मुठलिया परिवार की जीवदया हेतु एक ओर पहल
- Anup Bhandari
- May 9
- 1 min read

रानीगांव। रानीगांव निवासी जुगराज तिलोकचंदजी मुठलिया परिवार अपने सामाजिक, धार्मिक, एव जीवदया कार्यो के लिए गोडवाड़ क्षेत्र में जाना माना प्रतिष्ठित परिवार है, मुठलिया परिवार ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस साल अप्रैल महीने से पैतृक गांव रानीगांव में जीवदया के लिए इस भीषण गर्मी में मूक पशुओं के पीने के लिए गांव के सभी अवालो एवं गौशाला के पास के अवाले में प्रतदिन टैंकर से पानी भरवाने की सुंदर व्यवस्था की है। जिसके कारण हजारों मूक पशुओं को इस गर्मी में पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है, श्री मुठलिया के इस सेवा कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

Comments