मुंबई। प्रदेश में जैन समाज के संतों को राजकीय मेहमान का दर्जा देने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंबई के बीकेसी स्थित सोफिटेल होटल में प्रदेश से जुड़े प्रवासी जैन समाज के उद्योगपतियों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शर्मा ने जैन समाज के लोगो से कहा कि आप लोग राजस्थान की ओर अपना रुख करें। मैं आपको निमंत्रण देता हूँ। आप प्रदेश के विकास में भागीदार बने राज्य सरकार की ओर से आपको हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी सहित सारी मूलभूत सुविधाए आपको हम प्रदान करेंगे। उन्होने कहा कि आपको महाराष्ट्र से भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी का परिचय पूछा और सभी से सुझाव मांगे और व्यापरियों की माँगो को भी सुना। सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठौड़ ने मुख्यमंत्री से कहा कि हम जल्द ही फालना में सेलों ग्रुप की यूनिट शुरू कर रहें हैं तो सीएम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम तो आपको लेने ही आए हैं, जैन समाज की ओर से सेलों गु्रप के चेयरमेन प्रदीप राठौड़, नाहर ग्रुप के चेयरमेन सुखराज नाहर, इन्स्पीरा ग्रुप के चेयरमेन प्रकाश बी. जैन, आरएसबीएल के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी एवं ऑथम ग्रुप के डायरेक्टर संजय डांगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राज के पुरोहित, भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन सुनील सिंघी, डॉ गौतम भंसाली, चम्पालाल वर्धन, एमटीसी ग्रुप के मनोज मेहता, पोपट सुन्देशा, घनश्याम मोदी, पारस गुलेच्छा, सीए केसी जैन, ओमप्रकाश कानुगो, घेवरचंद संघवी, किशोर खाबिया, भाजप नेता नरेश ओझा, प्रवीण धोका सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
For more updates do follow us on Social Media:
Facebook Page-https://www.facebook.com/shatabdigaurav
Instagram -https://www.instagram.com/shatabdigaurav/
留言