शताब्दी गौरव
भायंदर। सेवा में समर्पित भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन (BBBF) द्वारा इस वर्ष मिरा-भायंदर में जरुरत मंद 8 हजार बच्चों को नि:शुल्क नोटबुक वितरित की गई। भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन के राकेश लोढ़ा ने बताया कि हर बच्चें को आधा दर्जन लोंग नोट बुक दी गई। २६ मई २०२४ रविवार को राजस्थान हॉल, भायंदर में हुए इस भव्य समारोह मे नोट बुक के मुख्य लाभाथी श्रीमती कान्तादेवी सुभाषजी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट थे। विशेष सहयोगी मे श्रीमती बसंतदेवी स्व. जीतमलजी कोठारी थे। सहयोगी परिवार मे हरीश स्व. श्री कंवरलालजी व्यास, स्व. श्री नितिनभाई हरीभाई धकाण, श्री यशवंतजी एम. रांका, श्रीमती गीता भरतकुमारजी जैन (विधायका), श्री सुरेशजी खंडेलवाल (मा. नगरसेवक), स्व. मातुश्री नेनुबाई मोहनराजजी पोरवाल, श्री राजेशजी रतनचंदजी पुनमिया, श्री कुणालजी पुरोहित, स्व. श्रीमती गुणमाला देवेन्द्रकुमारजी जैन, श्रीमती जीवीबेन दिपचंदजी कंकुचौपड़ा, श्री तेजराजजी वोरीदासजी लुणीया, स्व. श्री भागचंदजी गणेशमलजी पुनमिया, श्री राजेन्द्रकुमारजी फतेहचंदजी मंडलेशा, श्रीमती लीलावतीबेन उत्तचंदजी सोलंकी, श्री नवीनचंद्र चीमनलालजी पटेल, श्री सरस्वती (विद्या देवी) उपासक, संघवी श्रीमती सरस्वती बेन लखमीचंदजी खांटेड, श्री मनसुखलालजी छोगालालजी खिंचा, ढालोप केमिकल्स, स्काय सीटी, श्रीमती कमलाबेन इंदरमलजी मुठलिया, श्री शंकरलालजी रिखबाजी परमार थे। थैली के लाभार्थी के.बी. प्रोडक्ट प्रा. लि. (नाकोड़ा घी) थे। सभी लाभार्थीयों का भोला भैरव भक्ती फाउंडेशन द्वारा तिलक, माला, श्रीफल, साफा, मोमेन्टो द्वारा बहुमान किया गया। इस अवसर पर सांसद राजन विचारे, विधायका गीता जैन, पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता, गिलबर्ट जान मेंडोसा, सिद्धराज लोढ़ा एवं मुख्य लाभार्थी सुभाषजी खीमावत ने बच्चों को आशिर्वाद दिया और भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन के सभी सदस्यों के इस सराहनीय कार्य के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
समारोह में मा. नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, धु्रव किशोर पाटिल, भागवती शर्मा, सुनीता रमेश जैन, समाजसेवी प्रवीण मेहता, मनोज शोभावत, पीयूष धामी, नितिन भाई हरि भाई ढकाण, सुकेश शुक्ला, हसमुख पुनमिया, रवि जैन, कुनाल पुरोहित, कौशल शाह, भरत कोठारी, नीलम तेली, कविता सिंह, प्रकाश जैन, हरीश जैन, सतीश भुपतानी, राहुल भोसले, गिरधर भानुशाली, प्रतिभा पाटिल, प्रवीण पाटिल, शैलेश गोयल, केवलचंद जैन, मणिलाल गला, मुकेश मेहता, दीपक जैन, शशि शर्मा, मोहिन सैयद, सूरज प्रकाश, राज कुमार पांडे, दिनेश कोठारी, किशोर जैन, मनीष मुनोत, संध्या श्रीवास्तव, संगीता बागरेचा, रविन्द्र जैन सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मेघावी छात्राए हिमांशी दुगड़, सनिका मेहता का फाउंडेशन द्वारा बहुमान किया गया। मंच संचालन देवेन्द्र पोरवाल ने किया। समारोह को सफल बनाने के लिए भोला भैरव भक्ती फाउंडेशन के मुकेश मेहता, किरण मेहता सहित सभी २० सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। साथ साथ मे रिद्धि सिद्धि टॉवर के वीर ग्रुप का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments