मुंबई। गोरेगांव जैन प्रिमियर लीग द्वितीय का आयोजन ओजोन ट्रफ (प्रबोधन) मैदान गोरेगांव में ३१ मार्च, २०२४ को संपन्न हुआ। जिसके आयोजक हितेश अगरचंदजी सुराणा, जीतू राठोड, नरेश कोठारी, अविनाश राठोड, जीतू पुनमिया एवं महावीर जैन थे। जीजेपीएल में जैन युवाओं की १२ टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें १५० से अधिक खिलाडी शामिल थे। इस टुर्नामेंट के टाइटल स्पोन्सरशिप प्रदीप राठोड (सेलो ग्रुप), पॉवर्ड बाय लक्ष्मी लीला, प्रवीण कोठारी, को-स्पॉन्सर कॉन्सेप्ट स्वीच, विमल जैन (नॉरेवूड), फूड स्पॉन्सर असेंट, श्रीपाल जैन, इवेंट स्पॉन्सर दिनेश जैन, टी-शर्ट स्पॉन्सर नरेश एण्ड निर्मल कोठारी, वेन्यू स्पॉन्सर किरण खांटेर राज ज्वेलर्स, बेवरेज स्पॉन्सर राजू गाला अनुपम, टॉस का बॉस तरुण जैन, बैट एण्ड बॉल स्पॉन्सर महावीर भंडारी, ४ एण्ड ६ स्पॉन्सर हितेश जैन युनिक गोल्ड, गिफ्ट स्पॉन्सर जीतू राठोड वॉलीनेओ, मेडिकल पार्टनर मोदी स्पेशलिस्ट - राहूल मोदी, मीडिया स्पॉन्सर निलेश जैन साकरिया - मणिभद्र ज्वेलर्स थे।
गोरेगांव जैन प्रिमियर लीग के प्रेरणास्त्रोत सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठोड, लक्ष्मी देवी डेवलपर्स के प्रवीण कोठारी एवं राज ज्वेलर्स के किरण खांटेड थे। टुर्नामेंट का उद्घाटन शिवसेना नेता (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पूर्व उद्योगमंत्री सुभाष देसाई एवं मुख्य अतिथि समीर देसाई के हाथों हुआ। मुख्य अतिथि सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठोड एवं विशेष अतिथि उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा के उम्मीदवार अमोल किर्तीकर एवं नगर सेवक संदीप पाटील थे।
टुर्नामेंट में फाइनल रोमांचक मुकाबला लक्ष्मी कैलिस्टा एवं साईबाबा टीम के बीच हुआ। जिसमें साईबाबा टीम विजयी रही।
For more updates do follow us on Social Media:
Facebook Page-https://www.facebook.com/shatabdigaurav
Instagram -https://www.instagram.com/shatabdigaurav/
Comentarios