top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

जीतो एपेक्स प्रतिनिधिमंडल ने आचार्य श्री विशुद्धसागरजी को सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • Sep 28, 2025
  • 1 min read

इंदौर। सुमतिधाम में आयोजित पट्टाचार्य महोत्सव के समापन अवसर पर जीतो एपेक्स के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी के नेतृत्व में जीतो प्रतिनिधिमंडल सेकेट्री जनरल ललित डांगी, वाईस प्रेसिडेंट कमलेश सोजतिया, हितेंद्र मेहता, जयसिंह जैन, नितिन जैन एवं अन्य पदाधिकारियों ने आचार्यश्री से भेंट की। उन्होंने जीतो द्वारा देशभर में संचालित सामाजित, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, उद्यमिता, महिला एवं युवा सशक्तिकरण संबंधी विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी आचार्यश्री को दी। आचार्यश्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किए। महोत्सव के प्रमुख आयोजक मनीष, सपना गोधा को भी आचार्यश्री ने उत्कृष्ट आयोजन के लिए विशेष शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जीतो लेडीज विंग की प्रियंका जैन, जीतो यूथ विंग के प्रतिनिधि प्रतीक सूर्या एवं जीतो इंदौर चेप्टर के चैयरमेन विमल घोड़ावत मौजूद थे। संयोजन शैलेश अंबोर ने किया।



 
 
 

Comments


bottom of page