज सेवा के लिए एक अमूल्य सहयोग होगा। श्री कोठारी ने मुंबई जोन में संचालित विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जीतो एपेक्स सेके्रट्री जनरल मनोज मेहता ने जीतो की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक के विकास कार्य पर प्रकाश डाला। उन्होने वर्तमान एपेक्स चेयरमेन सुखराज नाहर को बाधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कई नए आयोजन हुए जिससे जैन समाज को काफी प्रशंसा मिली। श्री मेहता ने जीप एवं अहिंसा रन के आयोजन की भी सराहना की। जेएटीएफ के चेयरमेन विनोद दुग्गड़ ने जेएटीएफ के बारे में जानकारी दी एवं जेएटीएफ का सदस्य बनने का आवाहन किया। कार्यक्रम में मुंबई जोन द्वारा संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में वीडियो प्रेजेंटेशन द्वारा जानकारी दी गई। समारोह में उद्योगपति बाबुलाल भंसाली को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीफ सेक्रेटरी डॉ विनय जैन ने बाबूलाल भंसाली द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उसके बाद जीतो मुंबई जोन द्वारा उन्हें भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया। श्री भंसाली ने अपने संबोधन में कहा कि जीतो मुंबई अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल और बाहर से आने वाले छात्रों के लिए एक अच्छे हॉस्टल की परियोजना पर कार्य कर रहा है। इस कार्य में मैं आप सभी के साथ हूं। उन्होंने पूरे जैन समाज को एक मंच पर लाने व संवत्सरी को लेकर चल रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी। श्री भंसाली ने इस कार्य के लिए जीतो का सहयोग मांगा। गायक स्टेबिन बेन ने फिल्मी गीतों पर प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य सुभाष रुणवाल, प्रदीप राठौड, मोतीलाल ओसवाल, राजेश वर्धन, चंपालाल वर्धन, राकेश मेहता, आशीष शाह, सतीश शाह, अपेक्स बोर्ड आफ डायरेक्टर, जोईतकुमार जैन, दिलीप नाबेड़ा, ख्यालीलाल तातेड़, रिखबचंद मेहता, सिद्धार्थ भंसाली, सुमेरमल मेहता, मनोज मेहता, दिलीप चंदन, श्रीमती मिनल खोना, राकेश जैन का विशेष मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम सफल बनाने साउथ मुंबई रीजन वाईस चेयरमेन अशोक मेहता, वेस्टर्न रीजन वॉइस चेयरमेन उत्तम जैन, ईस्टर्न रीजन वाइस चेयरमेन ताराचंद गन्ना, सेंटर रीजन वाईस चेयरमेन महेन्द्र जैन, जॉइंट सेक्रेटरी मनीष जैन, अंकित जैन, जॉइंट ट्रेजरार विजय जैन, जोन कोऑर्डिनेटर राकेश चोपड़ा व प्रवीण धोका का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि 18 वर्षों का यह सफर यादगार रूप से आयोजित किया गया है, जिसके लिए मुंबई जोन की टीम बधाई की पात्र है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के साथ जीतो परिवार के प्रकाश बी जैन, संजय डांगी, राजेश जैन, जेबी जैन, घनश्याम मोदी, जेटीएफ चीफ सेक्रेटरी ललित डांगी, मेंबरशिप कमेटी के हितेश मेहता, चैप्टर चेयरमेन सुरेश जैन, धीरज मेहता, संपतराज चपलोत, मुकेश दोशी, नरेश जैन, नलिन शाह, महावीर कोठारी, राकेश जैन, शैलेश जोगानी, दीपक भेदा, चैप्टर सेेके्रटरी महेंद्र जैन, अमित धुला, जितेन्द्र टाटिया, प्रफुल्ल चंदन, महेंद्र मेहता, जयेश जैन, शैलेंद्र बोथरा, भरत जैन, सुरेंद्र दस्सानी, प्रोजेक्ट कन्वीनर तरूण सोनी, रिकल पगारिया, मनीष शाह, बीसी भलावत, योगेश चौधरी, प्रवीण धोका, खुशवंत जैन, प्रसन्न लोढ़ा, सुचेक आंचलिया, निधि सुराणा, नुपुर भंसाली, राजन मेहता, प्रतीक चोपड़ा, राहुल नाहटा, प्रमोद मेहता, राकेश वत्स, हितेश मेहता, पारस गोलेचा, सुंदर बोथरा, महावीर कोठारी, फिल्म निर्माता महावीर जैन, उम्मेदराज वर्धन, विजय जैन, सिद्धराज लोढ़ा, रमेश रांका, इंदरचंद भंसाली, दिलीप परमार, पंकज लोढ़ा, नेमीचंद बोकडीया, अरविंद कोटवाला, राष्ट्रीय जीतो महिला विंग से श्रीमती संगीता राठौड, आशा जैन, मिनल जैन, नेहा कोठारी, लीना चोपड़ा, कोकीला जवेरी, ज्योती मुणोत, रेखा सोनिगरा रिंकू जैन, नीरू मेहता, रश्मि कवाड, अनुपमा जैन, अनिता बलदोटा, विराज ढुल्ला, मनीषा शाह, चांदनी लालका, मंजू जैन, पूजा कोठारी, प्रीती वर्धन, नयना परमार, अनिता धारीवाल, युवा विंग के भाविक सकारिया, श्रीपाल भंसाली, उत्तम सोनी, पूर्व शाह, सुनय शाह, यश पारेख, हीर जैन, अमित सिंघवी, योगेश जैन, आयुष नाबेडा, विपिन सियाल, मोहनीश छाजेड़, अभिषेक तेजावत, हर्षल नाहटा, अभिषेक जैन, प्रशम शाह, सहित रेखा राजेश जैन, संगीता गन्ना, चतरलाल लोढ़ा, सुरेश आंचलिया, रोशनलाल बडाला, नवीन डागलिया, विकी डागलिया, सुभाष वडाला सहित जीतो के कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतो लेडीज विंग एवं जीतो युथ विंग का सराहनीय योगदान रहा।
- मरीन लाइन्स जूनियर चेंबर चेरिटेबल ट्रस्ट और जेसीआई मरीन लाइन्स का कार्यक्रम
मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मरीन लाइन्स जूनियर चेंबर चेरिटेबल ट्रस्ट और जेसीआई मरीन लाइन्स ने ब्लाइंड यूनिटी फॉर सेल्फ सफिशिएंसी (क्चस्स्) के सहयोग से 100 से अधिक नेत्रहीन परिवारों को खाद्य किट वितरित किए। जेसीआई के अध्यक्ष सीए नरेश जैन ने बताया कि वितरण दादर के रिडीमर चर्च में आयोजित किया गया। खाद्य किट वितरण के साथ-साथ क्चस्स् द्वारा 5 विकलांग महिला कार्यकर्ताओं को निर्जरा पुरस्कार भी प्रदान किए गए। क्चस्स् के संस्थापक राजू वाघमारे ने खाद्य किट वितरित करने के लिए मरीन लाइन्स जूनियर चेंबर चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेसीआई इंडिया जोन आठ की उपाध्यक्ष जेसीआई सेन दीपिका गुटगुटिया उपस्थित थी। सीए नरेश जैन ने ट्रस्ट के अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर बाबूलाल गांधी और संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर डॉ. जीवराज शाह को ऐसे सामुदायिक विकास कार्यक्रम के लिए हमेशा प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया। मरीन लाइन्स जूनियर चेंबर चेरिटेबल ट्रस्ट पिछले 33 वर्षों से छात्रों को उनकी शिक्षा और मरीजों को उनके इलाज के लिए सक्रिय रूप से मदद कर रहा है। ट्रस्ट के पास शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 18 से अधिक स्थायी परियोजनाएँ हैं।
- श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन देवस्थान पेढ़ीनादाना तीर्थ की नयी कार्यकारिणी
नादाना। श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन देवस्थान पेढ़ी नादाना तीर्थ की नयी कार्यकारिणी (२०२४-२७) में अध्यक्ष-माणिकलाल मूलचंदजी शाह (जवाली), उपाध्यक्ष-बाबूलाल हिम्मतमलजी गुंदेचा (बीजोवा), उपाध्यक्ष-रविन्द्र भीकमचंदजी संचेती (खौड़), सचिव-तेजराज चिमनमलजी लुणीया (चाचोड़ी), सह सचिव-पोपटलाल चंपालालजी बाफना (किरवा), खजांची- घिसूलाल चुनीलालजी चोपड़ा (जवाली), सह खजांची- सुरेशकुमार मुल्तानमलजी राठौड़ (रानीगाँव) के साथ ट्रस्टी-माणिकचंद जुगराजजी मेहता (खौड़), कमलेशकुमार बाबुलालजी बच्छावत (रानीगाँव), किशोरकुमार पुखराजजी राठौड (बिजोवा), मुकेशकुमार फुटरमलजी बाफना (किरवा), कांतिलाल सागरमलजी लुणीया (सांचौडी), सहवरण ट्रस्टी - प्रवीणकुमार हिराचंदजी लुणीया (सांचौडी), जयंतिलाल हस्तीमलजी बच्छावत (रानीगाँव), महेन्द्रकुमार विमलचंदजी मेहता (खौड़) को चुना गया। अध्यक्ष माणिकलाल शाह ने अपनी संपूर्ण टीम के साथ नादाना तीर्थ के विकास एवं होनेवाली प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का आव्हान किया।
