top of page

Search Results

143 results found with an empty search

  • जीएम को मिला लगातार दूसरे वर्ष रेड डॉट डिजाइन अवार्ड

    शताब्दी गौरव मुम्बई। देश के जाने माने इलेक्ट्रिक ब्रांड और इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ के मार्केट लीडर जीएम मोड्यूलर को ईएसएसईएन द्वारा जर्मनी में लगातार दूसरे वर्ष भी प्रतिष्ठित रेड डॉट डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीएम मोड्यूलर ने भारतीय ब्रांड के रूप में इतिहास रचा है। यह वैश्विक सम्मान नवाचार, सौंदर्यशास्त्र और कार्यक्षमता के प्रति जीएम की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करता है, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय डिजाइन उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। वर्तमान में जीएम मॉड्यूलर इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ उद्योग में सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है। चेयरमेन रमेश जैन एवं सीईओ एवं एमडी जयंत जैन के मुताबिक़ जीएम में रिसर्च एवं डेवलपमेंट एक अभिन्न कार्य है और एक बड़े निवेश और एक मजबूत टीम के साथ इसे किया जाता है। इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ के मार्केट लीडर जीएम शुरू से ही नए वाई-फाई स्विच, एलईडी लाइट, पंखे और ऐसे ही नवीनतम उत्पादों को विकसित करने में सबसे अग्रणी रहा है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों में विभिन्न घरेलू और व्यावसायिक जरूरतों को अपने प्रोडक्ट्स से पूरा कर रहे हैं। ज्ञात रहे इस पूर्व में जीएम को एशिया वन मैगज़ीन द्वारा एशियास ग्रेटेस्ट ब्रांड 2020-21 और एशियास ग्रेटेस्ट लीडर्स 2020-21 ऐसे दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। निरंतर अभिनव उत्पादनों के माध्यम से, जीएम पहले ही दुनिया भर के लाखों घरों के जरिए लोगों के दिलों में बस चुका है और दुनिया भर के उपभोक्ताओं की जिंदगी को आसान बनाने के लिए जीएम अपने उत्पाद में एक नए दृष्टिकोण के साथ नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।

  • जीएम को मिला ग्रैंड स्टैंड अवार्ड २४

    शताब्दी गौरव मुम्बई। देश के जाने माने इलेक्ट्रिक ब्रांड और इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ के मार्केट लीडर 'जीएम मोड्यूलर प्रा. लि. को हाल ही में प्रतिष्ठित ग्रैंड स्टैंड अवार्ड २४ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें १० वें EL Asia 2024 इंटरनेशनल एक्जीबिशन ऑन पावर इलेक्ट्रिकल एण्ड लाईटींग के दौरान मिला। वर्तमान में जीएम मॉड्यूलर इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ उद्योग में सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है। चेयरमेन रमेश जैन एवं सीईओ एवं एमडी जयंत जैन के मुताबिक़ जीएम में रिसर्च एवं डेवलपमेंट एक अभिन्न कार्य है और एक बड़े निवेश और एक मजबूत टीम के साथ इसे किया जाता है। इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ के मार्केट लीडर जीएम शुरू से ही नए वाई-फाई स्विच, एलईडी लाइट, पंखे और ऐसे ही नवीनतम उत्पादों को विकसित करने में सबसे अग्रणी रहा है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों में विभिन्न घरेलू और व्यावसायिक जरूरतों को अपने प्रोडक्ट्स से पूरा कर रहे हैं। ज्ञात रहे इस पूर्व में जीएम को एशिया वन मैगज़ीन द्वारा एशिया'स ग्रेटेस्ट ब्रांड 2020-21 और एशिया'स ग्रेटेस्ट लीडर्स 2020-21 ऐसे दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड एवं हाल ही सिंगापोर में 'रेड डॉट डिज़ाइन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निरंतर अभिनव उत्पादनों के माध्यम से, जीएम पहले ही दुनिया भर के लाखों घरों के जरिए लोगों के दिलों में बस चुका है और दुनिया भर के उपभोक्ताओं की जिंदगी को आसान बनाने के लिए जीएम अपने उत्पाद में एक नए दृष्टिकोण के साथ नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।

