top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

राठौड़ परिवार द्वारा आदर्श विद्यालय सादड़ी में बस भेट

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • May 22, 2024
  • 1 min read
ree

सादड़ी। खुबीलाल, विमलचंद जुगराजजी राठौड़ (फ्लेयर पेन्स) परिवार द्वारा श्री खेतलाजी मंड़ल द्वारा संचालित आदर्श विद्यालय ईग्लिश वल्र्ड अकादमी सादड़ी, राणकपुर को 2७ लाख रुपये की 50 सीटर नयी बस भेट की है। जिससे वहां के छात्रों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। श्री आदर्श खेतलाजी मंडल के अध्यक्ष दिलीप भंडारी, उपाध्यक्ष नरेश रांका, सेकेट्री मनोज जैन (वोरा), ट्रेजरार सुनील पुनमिया एव सदस्यों ने राठौड़ परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।

Comments


bottom of page