- जीतो के वाशिंगटन डीसी चैप्टर का शानदार लॉन्चिंग
भूपेश मेहता चेयरमेन, राहुल जैन चीफ सेक्रेट्री, महिला विंग की चेयरपरसन बेला गांधी शताब्दी गौरव वाशिंगटन डीसी। भारत सहित दुनिया के कई देशों में अपनी व्यावसायिक विकास की गतिविधियों के साथ साथ सेवा, सामाजिक एकता तथा शैक्षणिक विकास के लिये प्रयासरत संस्था जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के यूएसए-वाशिंगटन डीसी चैप्टर की एक भव्य समारोह में शानदार शुरूआत हुई। जीतो के वाशिंगटन डीसी चैप्टर की सफल लॉन्च की घोषणा के समय उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के चेहरों पर जबरदस्त खुशी देखी गई, क्योंकि जीतो की सफलता की दिशा में आगे बढऩे की यात्रा में जीतो के यूएसए- वाशिंगटन डीसी चैप्टर को एक और शानदार कदम के रूप में माना जा रहा है। जीतो के वाशिंगटन डीसी चैप्टर के लॉन्चिंग समारोह का आयोजन जीतो के एपेक्स प्रेसिडेंट अभयकुमार श्रीश्रीमाल की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। जीतो एपेक्स के सेक्रेटरी संजय लोढ़ा, जीतो इंटरनेशनल के एग्जिक्युटिव चेयरमेन महावीर मेहता, जीतो इंटरनेशनल के चीफ सेक्रेटरी महावीर जैन, जीतो यूएसए ज़ोन के संयोजक डॉ. सुशील जैन, और जेपॉइंट चेयरमेन अजय मेहता भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने अपने मार्गदर्शन से जीतो के वाशिंगटन डीसी चैप्टर के लॉन्चिंग समारोह की शोभा बढ़ाई। इन सभी की सम्मानित उपस्थिति ने जीतो के वाशिंगटन डीसी चैप्टर के लॉन्चिंग समारोह को और भी महत्वपूर्ण बना दिय। जीतो का वाशिंगटन डीसी चैप्टर अपने सदस्यों और जैन समुदाय के प्रति बड़े पैमाने पर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। वाशिंगटन डीसी में आयोजित यह भव्य कार्यक्रम जीतो तथा समस्त अप्रवासी जैन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ है। जीतो के वाशिंगटन डीसी चैप्टर के लॉन्चिंग समारोह के इस कार्यक्रम में आशाजी भी एक सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर और स्टोरी टैलर शांतिलाल गोलेचा के प्रेरक शब्दों ने सभागार में उपस्थित लोगों के कानों को गूंजायमान करते हुए दिल को चिंतन करने को मजबूर कर दिया। गोलेचा के प्रेरक प्रवचन से लोगों में उत्साह का संचार हुआ और उद्देश्य की भावना को बढ़ावा मिला। इस कार्यक्रम में सेन चैप पीटरसन, डेल होली सी बोल्ड और शेखर नरसिम्हा सहित प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति नेजीतो के वाशिंगटन डीसी चैप्टर के लॉन्चिंग समारोह को जीवंत बनाने में योगदान दिया और जीतो की प्रत्येक पहल के लिए अपना योगदान देने का पहल की। जीतो यूएसए- वाशिंगटन डीसी चैप्टर के उद्घाटन अवसर पर, नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई। अपने दूरदर्शी नेतृत्व के साथ चैप्टर का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए भूपेश मेहता को जीतो यूएसए-वाशिंगटन डीसी चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इसके साथ ही राहुल जैन की विभिन्न विशेषज्ञताओं को देखते हुए चैप्टर के चीफ सेक्रेटरी के रूप में नियुक्ति की घोषणा की गई। जीतो यूएसए- वाशिंगटन डीसी चैप्टर में मजबूत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने और संगठन के भीतर सर्वसमावेशिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रीमती बेला गांधी को चैप्टर की महिला विंग की चेयरपरसन के रूप में नियुक्त किया गया। जीतो यूएसए-वाशिंगटन डीसी ने इस असवर पर नए सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर