चंडीगढ़। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के ७०वें चैप्टर का लॉन्च चंडीगढ़ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय, सतपाल जैन एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में जैन समाज की सराहना करते हुए कहा कि जैन समाज सदैव राष्ट्र विकास में अपना योगदान देता रहा है। एपेक्स चेयरमेन सुखराज नाहर ने जीतो चंडीगढ़ चेप्टर के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे जीतो के कार्यो को जैन समाज के घर-घर तक पहुंचाये। जिससे जीतो द्वारा किये जा रहे कार्यो का उन्हें लाभ मिल सके। प्रेसिडेंट कांतिलाल जीरावला-ओसवाल, सेक्रेट्री जनरल मनोज मेहता ने भी चेप्टर सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए जीतो के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
चंडीगढ़ चेप्टर के चेयरमेन लोकेश जैन, वाइस चेयरमेन धरम बहादूर जैन, महावीर जैन, चीफ सेक्रेट्री सुनिल जैन, जॉइंट सेक्रेट्री राजेश जैन, ट्रेजरार सुधीर जैन, कन्वेनर जेएटीएफ राजन जैन, मेंटोर राजीव जैन, एडवाइजर अजय जैन, भूपिंदर जैन, सतीश जैन को जीतो एपेक्स चेयरमेन सुखराज नाहर, वाइस चेयरमेन राजेन्द्रकुमार जैन, प्रेसिडेंट कांतिलाल जीरावला-ओसवाल, वाइस प्रेसिडेंट कुशलराज भंसाली, सेक्रेट्री जनरल मनोज मेहता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में एपेक्स डायरेक्टर एवं डायरेक्टर इन चार्ज स्पोर्टस विक्रम जैन, एपेक्स डायरेक्टर एवं डायरेक्टर इन चार्ज चेप्टर डेवलपमेंट नॉर्थ जोन तरुण जैन, जीतो लेडिज विंग चेयरपर्सन संगीता ललवाणी, जीतो प्रोफेशनल फोरम चेयरमेन डा. हर्ष सुराणा, जीतो नॉर्थ जोन चेयरमेन बजरंग बोथरा, वाइस चेयरमेन रमन जैन, चीफ सेक्रेट्री मनीष जैन, ट्रेजरार शैलेष जैन, जॉइन्ट सेक्रेट्री विकास जैन, राजेश जैन, कन्वीनर जीतो लेडिज विंग श्रीमती सोनाली जैन, को-कन्वीनर जीतो लेडिज विंग श्रीमती पारूल जैन, कन्वीनर जीतो युथ विंग श्रेयांश जैन, कन्वीनर चेप्टर एवं मेंबरशिप डेवलपमेंट संजय जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर जीतो लेडीज विंग का भी गठन हुआ जिसमें ४५ महिलाओं को जीतो लेडीज विंग एपेक्स चेयरमेन श्रीमती संगीता लालवाणी ने शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में ३५० से भी अधिक लोग उपस्थित थे।
For more updates do follow us on Social Media:
Facebook Page-https://www.facebook.com/shatabdigaurav
Instagram -https://www.instagram.com/shatabdigaurav/
Komentáře