रवि संचेती फाउंडेशन द्वारा स्व. श्री लालचंदजी संचेती की पावन स्मृति में निर्मितखौड़ में सच्चियाय माताजी मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास
- Anup Bhandari
- 3 days ago
- 1 min read

खौड। रवि संचेती फाऊंडेशन द्वारा स्व. श्री लालचंदजी संचेती की पावन स्मृति में श्री वल्लभ समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म. सा. के शिष्य रत्न आचार्य श्री चिदानंद सूरीश्वरजी म.सा. प्रेरणा निर्मित धर्म नगरी खौड़ में ओसवाल वंश की कुलदेवी व जन जन की आस्था का केंद्र एसी श्री सच्चिायाय माताजी मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह विधि विधान के साथ भव्य रुप में संपन्न हुआ।
रवि संचेती फाऊंडेशन के रवि संचेती ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया। इस अवसर पर चंदनमल तेलीसरा, विरेन्द्रसिंह मेडतीया, महेन्द्रसिंह, बलविरसिंह, किरणसिंह चौहान, कमलेश शर्मा, अश्विन व्यास, मुकेश सिरवी, चुन्नीलाल वैष्णव, मांगीलाल ब्राह्मण, सुरेन्द्र सिंह, मनिष व्यास, ढलाराम घांची, मुलाराम चौधरी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस मंदिर में श्री सच्चियाय माताजी के साथ सरस्वती माता, लक्ष्मी माता एवं गणेशजी के प्रतिमाएं भी होगी। ज्ञात रहे कि रवि फाउंडेशन ग्राम विकास के प्रति सदैव सजग रहा है। इसके पूर्व में भी निमला मामाजी मंदिर का निर्माण, गाव में गार्डन का निर्माण एवं समय समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन, जरुरतमंद लोगों को चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाया है।
Comments