जीतो चेन्नई चैप्टर ने रचा इतिहास ‘अतिथि देवो भव’ की अनूठी पहल
- vibhachandawat1977
- Dec 24, 2025
- 1 min read
चेन्नई। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) चेन्नई चैप्टर ने ‘अतिथि देवो भव’ की अनोखी पहल से इतिहास रच दिया। जयपुर चैप्टर के 40 से अधिक सदस्य तीन दिवसीय आयोजन के लिए चेन्नई पहुंचे, जहां नेटवर्किंग, बंधन और आजीवन यादों से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किए गए। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के साथ शुरुआत हुई। शाम को जयपुर टीम ने चेन्नई चैप्टर के साथ डॉ. संजय अरोड़ा के ब्रांडिंग पर सीएफई इवेंट में भाग लिया। चेन्नई चैप्टर चेयरमैन राजेश चंदन ने जयपुर चैप्टर का हार्दिक स्वागत किया। ताज कोनेमारा में आयोजित इस अवसर पर 250 से अधिक सदस्यों ने एक-दूसरे से जुडक़र मजबूत संबंध स्थापित किए। शनिवार को जयपुर टीम महाबलीपुरम दौरे पर गई, जहां नवग्रह जैन मंदिर का दर्शन किया तथा विश्व धरोहर स्थल के प्राचीन मंदिरों का अवलोकन किया। शाम को गाला जेबीएन अवॉर्ड नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें जयपुर और चेन्नई के पांच जेबीएन चैप्टर सदस्यों ने नेटवर्किंग की। रविवार सुबह जयपुर टीम ने एफसीपी/सीपी सदस्यों के साथ 'बॉन्ड विद ब्रेकफास्ट’ में भाग लिया। विभिन्न वर्टिकल्स के लिए कई नेटवर्किंग सत्र आयोजित किए गए। जयपुर टीम रविवार शाम को ढेर सारी यादें, मित्रता, सीख और व्यावसायिक अवसर लेकर वापस लौटी। चेन्नई चैप्टर के चेयरमैन राजेश चंदन ने इस अनोखी पहल से साबित किया कि ‘मिलोगे तो मिलेगा’ के सिद्धांत से व्यावसायिक विकास कैसे संभव है। यह आयोजन भविष्य में ‘अतिथि देवो भव’ कार्यक्रम के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा अन्य जीतो चैप्टर्स को भी ऐसी पहलों के लिए प्रेरित करेगा।







Comments