top of page

सुरेन्द्र दस्साणी का मुंबई में नूतन गृह प्रवेशमंत्री सहित गणमान्य लोगों ने दी शुभकामनायें

  • Anup Bhandari
  • May 22
  • 1 min read



मुम्बई। राजस्थान के बीकानेर के प्रवासी डायमंड व्यवसायी एवं जाने माने समाजसेवी सुरेन्द्रकुमार दस्साणी  एवं श्रीमती मालतीदेवी दस्साणी परिवार का मुम्बई स्थित अभिलाषा सोसायटी में नूतन गृह प्रवेश का विधी विधान के साथ एक भव्य समारोह के रुप में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर दस्साणी परिवार को बधाई देने हेतू रिश्तेदार, इष्ट मित्रों के साथ जीतो, भारत जैन महामंडल, भारत डायमंड बोर्स, बीकानेर ओसवाल मित्र मंडल, श्री साधुमार्गी जैन संघ सहित अनेक संस्थाओं के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।



बीकानेर के जानेमाने प्रतिष्ठीत दस्साणी परिवार के सुरेन्द्र दस्साणी जीतो के एफसीपी, जेएटीएफ एवं जीप के ट्रस्टी, जीतो वॉलकेश्वर चेप्टर के वाईस चेयरमेन, भारत जैन महामंडल के महामंत्री होने के साथ कई अन्य सामाजिक, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। दस्साणी के नुतन गृह प्रवेक पर महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, डायमंड किंग भरत शाह, जीतो एपेक्स चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी, सेक्रेट्री जनरल ललित डांगी, ख्यालीलाल तातेड़, भारत डायमंड बोर्स के वाईस प्रेजिडेंट मेहुल शाह, विनोद, भारत जैन महामंडल के पूर्व चेयरमेन चम्पालाल वर्धन, रमेश धाकड़, के.सी जैन, किशोर खाबिया, हंसराज झाबक, राजेन्द्र नाहटा एवं डायमंड उद्योग के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारियों सहित कई गणमान्य लोगों ने दस्साणी परिवार को बधाई दी। सुरेन्द्रकुमार दस्साणी के पुत्री-दामाद रूचि व भाविन ने नूतन गृह प्रवेश में दस्साणी परिवार की खुशियों में साथ निभाया। सभी अतिथियों का आत्मिय स्वागत सुरेन्द्र दस्साणी, श्रीमती मालतीदेवी दस्साणी, सुमित-सविता दस्साणी, अमित-रश्मि दस्साणी एवं समस्त दस्साणी परिवार ने किया।

Comments


bottom of page