top of page

जसवंत मुणोत बने फेडरेशन ऑफ जेसीसीआई के प्रेसिडेंट

Updated: Jan 23



चेन्नई। व्यापार, वाणिज्य और उद्योग के विकास को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो एपेक्स) ने हाल ही में कंपनी अधिनियम की धारा 8 के तहत एक सहायक कंपनी जीतो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फेडरेशन ऑफ जेसीसीआई) की स्थापना की थी। 9 नवंबर 2024 को आयोजित जीतो एपेक्स बोर्ड की बैठक में चेन्नई के उद्योगपति जसवंत मुणोत को 2024- 2026, की अवधि के लिए जेसीसीआई के फेडरेशन के निदेशक मंडल का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। इससे पहले 2022-2024 में मुणोत ने जीतो एपेक्स में कार्य समिति में जॉइंट ट्रेजरार एवं संविधान संशोधन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने जेसीसीआई के फेडरेशन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे 2014-2016 में जीतो चेन्नई चैप्टर के चेयरमेन एवं  जीतो एपेक्स में वाइस प्रेसिडेंट एवं  चीफ सेक्रेट्री के रूप में भी अपनी सेवायें दे चुके है। जसवंत मुणोत चेन्नई स्थित मुणोत ग्रुप ऑफ कंपनीज के वाइस चेयरमेन हैं

Comments


bottom of page