  • हाड़ेचा में एजुकेशन हब बनाने का प्रस्तावउद्योगपति बाबूलाल भंसाली के निवास पर मुख्यमंत्री से मंत्रणाअनुमानित ६०० करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट

    मुंबई। भंसाली पॉलिमर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के एमडी, विख्यात उद्योगपति बाबूलाल भंसाली ने राजस्थान सरकार को सांचौर जिले के हाड़ेचा कस्बे को एजुकेशन हब बनाने का प्रस्ताव दिया है। मुंबई प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके निवास स्थान भंसाली हाऊस पर लंबी चर्चा हुई। जिस पर मुख्यमंत्री ने श्री भंसाली को आश्वस्त किया कि वे राजस्थान सरकार की ओर से इस संदर्भ में हर संभव सहयोग करेंगे और हाड़ेचा को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में सरकारी स्तर पर सहयोग उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे। मंत्रणा के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबूलाल भंसाली से कहा कि वे उनके प्रस्ताव को लेकर हर्षित हैं कि आप अपनी जन्म भूमि की सेवा को लेकर कितने तत्पर एवं उत्साहित हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार मौजूदा दौर की प्राथमिक आवश्यकता है। अपने गांव में स्कूल या कॉलेज बनाने का संकल्प हर किसी का होता है। लेकिन आपने हाड़ेचा नगरी में एजुकेशन हब बनाने को लेकर जो संकल्प प्रस्तुत किया है, सही अर्थों में प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री ने समाजसेवी भंसाली से समूचे प्रकल्प का एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर भिजवाने का आग्रह किया। जिससे सरकारी स्तर पर समूचे प्रकल्प को समझा जा सके और इस दिशा में आगे की कार्यवाही की जा सके। श्री भंसाली ने मंत्रणा के दौरान मुख्यमंत्री को समूचे प्रस्ताव की अनुमानित लागत करीब 600 करोड़ रुपए बताई है। जिसके अनुसार राजस्थान सरकार पर कुल खर्च का आधा व्यय भार आएगा। जबकि शेष आधा व्यय भार वे स्तर पर वहन करेंगे, ऐसा संकल्प उनकी ओर से किया गया है। इस अवसर पर बाबूलाल भंसाली ने कहा कि वे चाहते हैं कि हाड़ेचा में शिक्षा के समस्त क्षेत्रों का समावेश हो। प्राथमिक से लेकर कॉलेज शिक्षा और मेडिकल शिक्षा भी हाड़ेचा में ही उपलब्ध हो। ताकि हाड़ेचा समेत साचौर जिले के छात्र-छात्रा को शिक्षार्जन के लिए हाड़ेचा से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बाबूलाल भंसाली के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए भंसाली की परिकल्पना को खूब सराहा। मुंबई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दोपहर का भोजन समाजसेवी बाबूलाल भंसाली के निवास स्थान पर था। भोजन के दौरान एवं पश्चात बाबूलाल भंसाली ने मुख्यमंत्री के साथ अपने सपने को साझा किया। समाजसेवा और मानव सेवा के तहत विभिन्न प्रकल्पों में सदैव सहयोग को तत्पर रहने वाले उद्योगपति बाबूलाल भंसाली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ लंबी मंत्रणा की। इस दौरान बाबूलाल भंसाली ने बताया कि वे अपनी जन्मभूमि हाडेचा नगरी को शिक्षा के एक भव्य केंद्र के रूप में देखना चाहते हैं। श्री भंसाली ने कहा कि सांचौर जिले के हाड़ेचा कस्बे में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षा की सुविधा उनका सपना है। वे चाहते हैं कि हाड़ेचा में प्राथमिक से लेकर मेडिकल तक पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। ताकि समाज का कोई भी वर्ग उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहे। For more updates do follow us on Social Media: Facebook Page- https://www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/

