रूमादेवी फाउंडेशन के तहत बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ थीम पर सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम आयोजित
सांचौर। भारत विकास परिषद मुख्य व विवेकानंद युवा शाखा का वर्ष 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आदर्श विद्या मंदिर में रुमादेवी रूमा फाउंडेशन बाड़मेर, भारत विकास चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश कानूनगो एवं प्रमोद कुमार उपखंड अधिकारी व रायमल चौधरी तहसीलदार के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ मां भारती व स्वामी विवेकानन्दजी के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय गीत वन्दे मातृम के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
प्रारम्भ में परिषद के संरक्षक डॉ. विष्णुदास वैष्णव ने समस्त आगंतुक मेहमानों व कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया तथा शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की संक्षिप्त जानकारी दी। परिषद के अध्यक्ष रुपाराम गहलोत व युवा शाखा के अध्यक्ष डॉ. अशोक गहलोत द्वारा नवीन 6 सदस्यों को परिषद की सदस्यता ग्रहण करवाई तथा मुख्य व युवा शाखा की नवीन कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण करवाया तथा शपथ दिलवाई। इस दौरान परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष प्रकाश कानूनगों द्वारा 25 वर्षों में परिषद द्वारा किए गए कार्य एवं प्रकल्पो की जानकारी दी गई एवं सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण को सार्थक करने वाले परिषद के प्रयासों की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में सन टू ह्यूमन के तत्वाधान में नये दृष्टिकोण वाला शिविर के समन्वयक कन्हैयालाल खंडेलवाल एवं सन टू ह्यूमन संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उपखंड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा परिषद के कार्यों की से प्रशंसा की गई। अंत में शाखा सचिव महेंद्र सोनगरा ने सभी का आभार व्यक्त किया व राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में मनोहर सिंघवी, सुमेरमल जैन, अश्विन पटेल, डॉ. सुरेश सागर, डॉ. अशोक तलेसरा, डॉ. नरसीराम देवासी, जानकी प्रसाद गुप्ता, डिम्पल माहेश्वरी, डॉ. आदित्य माथुर, डॉ. ओमप्रकाश दर्जी सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग व परिषद मुख्य शाखा व युवा शाखा के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
コメント