
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सादड़ी द्वारा आयोजित अहोभाव का अंत:स्पर्श समारोह में महाश्रमणी सरलमना स्वाध्याय प्रेमी राजस्थान सिंहनी महास्थविर शतयुषी शतपुष्प चन्द्रिका महासती श्री पुष्पवती म.सा. के 100 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री वीर लोंकाशाह जैन गुरुकुल प्रांगण सादडी में हजारों की तादाद में उमड़ा जनसैलाब। इस आयोजन के सौजनकर्ता श्रीमती लाडक़ुँवर नरेन्द्रजी पुनमिया हस्ते निमित पुनमिया थे।
Commentaires