top of page

चुन्नीलालजी चंदन (बाशा) 'शताब्दी रत्न' से सम्मानित

  • Anup Bhandari
  • 5 days ago
  • 1 min read

शताब्दी गौरव 

गच्छाधिपति आचार्य श्री राजशेखर सुरीश्वरजी महाराज, आचार्य श्री रत्नाकर सुरीश्वरजी महाराज, राष्ट्रसंत आचार्य श्री चन्द्राननसागर सुरीश्वरजी महाराज एव आचार्य श्री रत्नसंचय सुरीश्वरजी महाराज की पावन निश्रा में उनके निवास स्थान इनफिनिटी टॉवर वालकेश्वर में आयोजित एक भव्य समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी धर्मप्रेमी चुन्नीलालजी चंदन (बाशा) को शताब्दी रत्न अलंकरण से समान्नित करते हुए नाहर ग्रुप के चेयरमेन सुखराज नाहर, विजय लक्ष्मी ग्रुप के चेयरमेन शांतिलाल  कवाड, पूनम डेवलोपेर्स के चेयरमेन माणेक मेहता एवं शताब्दी फाउंडेशन के सिद्धराज लोढा। इस अवसर पर प्लेजेंट पैलेस सन प्रमुख वीरेंद्रभाई शाह एव सांचोरी जैन संघ के सदस्यों सहित समाज के गणमान्य उपस्तिथ थे।




Comentarios


bottom of page