घोषणा की गई कि नए सदस्य अपनी उद्यमशीलता की भावना और परोपकार के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर, जीतो यूएसए – वाशिंगटन डीसी चैप्टर के कार्यक्रमों के विकास और संस्था के प्रभाव को विस्तार देने में सक्रिय रूप से योगदान देंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीतो के विकसित होते संगठन के इतिहास में जीतो वाशिंगटन डीसी चैप्टर के लॉन्च को संस्था के सदस्यों की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने, व्यावसायिक संबंधों काविस्तार करने और जैन समुदाय के भीतर सामाजिक पहल को विकसित में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है। जीतोयूएसए-वाशिंगटन डीसी चैप्टर के लक्ष्य समाज का एक सक्रिय व गतिशील नेटवर्क बनाना है जो समाज के प्रोफेशनल विकास को सहयोग कर सके तथा अभिनव प्रयासों को प्रोत्साहित करेताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन आने की राह आसान हो सके। जीतो के वाशिंगटन डीसी चैप्टर को जीतो की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में एक मील का पत्थर कहा जा सकता है, जो समाज के लोगों के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने और सामाजिक सेवा के कार्यों प्रचार के अपने मिशन को आगे बढ़ाने में सफलता पूर्व काम कर रहा है। For more Updates Do follow us on Social Media Facebook Page-https:// www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/ Twitter-https:// twitter.com/shatabdigaurav
- भारत जैन महामंडल द्वारा भगवान श्री महावीर स्वामी के २६२३ वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य आयोजन
मुंबई। पिछले १२५ वर्षों से ज्यादा समय से जिनशासन के समग्र समुदाय का प्रतिनिधित्व करती संस्था भारत जैन महामंडल ने सभी जैन सम्प्रदायों की संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य समारोह का आयोजन किया जो ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय रहा। भारत जैन महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए सी सी डांगी के अनुसार रविवार, 21 अप्रैल,सुबह प्रात: 10.00 बजे से योगी सभागृह, दादर (ईस्ट) में परम पुज्य आचार्य श्री नयपद्मसागर सूरीश्वरजी महाराज, राष्ट्रसंत परम पुज्य श्री नम्र मुनि महाराज, परम पुज्य मुनि श्री कमल कुमारजी महाराज, परम पुज्य साध्वी श्री प्रखर वक्ता अक्षय ज्योतीजी महाराज आदि ठाणा के पावन सानिध्य में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में सभी संप्रदायो के आचार्य , साधु - साध्वी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में सुप्रिम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायमूर्ति संदिप मेहता, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ. सुधीरकुमार जैन, मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन, विशेष अतिथि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगलप्रभात लोढा, सांसद मिलिंद देवड़ा, विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, प्रसिद्ध अधिवक्ता उज्वल निकम सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन में भारत जैन महामंडल के साथ साथ अनेक संस्थाओं एवं जैन संघो की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलीत कर हुआ। श्रीमती रेणुका कोठारी ने मंगला चरण तथा भक्तिगीत की प्रस्तुति दी। सभी सम्माननिय अतिथियों का सम्मान शाल, मोमेण्टो एवं अभिनन्दन पत्र भेंट देकर मण्डल के अध्यक्ष सी सी डांगी, पूर्व अध्यक्ष एवं मार्गदर्शन सुभाषचंद्र रूणवाल एवं राकेश मेहता द्वारा किया