शताब्दी गौरव
सादड़ी। राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी ने इस वर्ष पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड दिया ऐसी चिलचिलाती धूप के साथ लू के गर्म थपेड़ों ने आम जन का जीना बेहाल कर दिया है। गोडवाड की राजधानी कहे जाने वाले सादड़ी नगर मे शायद पहली बार 47 / 48 डीग्री पारा छू जाने से नगर पालिका द्वारा जहां सडक़ो पर पानी का छिडक़ाव करवाया जा रहा है वहीं मातृ भूमि से अथाह लगाव रखने वाले मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट, नरेन्द्र प्लास्टिक प्रा लि मुम्बई हाल सादड़ी निमित नरेंद्रजी पुनमिया परिवार द्वारा पुनमिया फार्म से आने वाले दूध की छाछ बना कर निशुल्क वितरण कर रही है। सादड़ी मे नगर वासियो और आस पास के गांवो से आने जाने वालों को इस भीषण गर्मी से राहत हेतु ठंडी मसाला छास का वितरण करवाया जा रहा है। इस दौरान हितेन्द्रसिंह व सुरेन्द्र, गोकुल सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
इस छास काउंटर की चर्चा पूरे क्षेत्र मे बनी हुई है जो लोगो के लिए इस गर्मी में अमृत का पर्याय बना है। ऐसे पुण्य सेवा कार्य का लाभ उन्हीं को मिलता है जिनके परिवार में प्रबल पुण्य संचित होता है और वर्तमान मे भी अपनी खरी कमाई से अंशदान कर निस्वार्थ परोपकार और सेवा कार्य करते है। पूरे सादड़ी नगर और आस पास के निवासियों द्वारा ऐसे महान सेवा कार्य की हृदयस्थ अनुमोदना की जा रही हैं।
Commentaires