शांति गोल्ड इंटरनेशनल द्वारा बिजोवा के हिंगड चिकित्सालय में एम्बुलेंस भेंट
- Anup Bhandari
- May 9
- 1 min read

बिजोवा। श्री उज्जैनी वीर मामाजी मंदिर बिजोवा की प्रथम वर्षगांठ पर देश की अग्रणी ज्वेलरी कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुरुषोत्तम आचार्य भट महाराज एवं उज्जैन वीर मामाजी की प्रेरणा से राजकीय हिंगड़ सामुदायिक चिकित्सालय में एम्बुलेंस भेंट की गई।
जिससे मानव कल्याण के लिए एवं इस क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों को इस एम्बुलेंस का फायदा मिलेगा। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा. एम एल मेहता, सेक्टर प्रभारी डा. गजेन्द्र सिंह, बीसीएमओ डा. ओजस रावल को एंबुलेंस की चाबी सुपुर्द की गई। इस अवसर पर विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित, दिनेश जैन, प्रवीण पोरवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर मंदिर पर दिन भर बडी तादाद में भक्तों ने पुजा अर्चना कर धौक लगाई व महाप्रसादी ली। इस अवसर पर मंदिर को भव्य फुलों से सजाया गया था।

Comments