top of page

एड़वोकेट हितेश जैन विधि आयोग के सदस्य बने

  • Anup Bhandari
  • May 9
  • 1 min read

नई दिल्ली। पुणे के एडवोकेट हितेश जैन को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के 23 वें विधि आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है। हितेश जैन शिवगंज - पुणे निवासी एस. के. जैन के पुत्र है। यह नियुक्ति राष्ट्र और जैन समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। इस घोषणा से  समूर्ण जैन समाज मे हर्ष व्याप्त है।  सदस्य  के रूप में उनकी भूमिका भारत के कानूनी ढांचे को आकार देने, समकालीन चुनौतियों का समाधान करने और न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए सुधारों की सिफारिश करने में महत्वपूर्ण होगी। शताब्दी गौरव ने हितेश जैन को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि हमें विश्वास है कि एडवोकेट हितेश जैन इस सम्मानजनक जिम्मेदारी को पूर्ण समर्पण और उत्कृष्टता के साथ निभाएंगे। यह नियुक्ति सरकार की महत्वपूर्ण संस्थानों में सक्षम नेतृत्व को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिससे विधि आयोग प्रभावशाली कानूनी सिफारिशों की अपनी विरासत को जारी रख सके।

Comments


bottom of page