top of page

सेलो ग्रुप के सीएमडी प्रदीप राठोड ने 25 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया

Updated: 7 days ago

सादड़ी में सेलो फाउंडेशन 13 करोड़ से बनाएगा कॉलेज

जिले के गल्र्स स्कूलों के विकास में भी 12 करोड़ रुपए खर्च करेंगे

शताब्दी गौरव।

पाली। जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलने वाली है। जयपुर में हुई राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट में सेलो ग्रुप के सीएमडी प्रदीप राठोड द्वारा 25 करोड़ के एमओयू पर साइन हुए। श्री राठोड सादड़ी में कॉलेज के लिए 13 करोड़ व जिले के गल्र्स स्कूलों के विकास के लिए 12 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश व सहयोग के लिए भामाशाहों को आकर्षित करने राइजिंग राजस्थान प्री समिट जयपुर में हुई। इसमें 507 एमओयू हुए। सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में सेलो ग्रुप के सीएमडी प्रदीप राठोड के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता नरेश ओझा ने एमओयू पर साइन किए। डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित अधिकारीगण मौजूद थे। गोविंद व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि सादड़ी में 13 करोड़ से कॉलेज का निर्माण सेलो ग्रुप कराएगा। इसमें कॉलेज भवन से लेकर खेल मैदान, लाइब्रेरी, हॉल से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं होगी। कॉलेज पूरी तरह से हाईटेक होगी। इसमें वाई फाई से लेकर सभी सुविधाएं होगी। ऑनलाइन कक्षाओं से लेकर सभी विषयों के एक्सपर्ट की सेवाएं ले सकेंगे। पूरा कॉलेज परिसर 20 बीघा में बनाएगा। इससे आसपास के गांवों के बच्चों को सादड़ी में बेहतर उच्च शिक्षा मिल सकेगी। इसके अलावा दूसरा 12 करोड़ का एमओयू किया है। उसमें जिले की सभी गल्र्स स्कूल में बेसिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। क्लास रूम से लेकर इंटरनेट, फर्नीचर से लेकर टायलेट तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।



सेलो ग्रुप ने जिला समिट में 500 करोड़ के निवेश का एमओयू किया

जिला समिट पिछले दिनों फालना में हुई थी। इसमें सेलो ग्रुप 500 करोड़ का निवेश करेगा। इसमें सांडेराव के पास औद्योगिक पार्क 250 करोड़ से बनाया जाएगा। इसे लेकर प्रभारी मंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एमओयू हो गया है। पाली जिले में पहली बार इस प्रकार का बड़ा प्रोजेक्ट में आ रहा है।




14 views0 comments

Comments


bottom of page