गया। सभी आचार्य साधु गण, साध्वी श्री एवं अतिथियों ने अपने संबोधन में सभी को महावीर जन्म कल्याणक की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन उपाध्यक्ष बाबुलाल बाफऩा ने अपने चिरपरिचित अंदाज से किया। मंडल के कोषाध्यक्ष मनोहर पारख ने सभी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित सभी मेहमानों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। भोजन की सारी व्यवस्था भूपेन्द्र कोठारी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा शानदार रूप से की गई। यह जानकारी मंडल के महामंत्री सुरेन्द्र दस्सानी एवं मंत्री पंकज झामर ने दी। For more updates do follow us on Social Media: Facebook Page-https:// www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/
- जैन समाज के उद्योगपतियों से मिले मुख्यमंत्री शर्माराजस्थान में उद्योग लगाने का दिया निमंत्रण
मुंबई। प्रदेश में जैन समाज के संतों को राजकीय मेहमान का दर्जा देने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंबई के बीकेसी स्थित सोफिटेल होटल में प्रदेश से जुड़े प्रवासी जैन समाज के उद्योगपतियों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शर्मा ने जैन समाज के लोगो से कहा कि आप लोग राजस्थान की ओर अपना रुख करें। मैं आपको निमंत्रण देता हूँ। आप प्रदेश के विकास में भागीदार बने राज्य सरकार की ओर से आपको हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी सहित सारी मूलभूत सुविधाए आपको हम प्रदान करेंगे। उन्होने कहा कि आपको महाराष्ट्र से भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी का परिचय पूछा और सभी से सुझाव मांगे और व्यापरियों की माँगो को भी सुना। सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठौड़ ने मुख्यमंत्री से कहा कि हम जल्द ही फालना में सेलों ग्रुप की यूनिट शुरू कर रहें हैं तो सीएम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम तो आपको लेने ही आए हैं, जैन समाज की ओर से सेलों गु्रप के चेयरमेन प्रदीप राठौड़, नाहर ग्रुप के चेयरमेन सुखराज नाहर, इन्स्पीरा ग्रुप के चेयरमेन प्रकाश बी. जैन, आरएसबीएल के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी एवं ऑथम ग्रुप के डायरेक्टर संजय डांगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राज के पुरोहित, भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन सुनील सिंघी, डॉ गौतम भंसाली, चम्पालाल वर्धन, एमटीसी ग्रुप के मनोज मेहता, पोपट सुन्देशा, घनश्याम मोदी, पारस गुलेच्छा, सीए केसी जैन, ओमप्रकाश कानुगो, घेवरचंद संघवी, किशोर खाबिया, भाजप नेता नरेश ओझा, प्रवीण धोका सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। For more updates do follow us on Social Media: Facebook Page- https:// www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/
- कटारिया बोले – प्रवासियों का मातृभूमि प्रेम वंदनीय
शताब्दी गौरव मुंबई। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि देश कि अर्थव्यवस्था एवं राजस्थान के विकास में प्रवासी राजस्थानियों का महत्वपूर्ण योगदान है। कटारिया ने कहा कि प्रवासियों का अपनी मातृभूमि से प्रेम वंदनीय है। कटारिया ने मुंबई में प्रवासी राजस्थानी समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों राजेन्द्र लोढ़ा, गणपत कोठारी, विनोद लोढ़ा, धनपत देसरला, महावीर लोढ़ा, नरेन्द्र परमार, सुरेश परमार, शांतिलाल जैन, जगदीश मेहता, ललित शक्ति, नवलसिंह सुराणा, मुकेश वर्धन आदि से मुलाकात में कहा कि राजस्थान से दूर रहकर भी