  • अदभूत, अनोखा, अकल्पनीय अविस्मरणीय रहाउडान संस्था द्वारा पंच कल्याणक महापूजा कार्यक्रम का भव्य आयोजन

    संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी श्रीमती रेखाबेन कांतिलालजी शाह मुंबई। कला, साहित्य और संस्कृति के त्रिवेणी रूप में विख्यात उड़ान संस्था द्वारा पंचकल्याणक महापुजन मुंबई के आजाद मैदान में बड़े ही हर्षोल्हास के साथ में संपन हुआ। इस विराट महापुजा में संपूर्ण महाराष्ट्र से करीब 100 जैन महिला पूजा मंडलो की करीबन 1000 बहनो ने सतरंगी वेशभूषा और अलग अलग भाव भंगिमा के साथ भाववाही प्रस्तुति  देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। संपुर्ण भारतवर्ष मे ये पहला ऐसा महापूजा का कार्यक्रम है जो इतनी बडी संख्या मे तथा इतने सारे महिला मंडलो द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। पूरे वर्ष मे ये अनूठा नजारा सिफऱ् इसी महापूजन में दिखाई देता है। कार्यक्रम मे संगीतकार त्रिलोक मोदी ने भक्ति की जबरदस्त धूम मचाई। यह कार्यक्रम सुबह करीब 8.30 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर 2.00 बजे तक चला। इस पंचकल्याणक पूजा का संपूर्ण लाभ सौ. रेखाबेन कांतिलालजी शाह तखतगढ़/मुंबई (अंशा गोल्ड ज्वेलरी प्रा.लि.) परिवार ने लिया। और लाभार्थी परिवार की और से मंडल के हर सदस्य को सांझी स्वरूप प्रभावना दी गयी। इस अवसर पर नाकोडा धाम के सचिव दिनेशकुमार ज्योतिचंदजी तलेसरा द्वारा खौड़ निवासी की और से हर मंडल को 1100/- रुपये भेंट देने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर जैन संगीतकार दिलीप बाफना और युवा जैन संगीतकार अनिल सालेसा ने भी अपनी अभुतपूर्व प्रस्तुति देकर सभी महिला मंडलों को खुब झुमाया संस्था द्वारा उनका बहुमान किया गया। नवकार मन्त्र से शुरू हुआ ये भक्ति का और संगीत का सफर राजस्थानी, गुजराती, मारवाड़ी और हिंदी भक्ति गीतों पर संगीतकारों ने महिला मंडलों को खुब झुमाया। उड़ान के अध्यक्ष युगराज जैन, उपाध्यक्ष गणपत कोठारी, भरत कोठारी, लॉयन सुरेश जैन, नरेश लोढ़ा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम मे फिल्मी अभिनेत्री सुजाता मेहता, किलर ग्रुप के चेयरमेन केवलचंद रतनपरिया चौहान, वरकाणा तीर्थ के अध्यक्ष रमेशकुमार कोठारी, नाकोड तीर्थ धाम के सचिव दिनेश तलेसरा, ट्रस्टी स्नेहल चौकसी, नाकोडा तीर्थ के ट्रस्टी सुरेश शाह, अमृतलाल कटारिया, समाजसेवी भवँर छाजेड़ के साथ समाज के कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की। सभी विजेता मंडलों को ट्रॉफी देकर सन्मानित किया गया। कार्यक्रम के लाभार्थी श्रीमती रेखाबेन कांतिलाल शाह परिवार को उड़ान के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

  • राठौड़ परिवार द्वारा आदर्श विद्यालय सादड़ी में बस भेट

    सादड़ी। खुबीलाल, विमलचंद जुगराजजी राठौड़ (फ्लेयर पेन्स) परिवार द्वारा श्री खेतलाजी मंड़ल द्वारा संचालित आदर्श विद्यालय ईग्लिश वल्र्ड अकादमी सादड़ी, राणकपुर को 2७ लाख रुपये की 50 सीटर नयी बस भेट की है। जिससे वहां के छात्रों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। श्री आदर्श खेतलाजी मंडल के अध्यक्ष दिलीप भंडारी, उपाध्यक्ष नरेश रांका, सेकेट्री मनोज जैन (वोरा), ट्रेजरार सुनील पुनमिया एव सदस्यों ने राठौड़ परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।

