top of page

लायंस के ‘आओ खुशियां बांटेंÓ आयोजन में ७०० बच्चें के चेहरों पर बिखरेगी मुस्कान

कलेक्टर मेहता सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आयोजन १३ अगस्त को

शताब्दी गौरव

रानी गांव। गोड़वाड़ के प्रमुख कस्बे रानी गांव में आजादी की ७५ वीं जयंति पर ‘आओ खुशियां बांटेÓ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मातुश्री धनवंतीबेन तिलोकचंदजी मुठलिया परिवार द्वारा ७०० नन्हें मुन्ने छात्रों को ७००० बहुपयोगी व्यक्तित्व विकसित करनेवाले ज्ञानवर्धक खिलौनों का वितरण किया जायेगा। पूज्य गुरूदेव विश्वोदय कीर्तीसागरजी महाराज (वीके गुरूजी), साध्वी रत्नयशा श्रीजी एवं साध्वी दक्षरत्ना श्रीजी की निश्रा में १३ अगस्त को यह आयोजन होगा। पाली के जिला कलेक्टर नामित मेहता सहित कई अधिकारी भी इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। रानी गांव के श्री सुपाश्र्वनाथ जैन देवस्थान पेढी ट्रस्ट मंडल, जैन युवक सेवा दल आदि की उपस्थिति में आजादी के 75 वें स्वर्णिम गौरवमयी उत्सव के उपलक्ष में यह कार्यक्रम होगा। यह आयोजन लायन्स क्लब रानी के तत्वावधान में आयोजित किया जाना हैं। ‘आओ खुशियां बांटेÓ अभियान के तहत रानीगांव की 2 स्कुलों में पढने वाले तकरीबन 700 बच्चों को बहुउपयोगी वस्तुओं सहित 7000 खिलौने वितरित किये जायेंगे। मातुश्री धनवंतीबेन तिलोकचंदजी मुठलिया परिवार के पोपटलाल मुठलिया, जुगराज मुठलिया, ललित मुठलिया एवं रविन्द्र मुठलिया के सौजन्य से यह आयोजन हो रहा हैं। 13 अगस्त, को सुबह 9 बजे से न्याति नोहरा रानीगांव में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। ‘आओ खुशियां बांटेÓ कार्याक्रम में पाली के जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक, रानी पुलिस निरीक्षक, रानी नगर पालिका अध्यक्ष, लायन्स क्लब रानी अध्यक्ष, रानी गांव के सरपंच, उप सरपंच, एंव सदस्यगण, राधे कृष्ण गौशाला ट्रस्ट मंडल के सदस्यों सहित कई गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मुठलिया परिवार ने ग्रामजनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की हैं।


For more Updates Do follow us on Social Media

Facebook Page-https://www.facebook.com/shatabdigaurav


6 views0 comments

Comments


bottom of page