प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी माटी से जुड़ाव बनाए रखा है एवं प्रदेश की जनता की हर तकलीफ में मदद के लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं। राज्यपाल कटारिया गुवाहाटी से तिरूपति की यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए मुंबई में ट्रांजिट विजिट पर थे। इस अवसर पर सांताक्रूज स्थित राजूभाई लोढ़ा के निवास पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडे पदाधिकारी और प्रवासी राजस्थानी समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने उनसे मुलाकात की एवं उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया साथ ही लंबे सफलतम राजनीतिक जीवन की तरह ही राज्यपाल के रुप में भी उनकी सफलता की शुभकामनाएं दी। अपनी मुंबई यात्रा के दौरान असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने शताब्दी गौरव से विशेष बातचीत में कहा कि प्रवासी राजस्थानी समाज की सहयोग करने की प्रवृत्ति एवं क्षमता पर न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उद्यमियों ने देश के हर क्षेत्र में नाम कमाया है। आजादी से लेकर अब तक बांगड़, बिड़ला, गोयनका, मित्तल, अग्रवाल, सिंघानिया, बजाज सहित कई घरानों ने भारत की आर्थिक उन्नति में अहम योगदान दिया है। असम में भी प्रवासी राजस्थानी हमेशा समाज की सेवा के लिए आगे रहे है। कटारिया ने शताब्दी गौरव से इस विशेष मुलाकात में कहा कि राजस्थान आज तेज गति से प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के विकास की योजनाओं एवं नीतियों की सराहना करते हुए कटारिया ने शताब्दी गौरव से इस विशेष बातचीत में कहा कि मोदीजी ऐसी योजनाएं लेकर आए हैं, जिससे उद्यमी आसानी से निवेश कर सकें। राज्यपाल कटारिया ने राजस्थान के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि अब राजस्थान की पहचान अकाल और सूखे से नहीं बल्कि तेजी से बढ़ते राज्य के रूप में होती है, तो इसके पीछे भैरोसिंह शेखावत एवं वसुधरा राजे के नेतृत्व में लागू हुई योजनाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। कटारिया ने प्रवासी राजस्थानियों के सामाजिक सद्भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुंबई में रहकर भी हर जातिवर्ग एवं समाज के लोग परस्पर भाईचारें के साथ रहकर अपने गांव, जिले एवं प्रदेश के विकास में सहयोग करने के लिए हर तरह से तैयार रहते है यह एक अनुकरणीय उदाहरण है। For more Updates Do follow us on Social Media Facebook Page-https:// www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/ Twitter-https:// twitter.com/shatabdigaurav
- गणपतराज चौधरी
मेहनत और हिम्मत से सजाया जिंदगी का आसमान कस्तुरी मृग की नाभि में होती है। लेकिन सुगंध हर तरफ बिखरती है। उसी प्रकार अच्छे व्यक्तियों की अच्छाई और अच्छे काम उन्हें परोपकार से जोडती है। गणपत चौधरी कई संस्थाओं से जुडक़र समाज की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। जीवन जीना एक कला है और यह कला जिसे आ गई उसने तो मानो जीवन के मर्म को ही समझ लिया। उसे फिर जीवन में कोई भी नही हरा सकता है फिर चाहे वो व्यक्ति हो या फिर परिस्थितियां। और यही वजह है कि ऐसे लोग तटस्थ होकर जीवन के सभी रंगों को समान रूप से जीते हैं और खुश रहते हैं। ऐसे ही लोगों में गणपतराज लालचंदजी चौधरी का नाम शामिल है जो कि जीवन को जीने में यकीन रखते है फिर चाहे कैसी भी स्थिति हो अपने यकीन को डगमगाने नहीं देते हैं। जीवन के प्रति उनकी सकारात्मकता ही उन्हें सदैव कर्मपथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देती है। राजस्थान के