top of page
Gemini_Generated_Image_7vi4uv7vi4uv7vi4_edited.jpg

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज को लगातार दूसरी बार मिला 'एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड'

  • Writer: vibhachandawat1977
    vibhachandawat1977
  • Dec 24, 2025
  • 2 min read

मुंबई। देश की नंबर-1 राइटिंग इंस्ट्रृमेंट्स और स्टेशनरी एक्सपोर्ट कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड को प्लास्टिक्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (प्लेक्सकाउंसिल) ने वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए लगातार दूसरी बार टॉप एक्सपोर्टर ऑफ राइटिंग इंस्ट्रृमेंट्स एंड स्टेशनरी श्रेणी में प्रतिष्ठित एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है।

प्लेक्सका

उंसिल के 70वें स्थापना वर्ष (प्लेटिनम ज्यूबिली) के भव्य समारोह में यह सम्मान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के कर-कमलों द्वारा चैयरमेन खुबीलाल जुगराजजी राठौड़ एवं एमडी विमलचंद जुगराजजी राठौड़ को प्रदान किया। मुंबई के प्रतिष्ठित लीला होटल में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ उद्योगपति, नीति-निर्माता और निर्यात जगत के दिग्गज मौजूद रहे। फ्लेयर राइटिंग ने न केवल पिछले दो वर्षों में देश का सबसे बड़ा राइटिंग इंस्ट्रृमेंट्स निर्यातक बनने का गौरव हासिल किया है, बल्कि कंपनी अब तेजी से विविधीकरण की राह पर भी अग्रसर है। प्रीमियम स्टील बोतलें और ड्रिंकवेयर सेगमेंट में विस्तार करते हुए कंपनी तेजी से बढ़ते कंज्यूमर प्रोडक्ट्स मार्केट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है। समारोह को संबोधित करते हुए फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर विमलचंद जुगराजजी राठौड़ ने कहा, यह सम्मान हम सभी फ्लेयर परिवार के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। भारत ने हमें विश्व स्तरीय लेखन उपकरण बनाने की क्षमता दी है और हम निरंतर इनोवेशन, ऑटोमेशन और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के साथ देश को ग्लोबल मार्केट में मजबूत कर रहे हैं। प्लेक्स काउंसिल को उनके प्लेटिनम ज्यूबली वर्ष में बधाई और आगे भी हम भारत के निर्यात को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं। कंपनी का मानना है कि ‘मेड इन-इंडिया’ अब केवल उत्पाद नहीं, बल्कि विश्वास और उत्कृष्टता का पर्याय बन चुका है। प्लेक्सकाउंसिल ने अपने 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस समारोह में प्लास्टिक उद्योग के उन दिग्गजों को सम्मानित किया, जिन्होंने देश के निर्यात को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

फ्लेयर राइटिंग का यह लगातार दूसरा एक्सपोर्ट एक्सीलेन्स अवार्ड इस बात का प्रमाण है कि कंपनी न केवल राइटिंग इंस्ट्रृमेंट्स में अग्रणी बनी हुई है, बल्कि भविष्य में भी इनोवेशन और स्केलेबल मैन्युफैक्चरिंग के दम पर भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है।

 
 
 

Comments


bottom of page