  • महावीर इंटरनेशनल, मुंबई केंद्र द्वारा होली के रंग, महावीर परिवार के संग

    मुंबई। महावीर इंटरनेशनल, मुंबई केंद्र द्वारा आयोजित मार्च महीने की मासिक सभा का होली के शुभ पर्व के समय होली के रंग, महावीर परिवार के संग  द अंधेरी रिक्रिएशन क्लब में आयोजित हुआ। प्रत्येक मासिक सभा के नियमित कार्यक्रमों के अलावा होली के शुभ अवसर पर एक विशेष अभूतपूर्व अविस्मरणीय रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम राधाकृष्ण संग फूलों की रासमय होली जिसे सुधा शर्मा और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं  मार्च महीने में जिन सदस्यों का जन्मदिवस है उनको पुष्प देकर अभिनंदन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में काफ़ी समय के बाद, महावीर इंटरनेशनल, मुंबई केंद्र परिवार से बहुत ही अच्छी संख्या में करीब 110 से अधिक वीर विराओ ने उपस्थित रहकर इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का उपस्थित सभी वीर विराओ द्वारा राजस्थानी होली के गीतो, एवं कुछ चलचित्र गीतो के साथ साथ  मनमोहक श्रृंगार से सजे हुए राधा कृष्ण संग सामुहिक नृत्य और संगितमय होली एवं अंत में स्वादिष्ट भोजन का भरपुर आनंद लिया। इस सभा मे कुछ नए आजीवन सदस्य भी बने। इस सभा मे महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के कई पूर्व पदाधिकारी व मुंबई केंद्र के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित लोगो में वीर घनश्यामनाथ मोदी, वीर राजेंद्र सिंघवी, वीर शांतिलाल कवाड़, वीर विजयसिंह बापना, वीर पारसमल गोलेचा, वीर नेमिचन्द बोकडिय़ा, वीर डॉ नेमिचन्द छाजेड, वीर रिकबचंद बोथरा, वीर मानेक मेहता, वीर अशोक मेहता, वीर सुरेश बापना, वीर सुंदरलाल बोथरा, वीर कंवरलाल डागा, वीर देवीचन्द सालेछा, वीर ज्ञानचंद मेहता, वीर कमल खाबिआ, वीर किशोर खाबिआ, वीर ललित डांगी, वीर रितेश पोरवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को मनोरंजॅक व एतिहासिक बनाने के लिए मशहूर गायिका सुधा शर्मा एवं पार्टी का बहुत बहुत आभार। कार्यक्रम में श्रीमती नीता बोकाडिय़ा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री एवं वास्तु सलाहकार के लिए दादासाहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित होने पर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ ही युवा उद्योगपति गजेंद्र भंडारी एवं द अंधेरी रिक्रिएशन क्लब के सचिव विनोद मेहता का शाल व माला पहनाकर अभिनंदन  किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर इंटरनेशनल मुंबई केद्र के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

