क्रेडाई-एमसीएचआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया ३.६५ करोड का
- vibhachandawat1977
- Dec 24, 2025
- 1 min read

मुंबई। महाराष्ट्र में हाल ही में आई भारी बारिश और बाढ़ से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे कठिन समय में भवन निर्माताओं के संगठन क्रेडाई- एमसीएचआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ३.६५ करोड़ रुपए का योगदान देकर बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ३.६५ करोड़ रुपए का चेक क्रेडाई- एमसीएचआई के चेयरमेन सुखराज नाहर, सेक्रेट्री रूषी मेहता ने एवं वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सौंपा। इ
स अवसर पर चेयरमेन सुखराज नाहर ने कहा महाराष्ट्र में जिस तरह भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों को नुकसान हुआ है, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जिस संवेदनशीलता से राहत कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं, उसमें क्रेडाई- एमसीएचआई का यह छोटा सा योगदान उन ज़ख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्रेडाई-एमसीएचआई के इस सामाजिक योगदान की सराहना की और कहा कि ऐसे संगठनों के सहयोग से राहत कार्यों को और गति मिलेगी। बाढ़ से प्रभावित इलाकों में अभी भी राहत और पुनर्वास का काम जारी है। ऐसे में चेयरमेन सुखराज नाहर के नेतृत्व में क्रेडाई-एमसीएचआई जैसी संस्थाओं का योगदान राहत कार्यों को मज़बूती देने वाला साबित हो रहा है।







Comments