शताब्दी गौरव
बिजोवा। गोडवाड़ की पावन धन्य-धरा बिजोवा मे स्व. धाकुबाई हस्तीमलजी अनोपचंदजी जगावत परिवार द्वारा श्री नोका उज्जैनी वीर मोमाधनी मन्दिर व श्री शनिदेव मन्दिर जिर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
श्री नोका उज्जैनी वीर मोमाधनी मन्दिर बिजोवा रेल्वे फाटक के पास 15 से 17 मई तक आयोजित कायक्रम में परम पूज्य राष्ट्रीय संत आचार्य गुरूदेव श्री चन्द्रानन सागरसूरिश्वरजी महाराज, आचार्य देव श्रीमद नित्यानंदसूरिश्वरजी महाराज, प्रवर्तक हरीशचंद्र सागरजी महाराज, मुनिराज श्री लक्ष्मीचंद्र विजयजी महाराज मुनिराज श्री विद्यानंद विजयजी महाराज, मुनि श्री मननचंद्रजी महाराज एवं संत सानिध्य पुरणभारतीजी महाराज, दिवानभारतजी महाराज पिरोसा गोपालसिंहजी, पिरोसा नारायणसिंहजी भोलारामजी चौधरी, नवारामजी देवासी, फगलुराम देवासी, सादलारामजी देवासी गणेशरामजी देवासी, घीसारामजी चौधरी, अमरारामजी देवासी, के साथ भोपाजी ओटारामजी देवासी, बाबुलालजी देवासी, तेजारामजी देवासी, हकारामजी चौधरी, ओटारामजी, हिन्दुरामजी देवासी, अमरारामजी मेघवाल, राणारामजी देवासी, मुलारामजी देवासी, केनारामजी, इसारामजी, शेषारामजी, मोहनलालजी, मेघारामजी पारंगी, स्व. तोलारामजी देवासी, स्व. खंगाररामजी देवासी एवं मुख्य अतिथि श्री महाराज परमवीर सिंह जी, विधायक ओटारामजी देवासी, विधायक पुष्पेन्द्रसिंहजी राणावत, विधायक केसारामजी चौधरी राज्यसभा सांसद मदनजी राठौड, वरकाणा ठाकुरसाहब सुल्तानसिंहजी, ठाकुर दिलीपसिंहजी, बिजोवा सरपंच भंमरीदेवी देवासी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रथम दिन १५ मई को प्रात: ८.०० बजे हवन एवं पुजा विधि का आयोजन, दोपहर ४.०० बजे से गांव सांझी व मेहंदी का शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ। रात्री ९.०० बजे से भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन कलाकार स्वर कोकीला रानी रंगीली व रेखा रंगीली, भीलवाडा एण्ड पार्टी, हास्य कलाकार- रमेश कुमावत कमिडी किंग मनीष परिहार एण्ड पार्टी तखतगढ़ ने प्रस्तुत किया जिसका मंच संचालन कुंवर महेन्द्रसिंह ने किया। इस अवसर पर ३६ कौम के ४० हजार से अधिक लोगों ने उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दुसरे दिन १६ मई को प्रात: ८.०० बजे से भव्य वरघोड़ा एवं कलश यात्रा के आयोजन में सैंकड़ो लोग नाचते-गाजते इस कार्यक्रम का आनंद लिया। रात्री ९.०० बजे भजन संध्या में भजन कलाकार गीता रबाडी एण्ड पार्टी गुजरात, छोटू सिंह रावणा एण्ड पार्टी बाड़मेर, नृत्य कलाकार टीना प्रजापति, फैन्सी प्रजापति व रितेश प्रजापति एवं गणेश मेवाड़ी सिंगर ने शानदार प्रस्तुति देते हुए उपस्थित ३६ कौम के ४० हजार से अधिक लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन प्रविणजी वैष्णव ने अपने ओजस्वी अंदाज से किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: ५.१५ बजे से ९.०० बजे तक जयघोष एवं विधिविधान के साथ श्री मोमाधनी की प्राणप्रतिष्ठा एवं श्री शनिदेव की मूर्ति स्थापना की गई। सुबह १०.०० बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने इस महाप्रसादी का लाभ लिया। सुबह ११.०० बजे से सभी अतिथियों बहुमान एवं आयोजक परिवार स्व. धाकुबाई हस्तीमलजी अनोपचंदजी जगावत परिवार के शांतिलालजी जगावत, भवरलालजी जगावत - पवनबेन जगावत, दिनेश जगावत - शोभा जगावत एवं पंकज जगावत - सुमन जगावत, राकेश जगावत - ममता जगावत, मंजूबेन घिसुलालजी कोठारी, विणाबेन प्रविणजी सोनैया, द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठा महोत्सव में शिल्पकार राजुभाई सोमपुरा बिरामी, साउण्ड सिस्टम प्रजापत साउण्ड मुण्डारा, टेंट एवं लाईट की व्यवस्था अतुल डेकोरेटर्स, हस्तीमलजी रांकावत सादड़ी, प्रकश वैष्णव द्वारा की गई। फोटोग्राफी एवं विडीयोग्राफी पायल स्टुडियों प्रकाश भाई मेवाडा नाडोल द्वारा की गई। हवन व पुजा के विधिकार पंडीत श्रीनिवास जोएसा उडप्पी ने विधिविधान एवं मंत्रोच्चार द्वारा की। कैटरींग की व्यवस्था महाराणा केटर्स रतनसिंह खरोकडा द्वारा की गई। इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष जगावत, ललित जगावत, फतेहचंद राणावत, दिनेश मंडलेशा, माणिकलाल शाह, हसमुख बाफना, मनसुख भाई, जयंतिलाल एमके, मनोज जैन, मुकेश जैन, सुरेश जैन, मनोज पुनमिया, नविन जैन, कैलाश कावेडिय़ा, प्रविण लुणीया, निर्मल जैन, महेन्द्र चोरडीया, वसंत रांका, किशोर जैन, यश खांटेड एवं राकेश लोढ़ा सहित कई विशिष्ठ अतिथि मौजूद थे
Comments