top of page

जीएम को मिला ग्रैंड स्टैंड अवार्ड २४

  • Anup Bhandari
  • Jun 25, 2024
  • 1 min read

शताब्दी गौरव

मुम्बई। देश के जाने माने इलेक्ट्रिक ब्रांड और इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ के मार्केट लीडर 'जीएम मोड्यूलर प्रा. लि. को हाल ही में प्रतिष्ठित ग्रैंड स्टैंड अवार्ड २४ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें १० वें EL Asia 2024 इंटरनेशनल एक्जीबिशन ऑन पावर इलेक्ट्रिकल एण्ड लाईटींग के दौरान मिला।

वर्तमान में जीएम मॉड्यूलर इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ उद्योग में सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है। चेयरमेन रमेश जैन एवं सीईओ एवं एमडी जयंत जैन के मुताबिक़ जीएम में रिसर्च एवं डेवलपमेंट एक अभिन्न कार्य है और एक बड़े निवेश और एक मजबूत टीम के साथ इसे किया जाता है। इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ के मार्केट लीडर जीएम शुरू से ही नए वाई-फाई स्विच, एलईडी लाइट, पंखे और ऐसे ही नवीनतम उत्पादों को विकसित करने में सबसे अग्रणी रहा है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों में विभिन्न घरेलू और व्यावसायिक जरूरतों को अपने प्रोडक्ट्स से पूरा कर रहे हैं।

ज्ञात रहे इस पूर्व में जीएम को एशिया वन मैगज़ीन द्वारा एशिया'स ग्रेटेस्ट ब्रांड 2020-21 और एशिया'स ग्रेटेस्ट लीडर्स 2020-21 ऐसे दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड एवं हाल ही सिंगापोर में 'रेड डॉट डिज़ाइन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निरंतर अभिनव उत्पादनों के माध्यम से, जीएम पहले ही दुनिया भर के लाखों घरों के जरिए लोगों के दिलों में बस चुका है और दुनिया भर के उपभोक्ताओं की जिंदगी को आसान बनाने के लिए जीएम अपने उत्पाद में एक नए दृष्टिकोण के साथ नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।





 
 
 

Commentaires


bottom of page