top of page

जीतो श्रमण आरोग्यम में बेंगलुरु के सात नये ट्रस्टी बने


बेंगलुरु। जीतो श्रमण आरोग्यम के चेयरमेन रमेश हरण के प्रयासों से बेंगलुरु चेप्टर के शपथ ग्रहण समारोह में श्रमण आरोग्यम के सात नये ट्रस्टी बने है। यह अपने आप में एक अनुठा उदाहरण है। जिसमें पूर्व विजयकुमारजी शाह- बेंगलुरु, दिनेशकुमार एस. सोनिगरा-बेंगलुरु, श्रीमती सुरेखा शैलेषजी हरण-बेंगलुरु, श्रीमती आशा ओमजी जैन-बेंगलुरु, अशोककुमार विनितजी भंडारी-बेंगलुरु, नितिन नरेन्द्रकुमारजी सोनीगरा-बेंगलुरु, उदयकुमार वाणीगोता-बेंगलुरु का समावेश है। जीतो एपेक्स के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी ने रमेश हरण को बधाई देते हुए उनकी सराहना की है।

10 views0 comments

Comments


bottom of page