top of page

मुख्यमंत्री ने जीएम – ‘द लग्जरी शोरुम ऑन व्हील्सÓ को सराहा


शताब्दी गौरव

पणजी। गोवा की प्रतिभाओं का गौरव बढ़ाने के लिए आयोजित द वाईबेंट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ से जीएम की भी सहभागिता रही। गोवा के राजभवन के प्रतिष्ठित दरबार हॉल में ९ जुलाई, २०२३ को द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में गोवा के सम्मानित सामाजिक हस्तियों और उच्च पदासीन व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रमुख व्यक्तियों, प्रोफेशनल्स और व्यावसायिक क्षेत्र के लोगों के विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड गोवा का उन लोगों व संस्थाओं का सम्मान करना है जिनका गोवा के विकास और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनमे से ज्यादा तर वे लोग व संस्थायें है, जिनके योगदान को बहुत कम लोग जानते है। इस बार का द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड समारोह को नॉमिनेशन के मामले में भी जबरदस्त रिस्पोन्स मिला। गोवा राज्य की प्रतिभाओं को आगे लाने और उनको सम्मानित करने की दिशा में नामांकन के आधारित यह गोवा पहला अवॉर्ड है, जिसे नामांकन के मामले में भी जबरदस्त प्रतिसाद मिला एवं इसी वजह से द वाईबेंट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ को गोवा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।


गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत एवं केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाईक सहित गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाऊंटे एवं कर्टोरिम के विधायक एलेक्सीओं रेजिनाल्डो के अलावा कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ समारोह आयोजित हुआ। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिकल्स एवं होम ऑटोमोशन कंपनी जीएम मोडयूलर इस अवॉर्ड समारोह से संबंद्ध रहा। जीएम मोडयूलर अपने स्वीच और एक्सेसरीज, एलईडी, फॅन, होम ऑटोमोशन और कई घरेलू जरूरत की इलेक्ट्रीक उत्पादों में अग्रणी रही है। अपने नये जमाने के अनुकूल आधुनिक प्रोडक्ट के जरिए जीएम मोडयूलर देश में ही नही, विदेश में भी प्रगति के पथ पर अग्रसर है एवंं लगातार नई कीर्तिमान स्थापित कर रही है, साथ ही वैश्विक स्तर पर लाखों घरों में जीएम को एक प्रतिष्ठित ब्रांड का दर्जा हासिल है। जीएम विभिन्न स्तरों पर सरकार के साथ सहयोग करके देश की प्रगति को आगे बढ़ाने भी अपना योगदान दे रहा है। इलेक्ट्रीकल क्षेत्र में अपने विशिष्ट अनुभव एवं पहुंच के जरिए द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ जैसे सरकारी आयोजनो में सहभागिता के जरिए देश के भविष्य को एक नई पहचान देने में भी जीएम अपना योगदान दे रहा है। जीएम मोडयूलर के सीईओ जयंत जैन ने इस अवॉर्ड समारोह से जुडने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीएम के लिए सम्मान की बात है कि द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ के आयोजन में उनकी सहभागिता रही। उनका विश्वास है कि हर व्यक्ति, संस्था व संस्थान के भीतर एक विशिष्ट क्षमता होती है, जो समाज में अपनी तरह का खास योगदान देकर राज्य के विकास में सहयोग करता है। द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ के आयोजन में जीएम का जुडाव भी हमारी इसी विशेषत का प्रमाण है। जीएम का विश्वास है कि नयापन विकास और उसकी बढोतरी को और तेज करता है। सरकार से उचित सहभागिता से एकजुट होकर काम करके हम आने वाले पीढियों को विकास के लिए पे्ररित कर सकते है। द वाईबें्रट गोवा इंस्पिरेशन अवॉर्ड २०२३ के अवसर पर जीएम – द लग्जरी शोरुम ऑन व्हील्स भी एक अभिनव प्रयोग रहा। गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत ने कहा कि यह अपनी तरह का अगल और बेहद शानदार शोरूम है, जो भारत में पहली बार देखने को मिला है। गोवा में इस अभिनव संकल्पना को काफी सराहना मिलने के साथ ही जबरदस्त प्रतिसाद मिला।



For more Updates Do follow us on Social Media

3 views0 comments

Comments


bottom of page