  • श्री गुरूप्रेम-तगतोबाई जुगराजजी राठौड विहार धाम का उद्घाटन

    बलसाड। परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय प्रेमसूरीश्वरजी महाराज १०५ वें जन्म दिवस पर श्री गुरूप्रेम आजीवन चरणोपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीश्वरजी (केसी) महाराज आदि श्रमणवृंद एवं परम पूज्य साध्वी श्री जिनरक्षीताश्रीजी महाराज आदि श्रमणीवृंद की पावन निश्रा में बलसाड नेशनल हाईवे पर सादडी निवासी खुबीलाल, विमलचंद जुगराजजी राठौड (फ्लेयर पेन्स) परिवार द्वारा निर्मित श्री गुरूप्रेम-तगतोबाई जुगराजजी राठौड विहार धाम का उद्घाटन भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह अत्याधुनिक विहार धाम ३ हजार स्क्वेअर फूट है। इससे हाईवे पर विचरण करने वाले साधु साध्वी भगवंतों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूदेव के मंगलाचरण से हुआ। आचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी महाराज ने राठौड परिवार के इस सुकृत्य की सराहना करते हुए परिवार को मंगल आशिर्वाद प्रदान किया। राठौड परिवार के खुबीलाल राठौड, श्रीमती निर्मलाबेन राठौड, विमलचंद राठौड, श्रीमती मंजुलाबेन राठौड, राजेश राठौड, मोहीत राठौड, सुमित राठौड ने फीता काटकर विहार धाम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर  जैन संघ के कई गणमान्य एवं सम्मानित लोग उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि सादडी निवासी राठौड परिवार का मध्य प्रदेश के घसोई तीर्थ में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। २७०० वर्ष पुरानी मूलनायक चिंतामणी पाश्र्वनाथ भगवान की मूर्ति स्थापित करने व कायमी अमर ध्वजा एवं मेन गेट का निर्माण भी उन्होंने करवाया है। खुबीलाल राठौड श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ आनंदधाम ट्रस्ट घसोई के अध्यक्ष एवं श्री पाश्र्वनाथ उम्मेद जैन शिक्षण संघ फालना के उपाध्यक्ष होने के साथ साथ मरूधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाडी, श्री पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ वरकाणा, शेठ धर्मचंद दायाचंद श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ सादडी आदि सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं में भी काफी सक्रिय पदाधिकारी है।

  • ठाकुरद्वार में आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी द्वारा महामांगलिक – महामांगलिक के संपूर्ण लाभार्

    शताब्दी गौरव मुंबई। ठाकुरद्वार जैन श्वेतांबर श्री संघ के तत्वावधान में महाप्रभावकारी महामांगलिक, का आयोजन श्री माधव बाग, हॉल सीपी टैंक, ठाकुरद्वार में गुरु श्री नवरत्नसागर सूरीजी के परम कृपा पात्र शिष्य सर्वधर्म दिवाकर आचार्यदेव श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराज के मुखारबिंद से संपन्न हुआ। महामांगलिक का श्रवण करने हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा, जिसमें जैन अजैन कई लोगों ने इस महामांगलिक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर पूज्य गुरुदेव श्री के द्वारा प्रदत्त की जाने वाली महामांगलिक का श्रवण लगातार दो घंटों तक किया। गुरुदेव श्री से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था, वहीं अपने संकटों का नाश करने वाली इस महाप्रभावशाली महामांगलिक में मुंबई एवं मालवा राजस्थान, गुजरात आदि कई राज्यों से लोग उपस्थित हुए। गुरुदेव श्री द्वारा जो मंत्रों का उच्चारण और विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय में अंतस में ऊर्जा और शक्ति जाग्रत की जिसे उपस्थित जन समुदाय ने महसूस किया। इस महामांगलिक सभी ने ध्यान पूर्वक सुना। महामांगलिक के लाभार्थी श्रीमती रेखाबेन कांतिलालजी शाह परिवार तखतगढ़ मुंबई अंसा ज्वेलर्स प्रा. लि. थे। वहीं प्रथम गुरु पूजन एवं प्रथम वाक्षेप का चढ़ावा श्रीमती मुंगीदेवी वीरचंदजी मुथा चित्तलवाणा हाल मुंबई ने लाभ लिया। झालावाड़ के संगीतकार लाला मस्ताना ने भक्ति की गंगा बहाई। कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन भरत एन. कोठारी ने किया। इस अवसर पर 35-35 कल्याण भूमि के अध्यक्ष कमलसिंह रामपुरिया कोलकत्ता से पूरे ट्रस्ट मंडल के साथ उपस्थित रहे। 2024 में विख्यात तीर्थ शिखरजी के रक्षक देव श्री भोमियाजी महाराज का मंदिर की भव्यतम प्रतिष्ठा कराने की विनती गुरुदेव से की। इस अवसर पर गणपत कोठारी, दिनेश जैन, ललित जगावत, नरेंद्र भंडारी, हिराचंद गुलेच्छा, प्रशांत झवेरी, डॉ. विनोद कोठारी, भरत बाफना सहित के कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि आचार्य श्री के मुखारबिंद से महामांगलिक सुनने के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा कि लगातार पांच महामांगलिक सुनने से कई की बीमारी दुख तकलीफ और पैसों आदि से जुड़ी कई चिंताएं दूर हो रही हैं। पूज्य गुरुदेव श्री महामांगलिक प्रदान उन विशिष्ट मत्रोच्चार से सिद्ध वाक्षेप प्रदान करते हैं, जिससे सबके बिगड़े काम बनने लगे हैं। महामांगलिक सुनने के लिए मुंबई सहित मालवा, राजस्थान, कोलकाता, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, बेंगलुरु, चेन्नई सहित कई राज्यों से श्रद्धालु गुरुभक्त उपस्थित रहते है। For more Updates Do follow us on Social Media Facebook Page-https:// www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/ Twitter-https:// twitter.com/shatabdigaurav

