top of page

राज राजेंद्र बसंती देवी किशोरमल खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट रानी मुंबई द्वारा किशोरमल खीमावत की स्मृति में १३ वीं नर्सरी का उद्घाटन

शताब्दी गौरव

रानी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली जितेन्द्र पांडेय ने कहा की पेड़ कम होने की वजह से आम जन को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वे आज गुडालास ग्राम पंचायत के पाचल वाडा गांव में श्री राज राजेंद्र बसंती देवी किशोर मल खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट रानी मुंबई द्वारा किशोरमल खीमावत की स्मृति में 13 वी नर्सरी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थें। उन्होंने कहा की खिमावत ट्रस्ट के साथ आम जन को भी पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर रानी एसडीएम सिद्धार्थ सादु ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में खीमावत ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने पश्चिमी राजस्थान में नीम के लाखों पेड़ लगाकर बड़े होने तक संरक्षण किया है। समारोह को बाली बीडीओ भोपाल सिंह जोधा व रानी बीडीओ नारायण सिंह राजपुरोहित ने भी सम्बोधित करते हुए आम जन से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की अपील की। साथ ही खिमावत ट्रस्ट से पेड़ पौधे लगाने की सरकारी योजनाओं में सहयोग की अपील की जिसमें पेड़ पौधे का उचित संरक्षण होकर बड़े हो सके। इस अवसर पर खिमावत ट्रस्ट के रंजीत ढालावत व गुडालास सरपंच श्रीमती मीरा कंवर ने बताया की पाचलवाडा की नर्सरी 45 बीघा जमीन पर ट्रस्ट द्वारा स्वयं के खर्चे से तारबंदी करके 15 हजार से अधिक फलदार व अन्य पेड़ लगाए जाएंगे जिससे पक्षियों को भोजन व आश्रय मिल सके। रंजीत ढालावत ने कहा की नर्सरी में लगाए गये सभी पौधे का बड़े होने तक ट्रस्ट संरक्षण करेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधे लगाने के लिए आम जन से सहयोग की अपील की। इस अवसर बाली तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, रानी तहसीलदार मनोहर सिंह, रानी नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़, प्रवीण पोरवाल, हरीश भाटी, बडौद सरपंच गोविंद पुरी, हरीश गहलोत, लालाराम चौधरी, हकाराम चौधरी, राजू चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि जालम सिंह, उत्तम सिंह पाचल वाडा, सुरेश भाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें। मंच संचालन उम्मेद सिंह चंपावत ने किया।




3 views0 comments

Comments


bottom of page