top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

जीतो का अहिंसा रन विश्व में शांति और अहिंसा का संदेश देने में सफल रहा

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • Sep 28
  • 3 min read
ree

मुंबई। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा आयोजित आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन के दूसरे संस्करण का आयोजन बांद्रा रिक्लेमेशन ग्राउंड बांद्रा पश्चिम में संपन्न हुआ।


दूसरे संस्करण में अहिंसा परमो धर्म को शाश्वत रूप से सफल बनाने सुबह 3 बजे से ही मुंबईकर एकत्र होने शुरू हो गए थे। फ्लैग ऑफ सेरेमनी के साथ २१.१ किमी, १० किमी और 5 किमी के धावकों ने दौड़ शुरू हुई। जीतो एपेक्स एवं जीतो मुंबई जोन पदाधिकारियों एवं स्पॉन्सर्स ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। दौड़ में बच्चों से लेकर बुजुगों तक के लिए विभिन्न श्रेणियों के साथ ही दिव्यांगों ने भी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर अतिथि के रुप में केन्द्रीय मंत्री पियुष गोयल, अमृता फडणवीस, महाराष्ट्र के मुख्या सचिव डॉ नितीन करीर, केविनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढा, पूर्व विधायक बाला नांदगांवकर विधायक अतुल भंसाली, मुंबई महानगरपालिका आयुक्त भूषन गगरानी, अनिल सिंघवी, सुनिल सिंघी सहित जीतो एपेक्स के चेयरमेन सुखराज नाहर, सेक्रेट्री जनरल मनोज मेहता, ट्रेजरार सिद्धार्थ भंसाली, जीतो एपेक्स लेडिज विंग की चेयरपर्सन संगीता ललवाणी, जेएटीएफ के चेयरमेन विनोद दुग्गड़, मुंबई जोन के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी, चीफ सेक्रेट्री डा. विनय जैन, रुणवाल ग्रुप के चेयरमेन सुभाषचंद्र रुणवाल, सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठोड, आयआयएफएल के चेयरमेन निर्मल जैन, इस्पिरा के चेयरमेन प्रकाश बी. जैन, जीएम मोडयूलर के सीएमडी जयंत जैन, संजीव दोशी, ओथम ग्रुप के संजय डांगी, गुंदेचा बिल्डर के पारस गुंदेचा, नियोन लेबोरेटरी के उत्तम जैन,  वारी ग्रुप के हितेश दोशी, चंदन स्टील के दिलीप चंदन, मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के मोतीलाल ओसवाल, राजेश वर्धन, चंपालाल वर्धन, राकेश मेहता, आशीष शाह, सतीश शाह, ज्योतिकुमार जैन, दिलीप नाबेड़ा, ख्यालीलाल तातेड़, रिखबचंद मेहता, सुमेरमल मेहता, मिलिंद जैन, अजय नाहर, सुबोध रुणवाल, उम्मेदराज वर्धन, प्रकाश कानूगो, घनश्याम मोदी, सुरेन्द्र दस्सानी, विक्की ओसवाल, पारस गुलेच्छा, श्रीमती संगीता राठोड एवं जीतो मुंबई जोन के पदाधिकारी, चेप्टर चेयरमेन, महिला विंग के चेयरमेन, युवा विंग के चेयरमेन, जीतो के डायरेक्टर्स, जीतो एफसीपी एवं पेटर्न सदस्य उपस्थित थे।


जीतो का साथ जरूरी : पीयूष गोयल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौडना आवश्यक होता है और यह दौड़ भगवान महावीर के संदेश को सार्थक करने के लिए की जा रही हैं, इसलिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण बन गया है। उन्होंने कहा, मैंने मुंबई में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का वादा किया है। यह तभी संभव होगा जब आप सभी हमारे साथ खड़े होंगे। उन्होंने मंच पर उपस्थित जीतो के सदस्यों को इस प्रोजेक्ट में सहयोगी बनने का आवाहन किया। गोयल ने मुंबई जोन के चीफ सेक्रेटरी डॉ विनय जैन को खास तौर पर इंगित करते हुए प्रोजेक्ट को सफल बनाने में सहयोग करने की अपिल की है।


मैराथन रन के पहले चरण से आखिरी चरण तक स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कलाकारों सहित प्रतिभागियों ने जमकर भाग लिया। गीत संगीत नृत्य के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक परिदृश्य मंच पर जीवंत हो उठे। मुंबई जोन के जॉइंट ट्रेजरार विजय जैन के अनुसार कार्यक्रम को कामयाब बनाने विभिन्न एजेंसियों के कर्मचारी व व्यक्तिगत तौर पर जीतो के विभिन्न चैप्टर की टीम के तकरीबन 2000 वॉलिंटियर्स ने मेहनत की। रविवार रात 12 बजे से ही जीतो के प्रमुख पहुंच गए, जो कार्यक्रम समाप्ति तक मौजूद रहे। कार्यक्रम सफल बनाने में मुंबई जोन वाईस चेयरमेन अशोक मेहता, ताराचंद गन्ना, जॉइंट सेक्रेटरी एवं ट्रेजरार मनीष जैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री अंकित जैन, जॉइंट ट्रेजरार विजय जैन, जोन कोऑर्डिनेटर राकेश चोपड़ा, प्रवीण धोका आदि ने सक्रियता निभाई।


इस अवसर पर चैप्टर चेयरमेन सुरेश जैन, धीरज मेहता, संपतराज चपलोत, मुकेश देसाई, नरेश जैन, नलिन शाह, राकेश जैन, शैलेश ज्ञानी, दीपक भेदा, महावीर कोठारी, नरेश ओ. जैन, प्रदीप रांका, महेंद्र जैन, अमित घुला, जितेन्द्र टाटीया, प्रफुल्ल चंदन, महेंद्र मेहता, जयेश जैन, रोशनलाल बडाला, शैलेंद्र दसानी, भरत जैन, सुरेंद्र देसाई, प्रोजेक्ट कन्वीनर तरूण सोनी, रिकल पगारिया, मनीष शाह, बीसी भलावत, योगेश चौधरी, खुशवंत जैन, प्रसन्न लोढ़ा, सुचेक आंचलिया, निधि सुराणा, नूपुर भंसाली, राजन मेहता, प्रतीक चोपड़ा, राहुल नाहटा, प्रमोद मेहता, राकेश वत्स, हितेश मेहता, जेबी जैन, पंकज लोढ़ा, महिला विंग से आशा जैन, मिनल खोना, नेहा कोठारी, ज्योती मुणोत, रेखा सोनिगरा, रिंकू जैन, निरू मेहता, रश्मि कवाड, अनुपमा जैन, अनिता बलदोटा, विराज ढुल्ला, मनिषा शाह, चांदनी लालीका, मंजू जैन, पूजा कोठारी, प्रीति वर्धन, नयना परमार, अनिता धारीवाल, युवा विंग के भाविक सकारिया, श्रीपाल भंसाली, उत्तम सोनी, पूर्व शाह, सुनय शाह, यश पारेख, हीर जैन, अमित सिंघवी, योगेश जैन, आयुष नावेडा, विपीन सियाल, मोहनिश छाजेड़, अभिषेक तेजावत, हर्षल नाहटा, अभिषेक जैन, प्रशम शाह, जयंती परमार, विनोद वडाला, कमलेश पोखरना, सुभाष वडाला, नवी मुंबई टेजरार रोनक सुराणा आदि की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

ree

For more updates do follow us on Social Media:


Comments


bottom of page