top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

सेलो फाउंडेशन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सम्मानित

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • Dec 23, 2025
  • 2 min read

सूरत। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेलो फाउंडेशन को कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान में राज्य स्तरीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रवासी राजस्थानी बिजनेस समिट के दौरान सूरत  में आयोजित एक भव्य समारोह में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथो सेलो फाउंडेशन के प्रतिनिधि शंभू सिंह यादव वाइस प्रेसिडेंट सेलो कंज्यूमरवेयर, फालना ने ग्रहण किया इस अवसर पर सेलो फाउंडेशन के अमित कुमार भी उपस्थित थे। सेलो फाउंडेशन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर और प्रभावशाली कार्य किए हैं। संस्था के प्रयासों से करोड़ों लीटर जल भराव क्षमता को तालाबों में बढ़ाया गया है, एवं रिचार्ज सॉफ्ट बोरवेल से भूगर्भ में जल स्तर को भी बढ़ाया गया है, इस मुहिम से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सेलो फाउंडेशन के कार्य की सराहना करते हुए कहा सेलो फाउंडेशन जैसी संस्थाएँ समाज में परिवर्तन की प्रेरणा देती हैं। इनके कार्य समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। सेलो फाउंडेशन के चेयरमेन प्रदीप राठौड़ ने इस सम्मान को समाज के हर वर्ग के सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने कहा यह सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है और हमें समाजसेवा के कार्यों को और अधिक समर्पण के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। इस आयोजन में जोगाराम पटेल कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, पुष्पेंद्र सिंह राणावत विधायक बाली, छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर सहित राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस एवं अनेक गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति और प्रवासी राजस्थानी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे। भविष्य में सेलो फाउंडेशन जल संरक्षण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वच्छ पर्यावरण अभियान जैसे जनहितकारी उपक्रमों को और भी बड़े स्तर पर आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है।

 
 
 

Comments


bottom of page