top of page

बीकानेर हिसार ट्रेन का नाम केशरियाजी एक्सप्रेस करने की मांगउद्योगपति प्रकाश सी कानूगो ने रेल मंत्री को दिया ज्ञापन


मुंबई। बीकानेर हिसार ट्रेन संख्या 22475/22476 एवं मुम्बई बांद्रा से ट्रेन संख्या 22901/22902 का नाम बदलकर केशरिया जी एक्सप्रेस करने के लिए उद्योगपति प्रकाश सी कानूगो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुंबई भाजपा कार्यालय में विशेष मुलाकात करके यह मांग की। श्री कानूगो ने रेलमंत्री को बताया कि जैन समाज में केशरियाजी तीर्थ की अपरंपार महिमा है। प्रतिवर्ष हजारों यात्री जैन तीर्थ केशरियाजी में दर्शन करने हेतू जाते है।


श्री कानूगो के साथ पूर्व विधायक अतुल शाह सामिल थे। श्री कानूगो ने रेलमंत्री को बताया कि केशरियाजी तीर्थ से जैन समाज की धार्मिक आस्था एवं अस्मिता जुड़ी हुई है। इसलिए इस ट्रेन का नाम केशरियाजी एक्सप्रेस रखा जाए। रेलमंत्री ने इस बारे में सकारात्मक आश्वासन दिया गया। ज्ञात रहे कि गज मंदिर के अध्यक्ष बाबूलाल बोहरा, उपाध्यक्ष मांगीलाल परमार, सचिव गजेंद्र भंसाली एवं सलाहकार प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड के प्रकाश सी कानूगो कई वर्षों से इस मांग को लेकर प्रयत्नशिल है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page