  • श्रीमती कांतादेवी सुभाषजी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सवा लाख नोट बुक का वितरण

    मुंबई। बहुत कम लोग होते हैं, जिनका जीवन दिखता तो हमारे समाज के सामान्य लोगों जैसा ही है, लेकिन वे होते सबसे अलग है। ऐसे लोगों के जीवन को गहरे से देखें तो, परोपकार और समाजसेवा उनके जीवन का आखरी लक्ष्य होता है, सुभाष खीमावत दरअसल उन लोगों में से हैं, जो सब कुछ बिना किसी स्वार्थ की भावना के, केवल समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि वे दूसरों की तकलीफ कम होने पर उन्हें खुश देखकर स्वयं संतुष्ट होते हैं। गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भी खीमावत हमेशा से चिंतित रहते हैं। इस वर्ष आपने खिमेल, रानी, बालराई, बडोद, फालना, दादाई, वेनपरा, धाणदा सहित रानी के कई आसपास के स्कुलों में नोटबुक वितरीत की। इसके अलावा आपने इस वर्ष मुंबई, भायंदर, ठाणे, भिवंडी, मलाड में भी नोटबुक वितरीत की। पूर्व में भी आपने रानी और आसपास के लगभग २० स्कुलों में नोटबुक वितरीत की थी। सेवा के इस नेक कार्य में सुभाष खीमावत के सहयोगी भंवरलाल गजराजजी खीमावत का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। For more Updates Do follow us on Social Media Facebook Page- https://www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/ Twitter- https://twitter.com/shatabdigaurav

  • श्री अविघ्न एस्टेट जैन देरासर ट्रस्ट करी रोड में चातुर्मास के साथ-साथ पर्युषण महापर्व की आराधना

