top of page

शेखावत ने किया नाहर अस्पताल भीनमाल का दौरा – सुखराज नाहर के प्रयासों की सराहना

शताब्दी गौरव

भीनमाल। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने भीनमाल आगमन के दौरान यहां के प्रतिष्ठित नाहर अस्पताल का भी दौरा किया और नाहर अस्पताल में उपलब्ध सभी अत्याधुनिक मेडिकल सेवाओं का जायजा लिया नाहर अस्पताल पहुँचने पर अस्पताल के सीईओ डॉ. उमेश निश्चत, मदन शर्मा और हॉस्पिटल के सभी स्टाफ ने श्री शेखावत का स्वागत किया एवं अस्पताल में उपलब्ध सभी अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। श्री शेखावत ने चेयरमेन सुखराज नाहर के प्रयसों की सराहना करते हुए कहा की नाहर अस्पताल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट, आई सी यू, ब्लड रिपोर्ट्स, एमआरआई, सी टी स्कैन और ब्लड बैंक सहित सभी अत्याधुनिंक मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध है और इतना अच्छा हॉस्पिटल बनाना भी एक पुण्य का काम है। ईश्वर सुखराज नाहर एवं उनके परिवार को सुख और समृद्धि दे। साथ ही पूरे अस्पताल के स्टाफ को उनकी सेवाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।


For more Updates Do follow us on Social Media

Facebook Page-https://www.facebook.com/shatabdigaurav

 
 
 

Comentários


bottom of page