बाड़मेर के सिवाणा में पिता लालचंदजी चौधरी और माता मथरादेवी चौधरी के घर 23 मार्च 1963 को गणपत चौधरी का जन्म हुआ। जहां माताजी से संस्कार मिले वहीं पिता से जीवन के सकारात्क सोच मिली। पूत के पांव पालने में ही नजर आते हैं, वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए गणपत चौधरी में बचपन से ही आगे बढने और कुछ अलग करने की चाह थी। अपने माता और पिता से मिली सीख पर चलते हुए हर परिस्थिति में केवल जीत हासिल करनी है, ये तय कर लिया। सब कुछ इतना आसान भी नहीं था। कडी मेहनत और लगन को अपना हथियार बनाया और कर्मभूमि में उतर गए। बस साथ था तो मन में सफलता का विश्वास और इसी विश्वास के सहारे आगे बढने लगे। मद्रास विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक होने के बाद सोचा कि पढाई तो अब पूरी हो चुकी है अब उसे अमल में उसके बाद जीवन में लाना बाकी है बस फिर क्या था। लग गए अपने जीवन को दिशा देने में और इसके लिए हर प्रकार की मेहनत करने लगे। अपनी दूरदर्शिता के दम पर ही दो कंपनी रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल लिमिटेड एवं श्रीराम न्यूजप्रिंट लिमिटेड की शुरूआत की और आज वो दोनो ही कंपनियों के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। साल 1983 में व्यापार की शुरूआत की और 35 सालों के अथक प्रयास और मेहनत से कंपनी को सफलता की उचांईयां प्रदान की। वर्तमान में ग्लूको बॉयल 30 देशों में अपना निर्यात कर रहा है और उसकी सफलता और काम को देखते हुए स्टार्च बनाने वाली विश्व की तीसरे नंबर की कंपनी रॉकेट फ्रेरेस जो कि फ्रांस की है, ने रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल में 14.9 प्रतिशत का निवेश किया। आज ग्लूको बायोल के पास लगभग 500 से ज्यादा ग्राहक हैं जिसमें देश और विदेश की कई बडी कंपनियां शामिल हैं। गणपत चौधरी के नेतृत्व में साल 2012 -2013 में रिद्धि सिद्धि ग्लूको बायोल लिमिटेड ने 1300 करोड का टर्नओवर किया जिसके बाद में कंपनी सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई। वर्तमान में गणपत चौधरी इसके अलावा स्टार्च, पेपर, रिन्यूएबल एनर्जी, इनवेस्टमेंट, ट्रेडिंग और रियल स्टेट के कारोबार से जुडे हुए हैं। कहते हैं हर सफल आदमी के पीछे एक महिला का हाथ का होता है और गणपत चौधरी के इस सफलता के पीछे उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजुलदेवी चौधरी का हाथ रहा है। जो हर वक्त अपने पति के साथ खडी रही फिर चाहे वक्त अनुकूल हो या फिर प्रतिकूल। उन्होंने घर को सम्हाला बच्चों को अच्छी परवरिश दी और साथ ही परिवार एवं दूसरे रिश्तों को भी सम्हाला जिसमें गणपत चौधरी को पूरा सहयोग रहा। दोनो ने मिलकर एक दूसरे का साथ दिया और जीवन को गति दी। समय बीता पुत्र सिद्धार्थ चौधरी, पुत्रवधू श्रीमती कविता सिद्धार्थ चौधरी, बेटियां सिद्धि नयन शाह और रिद्धि अंकित लोढा का साथ मिला और ऐसा लगा जैसे मानो ईश्वर ने जीवन की सारी खुशियां दे दी। जीवन की सम्पूर्णता इसे सम्पूर्ण तरीके से जीने में है और इसके लिए आवश्यक है जीवन के सभी रंगों को आत्मसात करते हुए आगे बढने की। गणपत चौधरी ने भी जीवन में इसे ही मंत्र बनाया वैसे इनका मानना है कि हर व्यक्ति को अपनी हर भूमिका भलीभांति निभानी चाहिए और उसमें सफल होने का प्रामाणिक प्रयत्न ही उनके जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। आज आप अपने परिवार के वात्सल्यमूर्त मुखिया तो हैं ही साथ ही अपने भाई बहनो एवं उनके परिवार के लिए मार्गदर्शन का स्त्रोत भी हैं। जीवन के हर उतार चढाव में अपनो को साथ लेकर आगे बढने की कला गणपत चौधरी से सीखने लायक है। अपने परिवार