top of page

कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के मेधावी विद्यार्थियो का सम्मान

  • Anup Bhandari
  • May 22
  • 2 min read

फालना। श्री एसपीयू जैन शिक्षण संघ, फालना द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने बताया कि सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड के परीक्षाओ मे कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गुणवत्तापूर्ण परिणाम दिये, जिस हेतू इन होनहारो के लिए प्रबंधन व विद्यालय की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


संस्था के सह सचिव अशोक परमार की अध्यक्षता मे सभी विद्यार्थियो का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बहुमान किया गया, जिसमे सहसचिव अंकित राठौड, सी.ई.ओ सुरेशचन्द्र अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य अमित मेहता अभिभावकगण शिक्षकगण मौजूद रहे।



प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग मे आदी मेहता ने 86.40 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार दर्श जैन ने 83.2 प्रतिशत, मंथन जैन 82.40 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग मे दिव्या जैन 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नील राठौर ने 83.40 प्रतिशत, विनीतकुमार 81.40 प्रतिशत, अंक प्राप्त किये। कला वर्ग में डोनीशा गहलोत 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, हर्षदीप ने 79.20 प्रतिशत, आर्यन प्रजापत ने 71.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार दसवी बोर्ड मे अमृत सिंह युमनम 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। नीति मुणोयत 90.20 प्रतिशत, दीपेश जैन ने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया।


विद्यार्थियो की इस उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक इंदरचंद राणावत व कनकराज लोढा व अध्यक्ष बक्तावर सी. रांका, उपाध्यक्ष खूबीलाल जे. राठौड, नरेंद्र एम. मेहता व अरविंद राणावत, सचिव शान्तिलाल बोकाङिया सहसचिव अशोक परमार, हेमंत राणावत व अंकित राठौड, कोषाध्यक्ष हंसमुख संघवी, सहकोषाध्यक्ष विपिन चौधरी, सीईओ डॉ. सुरेशचंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सिद्धराज लोढ़ा विशेष आमंत्रित सदस्य अमित मेहता, शिक्षकगण, अभिभावकगणो व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनाऐ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर विद्यार्थियो का हौसला बढाया।

 
 
 

Comments


bottom of page