top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

‘जीएम’ के रमेश जैन को सौंपा ‘दर्शन सागर अवॉर्ड’

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • Dec 24, 2025
  • 2 min read

मुंबई। देश में इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जीएम मॉडयुलर के चेयरमेन रमेश जैन को ‘दर्शन सागर अवॉर्ड – २

०२५’ प्रदान किया गया। दर्शन सागर अवॉर्ड समिति के निरंजन परिहार एवं शताब्दी गौरव के सिद्धराज लोढ़ा ने जीएम ग्रुप के कॉर्पोरेट कार्यालय में यह अवॉर्ड उनको सौंपा। रमेश जैन ने ‘दर्शन सागर अवॉर्ड’ के लिए राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर सुरीश्वर महाराज का आभार जताया है।

जीएम मॉडयुलर के चेयरमेन रमेश जैन ने ‘दर्शन सागर अवॉर्ड’ के लिए राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर सुरीश्वर महाराज के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनका आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने नाकोडा भैरव धाम महातीर्थ के चेयरमेन सुखराज नाहर की कार्यक्षमता की भी प्रशंसा की। दर्शन सागर अवार्ड समिति के निरंजन परिहार एवं शताब्दी गौरव के सिद्धराज लोढ़ा से बातचीत में रमेश जैन ने कहा कि समाज के प्रति जिस समर्पण के लिए उन्हें जो यह ‘दर्शन सागर अवॉर्ड’ मिला है, उससे समाज के हर वर्ग लिए समर्पित भाव से जीवन में आगे और सेवा करते रहने की उन्हें प्रेरणा सदा मिलती रहेगी। नाकोडा भैरव धाम महातीर्थ के चेयरमेन सुखराज नाहर के नेतृत्व एवं राष्ट्रसंत चंद्रानन सागर महाराज की उपस्थिति में योगी सभागृह में ९ सितंबर को देश के ५ प्रमुख लोगों को ये अवॉर्ड प्रदान किए गए थे, जिसमें जीएम मॉडयुलर के चेयरमेन रमेश जैन विशेष कारण से नहीं पहुंच सके थे, इसलिए अब उन्हें ‘दर्शन सागर अवॉर्ड-२०२५’ सौंपा गया। समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रमुख लोगों को जैन आचार्य दर्शन सागर सुरीश्वर महाराज की स्मृति में पिछले 20 वर्षों से ‘दर्शन सागर अवॉर्ड’ दिया जा रहा है। जीएम मॉडयुलर के चेयरमेन रमेश जैन का सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सा, जीवदया एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान रहा है, इसलिए ‘दर्शन सागर अवॉर्ड-२०२५’ के लिए उनका चयन किया गया था।

दुनिया भर में जीएम का नाम

इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के क्षेत्र में आधुनिकता व सेफ्टी की नई क्रांति की शुरुआत करते हुए रमेश जैन के नेतृत्व में जीएम मॉडयुलर ने भारत में स्विच निर्माण को एक नई पहचान दी है। जीएम ने नये युग के स्विच, होम ऑटोमेशन, ब्लूटूथ म्यूजिक़ प्लेयर, होम सिक्योरिटी उत्पाद, स्विचगियर्स और एलईडी लाइटिंग व ल्यूमिनेयर्स की शानदार रेंज पेश की हैं, जिसने लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन किया है। मज़बूत रिसर्च और सक्षम डिज़ाइन के साथ, जीएम इलेक्ट्रिक क्षेत्र की ज़रूरतों को पूरा करता रहा है। निरंतर बदलाव के प्रयासों से, जीएम घरेलू विद्युत उपकरणों में अग्रणी बन गया है। विभिन्न देशो में जीएम के प्रोडक्ट की उपस्थिति की वजह से दुनिया भर के देशों में यह आम धारणा है कि जीएम बेहतरीन गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट का निर्माण करती है।

 
 
 

Comments


bottom of page