top of page

किड्स इंडिया एग्जीबिशन में आकर्षण का केंद्र रहा ओलंपिया गेम्स


शताब्दी गौरव

नयी दिल्ली। प्रगति मैदान, दिल्ली में आयोजित ३ दिवसीय किड्स इंडिया एग्जीबिशन में ओलंपिया गेम्स एण्ड टॉयज् मुंबई का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा। यहा पर हजारों लोगों ने स्टॉल पर विजिट किया। ओलंपिया ग्रेम्स एण्ड टॉयज् प्रा.लि. के जुगराज मुठलिया के अनुसार हमारे स्टॉल को भारी प्रतिसाद मिला। श्री मुठलिया ने बताया कि ग्राहकों का संतोष ही हमारा ध्येय है। ललित मुठलिया, रविन्द्र मुठलिया एवं अभिषेक मुठलिया ने कहा कि एग्जीबिशन समाप्त होने के पश्चात पूरा स्टॉक दिल्ली के एक अनाथालय में आओ सभी को खुशीया बांटे इस तर्ज पर भेंट किया। बच्चों चेहरों पर मुस्कान देखकर खुशी हुई।


For more Updates Do follow us on Social Media

Facebook Page-https://www.facebook.com/shatabdigaurav

1 view0 comments

Comments


bottom of page