top of page

बेंगलुरु में जिनमन्दिर हेतु भूमि पूजन, खनन मुहूर्त सम्पन्न

  • Anup Bhandari
  • May 22
  • 2 min read

बेंगलुरु। शंखेश्वर पाश्र्वनाथ ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में फूलों की नगरी बैंगलुरु शहर के जे सी रोड के प्रतिष्ठित भवन सोलस 2 में देव गुरु धर्म की असीम कृपा से जिन मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है। जिन मन्दिर में परमात्मा श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ, अनन्त लब्धि निधान श्री गौतम स्वामीजी और श्री नाकोडा भैरव जी की प्रतिमाएं विराजमान होने जा रही है। सोलस 2 में इस मंगल प्रसंग पर स्नात्र पूजा, नवग्रह दश दिकपाल पूजन, भूमि शुद्धिकरण, भूमिपूजन एवं खनन विधान सम्पन्न हुआ। फूलों की नगरी के बीचों बीच जहां आसपास अनेक परिवारों और जहां आसपास शादीयों हेतु छत्रम और कॉलेज हॉस्टल के बच्चों को जिनप्रतिमा की सेवा पूजा का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से सभी ट्रस्टियों के मन में मन्दिर निर्माण की इच्छा जागृत हुई। इसी को मूर्त रूप प्रदान करते हुए जिनमन्दिर निर्माण की प्रक्रिया के तहत भूमिपूजन और खनन विधान सम्पन्न हुआ। ट्रस्टी कुशलराज गुलेच्छा ने बताया कि आगामी 12 मई को जिनालय निर्माण प्रारम्भ करते हुए शुभ मुहूर्त में स्नात्र पूजा, नवग्रह, दश दिकपाल एवं अष्टमंगल पूजन के साथ शिलान्यास किया जाएगा। ट्रस्टी किशोर जैन द्वारा सभी का भावभीना स्वागत किया गया और धन्यवाद आभार व्यक्त किया। भूमिपूजन और खनन और नींव भरवाने का विधि विधान रोहित गुरुजी द्वारा सम्पन्न करवाया गया और उनका बहुमान ट्रस्टी अशोक नागोरी ने किया। शिल्पकला युक्त जिनालय का निर्माण सोमपुरा प्रवीण भाई की देखरेख में किया जाएगा जिनका बहुमान ट्रस्टी महावीर मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर शांतिलाल नागोरी, राजू सुजानी, बाबूभाई मेहता, बाबूलाल नागोरी, अशोक मेहता, ललित गुलेच्छा, तेजराज कोठारी आदित जैन प्रतीक गुलेच्छा के साथ अनेक सदस्य उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी संघ के प्रवक्ता ललित डाकलिया ने दी। कार्यक्रम के पश्चात अन्नदान प्रसादी भी प्रदान की गई।

Comments


bottom of page