    मुंबई। परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद्विजय धर्मसूरी (काशीवाले) के शिष्य परम पूज्य आचार्य श्रीमद्विजय भक्तिसूरि महाराज के शिष्य परम पूज्य आचार्य श्रीमद्विजय प्रेमसुरि महाराज के गुरुबंधु एवं वडील बंधु परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद्विजय सुबोध सुरीश्वर महाराज के विद्वान शिष्य रत्न (ष्ठशह्वड्ढद्यद्ग रू.्र. क्कद्ध.ष्ठ, ष्ठ. रुद्बह्लह्लद्ग) परम पूज्य पंन्यास प्रवर डॉ. श्री अरुण विजयजी महाराज तथा मुनिश्री हेमन्त विजयजी महाराज को चातुर्मास की विनती की, वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य शान्तिचन्द्र सूरीश्वर महाराज को भी विनती पत्र भेजा। गच्छाधिपति की आज्ञा-अनुमति प्राप्त होने के बाद वीरालयम् जैन तीर्थ – पुना की पान धरती पर जय बुलाई गई। रश्मिन भाई, विपुल भाई, जगदीश भाई तथा विमलचंदजी आदि ने बड़े उत्साह के साथ जय बुलाई। पुज्यश्री पुना से विहार करके पधारे। अषाड शुद ९, ता. ८.७.२०२२ के शुभ मुहूर्त में बडे धूमधाम से चातुर्मास प्रवेश हुआ। श्री संघ में उत्साह का वातावरण बना। प्रतिदिन प्रवचन का शुभारंभ हुआ। नमस्कार स्वाध्याय ग्रन्थाधारे नवकार मंत्र के अनेक रहस्य पूज्य श्री समजाने लगे। साथ-साथ कर्मग्रन्थ के शास्त्रानुसारी कर्म की व्याख्या आदि का वर्णन पूज्य श्री प्रवचन में करते थे। श्री संघ में २४ तीर्थकरों की आराधना स्वरुप लोगस्य तप का शुभारम्भ हुआ। एक उपवास एक बियासणा पूर्वक आदिनाथ भगवान से महावीर स्वामी पर्यंत के २४ जिन की आराधना साधना शुरु हुई। सभी तपस्वीओं स्फटीक की माला तथा लोगस्य यंत्र भी दिया गया। लोगस्य जाप के साथ पूजन भी पढ़ाया गया। ८० आराधकों ने तपश्चर्या की। पूज्य साध्वी श्री मैत्री यशाश्रीजी महाराज प्रत्येक गुरुवार को महिलाओं की एवं प्रत्येक शनिवार को बालक-बालिकाओं की शिविर लेते है। प्रत्येक रविवार को युवा जागृति शिविर का भी आयोजन हुआ। प्रसंग आया चढावे का: मणिभद्र दादा, नाकोडा भैरव पाश्र्वनाथ, पद्मावती माता, आदि देव-देवीओं की देरी का नूतन निर्माण करने हेतु भूमिपूजन-शीलान्यास के चढावे दि. २१.८.२२ के शुभ दिन बोले गये। परम पूज्य आचार्य धर्मसूरि समुदाय के परम पूज्य आचार्य देव श्री जयशेखर सूरीश्वर महाराज माटुंगा से पधारे। तथा श्री संघ में चातुर्मास बिराजित परम पूज्य पंन्यास डॉ. श्री अरुणविजय आदि की निश्रा में भूमिपूजन – शीलान्याय का कार्यक्रम निविघ्र तया संपन्न हुआ। अनेक विघ्नों के बीच भी निविघ्रतया चामुर्मास की आराधना चल रही है। विघ्रो की जाल को तोडते हुए पर्युषण महापर्व की भी आराधना सानंद-सोल्लास-सउमंग संपन्न हुई। १४ स्वप्र के चढावे, पालनाजी के चढावे साधारण खाता के चढावे आदि में भाविको ने उल्लास पूर्वक लाभ लिया। श्री वीरालयम् जैन अहिंसा तीर्थ की जीवदया टीम में भी लोगों उत्साह भरे लाभ लेकर पुण्योपार्जन किया। इस बार पालनाजी का चढ़ावा विघ्रहर्ता बिल्डींग में निवास करनेवाले जैन परिवार ने प्राप्त किया। रातभर भक्ति करके सुबह ५.०० बजे से बिल्डींग में रहते प्रत्येक जैन परिवार के घर मे पांच, पांच मिनिट पालना बिराजमान करके भक्ति की। अविघ्न एस्टेट में अनेक महारथी बसते हैं, अत: कभी स्वप्र साकार होंगे? ऐसा स्वप्र देखने वाले जैन परिवार में सर्व प्रथमबार पालनाजी का लाभ मीला था, इसलिए विघ्रहर्ता जैन परिवार खुशी से झुम उठा था। कम से कम २५०० से ३००० पुण्यशालीओं ने विघ्रहर्ता बिल्डींग का आंगन पावन करके पालनाजी के दर्शन का लाभ उठाया। For more Updates Do follow us on Social Media Facebook Page- https://www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/ Twitter- https://twitter.com/shatabdigaurav

  • मुख्यमंत्री ने जीएम – ‘द लग्जरी शोरुम ऑन व्हील्सÓ को सराहा

    शताब्दी गौरव पणजी। गोवा की प्रतिभाओं का गौरव बढ़ाने के लिए आयोजित द वाईबेंट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ से जीएम की भी सहभागिता रही। गोवा के राजभवन के प्रतिष्ठित दरबार हॉल में ९ जुलाई, २०२३ को द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में गोवा के सम्मानित सामाजिक हस्तियों और उच्च पदासीन व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रमुख व्यक्तियों, प्रोफेशनल्स और व्यावसायिक क्षेत्र के लोगों के विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड गोवा का उन लोगों व संस्थाओं का सम्मान करना है जिनका गोवा के विकास और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनमे से ज्यादा तर वे लोग व संस्थायें है, जिनके योगदान को बहुत कम लोग जानते है। इस बार का द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड समारोह को नॉमिनेशन के मामले में भी जबरदस्त रिस्पोन्स मिला। गोवा राज्य की प्रतिभाओं को आगे लाने और उनको सम्मानित करने की दिशा में नामांकन के आधारित यह गोवा पहला अवॉर्ड है, जिसे नामांकन के मामले में भी जबरदस्त प्रतिसाद मिला एवं इसी वजह से द वाईबेंट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ को गोवा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत एवं केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाईक सहित गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाऊंटे एवं कर्टोरिम के विधायक एलेक्सीओं रेजिनाल्डो के अलावा कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ समारोह आयोजित हुआ। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिकल्स एवं होम ऑटोमोशन कंपनी जीएम मोडयूलर इस अवॉर्ड समारोह से संबंद्ध रहा। जीएम मोडयूलर अपने स्वीच और एक्सेसरीज, एलईडी, फॅन, होम ऑटोमोशन और कई घरेलू जरूरत की इलेक्ट्रीक उत्पादों में अग्रणी रही है। अपने नये जमाने के अनुकूल आधुनिक प्रोडक्ट के जरिए जीएम मोडयूलर देश में ही नही, विदेश में भी प्रगति के पथ पर अग्रसर है एवंं लगातार नई कीर्तिमान स्थापित कर रही है, साथ ही वैश्विक स्तर पर लाखों घरों में जीएम को एक प्रतिष्ठित ब्रांड का दर्जा हासिल है। जीएम विभिन्न स्तरों पर सरकार के साथ सहयोग करके देश की प्रगति को आगे बढ़ाने भी अपना योगदान दे रहा है। इलेक्ट्रीकल क्षेत्र में अपने विशिष्ट अनुभव एवं पहुंच के जरिए द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ जैसे सरकारी आयोजनो में सहभागिता के जरिए देश के भविष्य को एक नई पहचान देने में भी जीएम अपना योगदान दे रहा है। जीएम मोडयूलर के सीईओ जयंत जैन ने इस अवॉर्ड समारोह से जुडने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीएम के लिए सम्मान की बात है कि द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ के आयोजन में उनकी सहभागिता रही। उनका विश्वास है कि हर व्यक्ति, संस्था व संस्थान के भीतर एक विशिष्ट क्षमता होती है, जो समाज में अपनी तरह का खास योगदान देकर राज्य के विकास में सहयोग करता है। द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ के आयोजन में जीएम का जुडाव भी हमारी इसी विशेषत का प्रमाण है। जीएम का विश्वास है कि नयापन विकास और उसकी बढोतरी को और तेज करता है। सरकार से उचित सहभागिता से एकजुट होकर काम करके हम आने वाले पीढियों को विकास के लिए पे्ररित कर सकते है। द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ के अवसर पर जीएम – द लग्जरी शोरुम ऑन व्हील्स भी एक अभिनव प्रयोग रहा। गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत ने कहा कि यह अपनी तरह का अगल और बेहद शानदार शोरूम है, जो भारत में पहली बार देखने को मिला है। गोवा में इस अभिनव संकल्पना को काफी सराहना मिलने के साथ ही जबरदस्त प्रतिसाद मिला। For more Updates Do follow us on Social Media Facebook Page- https://www.facebook.com/shatabdigaurav Instagram - https://www.instagram.com/shatabdigaurav/ Twitter- https://twitter.com/shatabdigaurav

bottom of page