top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

खीमावत की १२वीं पुण्यतिथि पर सरथुर में नर्सरी का उद्घाटन

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • Sep 28
  • 1 min read

ट्रस्ट द्वारा अब तक २४ लाख पेड़ लगाये


ree

रानी। पर्यावरण प्रेमी किशोरमल खीमावत की १२वीं पुण्यतिथि के अवसर पर १२वीं नर्सरी का उद्घाटन सरथुर गांव में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने कहा कि पर्यावरण व समाज सेवा के क्षेत्र में खीमावत ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं। खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट के देव खीमावत ने कहा कि आगामी दस वर्षो में १०० से अधिक नर्सरी लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कार्यक्रम में बडौद सरपंच गोविंद पुरी, एडिशनल एस. पी. चैनसिंह महेचा, वृत्ताधिकारी राजेश यादव, खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट के मेनेजर रंजीत ढालावत, नवीन चौपड़ा, प्रायुस चौपड़ा, पाली सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।


For more updates do follow us on Social Media:



Comments


bottom of page