top of page

बालराई में नूतन विद्यालय का हुआ लोकार्पण८ करोड की लागत से सुराणा परिवार ने करवाया निर्माण

बालराई । फार्मास्यूटिकल्स जगत में अग्रणी माइक्रो लैब्स लिमिटेड के दिलीप सुराणा व आनंद सुराणा ने 8 करोड़ की लागत से दो मंजिला आधुनिक सुविधाओं से सञ्जित विद्यालय भवन का अपनी मातृभूमि का निर्माण करवाया हैं।नए सत्र से पहली से 12 वीं तक की कक्षाएं चलेगी। पाली साण्डेराव हाइवे पर बने भंवरीबाई घेवरचंदजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण आचार्य जिनोत्तम सूरीश्वरजी म.सा., साध्वी अक्षयरसा जी की निश्रा में भवरीबाई सुराणा, डॉ. अर्चना दिलीप सुराणा, जयंत सुराणा परिवार ने किया।इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में भामाशाह सुराणा परिवार की ओर से किया गया यह कार्य सदैव याद रहेगा। कार्यक्रम में जैन संघ जैतपुरा, जैन संघ बालराई सहित अन्य संस्थाओं की ओर से विद्यालय निर्माता परिवार को सम्मानित किया गय

कार्यक्रम में पूर्व नगर सभापति महेन्द्र बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल पुरोहित, उत्तमचंद सुराणा, कमलेश सुराणा, निखिल सुराणा, भीमराज सुराणा, भवरलाल सुराणा, दिनेश सुराणा, चंद्रेश सुराणा, किरण सुराणा, राकेश सुराणा, सोहनराज सोनिगरा, संजय सांड, जिजयभाई शाह, महेश भंडारी, रमेश मेहता, सरपंच केसाराम कुमावत, गणपतसिंह बालराई सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश आचार्य फालना ने किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर, क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, मारवाड जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, पूर्व विधायक पाली ज्ञानचंद पारेख आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय भवन में श्रुतदेवी माँ सरस्वती एवं भामाशाह घेवरचंदजी सुराणा की प्रतिमाओं का भी लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। उन्होंने स्कूल में कला व कृषि संकाय खोलने की घोषणा भी की। मंत्री दिलावर ने विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, व्यवसायियों, आमजन से पौधारोपण में सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से सहयोग किया जाएगा। भामाशाह दिलीप सुराणा ने 20 हजार पौधे लगाने की घोषणा की। ज्ञात रहे कि भवन में बने सभी 24 कमरों में फर्नीचर है। डिजिटल लैब, डिजिटल अध्ययन के लिए इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड,सीसीटीवी कैमरों से लेकर प्रिंसिपल कक्ष, रिसेप्शन, कार्यालय, कर्मचारी रुम, लाइब्रेरी, तीन प्रयोगशालाएं, सभागार, खेलकूद रूम, मिड-डे कैटिन, स्टोर रुम सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।


2 views0 comments

コメント

コメントが読み込まれませんでした。
技術的な問題があったようです。お手数ですが、再度接続するか、ページを再読み込みしてださい。
bottom of page