की तरह इन्होंने अपने व्यापार और साथ काम करने वालों को भी परिवार की तरह ही प्यार और विश्वास दिया परिणामस्वरूप व्यापार में भी खूब तरक्की की और आज अनेकों प्रकार के व्यापार से जुडे हुए हैं। क्योंकि आप मानते हैं कि व्यक्ति को अपना हर दिन कल से बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में बढचढकर हिस्सा लेते हैं और तन, मन एवं धन हर प्रकार से विकास में अपना योगदान भी देते हैं। जिस प्रकार कस्तुरी मृग की नाभि में होती है लेकिन उसकी सुगंध हर तरफ बिखरती है उसी प्रकार अच्छे व्यक्तियों की अच्छाई और अच्छे काम उन्हें लोगों से और फिर परोपकार से जोडती है। इसी तरह से गणपत चौधरी की अच्छाईयों ने उन्हें ना केवल ख्याति दिलाई बल्कि समाज की भलाई के लिए काम करने वाली कई संस्थाओं से जुडक़र समाज की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। वे श्रमण आरोग्यम, जीतो अपेक्स का वैयावच्च केंद्रित उपक्रम के चेअरमैन का कार्यभार सम्हालने के साथ राजस्थान सेवासमिति अहमदाबाद के अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही आप ट्रस्टी, युवा अनस्टॉपेबल और जीतो मैनेजिंग एवं मैनेजमेंट प्रोग्राम, मैनेजिंग कमिटी व अहमदाबाद मैनेजमेंट असोसिएशन के गवर्निंग बोर्ड के सदस्य, और गुजरात चेम्बर ऑफ कामर्स और इंडस्ट्री के सदस्य, लायंस क्लब ऑफ अहमदाबाद कर्णावती के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस सबके साथ ही गणपत चौधरी को सम्मान एवं अवार्ड भी खूब सारे मिले। तात्कालीन राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम आजाद के हाथों सम्मानित किया गया। और लायंस क्लब ऑफ कर्णावती के विशिष्ट अध्यक्ष भी घोषित किए गए। इन सभी पक्षों को समान रूप से जीने वाले गणपत चौधरी के जीवन के सभी पहलू एक समान महत्वपूर्ण होते हैं और गया वक्त फिर वापस नहीं आता है इसलिए सभी पहलुओं पर बराबर ध्यान देना चाहिए। इनका कहना है कि जीवन को साहस के साथ जीना चाहिए। साथ ही वर्तमान स्थिति को समझते हुए भविष्य के निर्णय लेना चाहिए। जहां तक इनकी खुद की बात है तो बता दें कि इनका परिवार, टीम और डेस्टिनी सभी मिलकर मुझे सफल बनाते हैं। और ये तीनो अगर सही मायने में आपके साथ हों तो सफलता निश्चित ही मिलती है। समाज के बिना व्यक्ति अस्तित्वहीन है। समाज का निर्माण हम सभी लोगों से है इसलिए उसके सहयोग या साथ के बिना कुछ भी संभव नहीं है इसलिए हम जितना परिवार के लिए करते हैं उतना ही ध्यान समाज का भी रखना चाहिए और उसकी बेहतरी के लिए जितना संभव हो कार्य करना चाहिए। जीवन की भागदौड और जिम्मेदारियों के बीच शौक ही जो जीवन को वापस तरोताजा कर देते हैं और जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण देते है। इसलिए हर दिन वो जीवन की व्यस्तता से अपने लिए कुछ समय अवश्य निकाल लेते हैं जो कि नितांत उनका होता है। संगीत, ध्यान और धर्म के लिए भी समय निकाल लेते हैं। गणपत चौधरी का मानना है कि सामाजिक कार्य, धार्मिक कार्य और कारोबार हमेशा करते रहना चाहिए। गणपत चौधरी का उद्देश्य जीवन को सम्पूर्ण तरीके से जीना है। हर व्यक्ति जीवन में कुछ ना कुछ सीखाता है। हमें सदैव विद्यार्थी बने रहना चाहिए। जीवन में धर्म बहुत महत्वपूर्ण रहता है। गणपत चौधरी का कहना है कि जैन धर्म में मेरी निष्ठा है और गुरू भगवंत से प्रेरणा लेते रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। शताब्दी गौरव के बारें गणपत चौधरी का कहना है कि शताब्दी गौरव सच में कामयाबी की सीढियां चढ चुका है और अव्वल नंबर का अखबार बन चुका है मुझ यकीन है कि आने वाले समय में इसकी चमक और सुनहरी हो जाएगी।














