एल.पी.एस. सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई विद्यालय विद्यावाड़ी में गर्व और उल्हास का दिन
- Anup Bhandari
- May 22
- 1 min read

रानी। एल.पी.एस. सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई विद्यालय, विद्यावाड़ी के लिए एक गौरवशाली और ऐतिहासिक दिवस रहा। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर में संस्थान के पूर्व अध्यक्ष पोपटलाल सुंदेशा, विद्यावाड़ी के सीईओ राकेश गर्ग, एल.पी.एस. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति नाथ, तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इन सभी महानुभावों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं (विज्ञान, वाणिज्य एवं मानविकी संकाय) की बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर विद्यालय की पूरी टीम, छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। राकेश गर्ग (सीईओ, विद्यावाड़ी) एवं प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति नाथ ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर शिक्षकों को बधाई दी और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
इस अवसर को विशेष बनाते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का पुष्प हार पहना कर तथा स्मार्ट वॉच भेंट दे कर बहुमान किया गया। उपस्थित अभिभावकों ने भी विद्यालय की संपूर्ण टीम को उनकी लगन, मार्गदर्शन और उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस गौरवशाली क्षण पर मरुधर महिला शिक्षण संघ संस्थान के प्रमुख पदाधिकारियों ने भी अपनी शुभकामनाएँ प्रकट कीं। संस्था अध्यक्ष कांतिलाल एन. मेहता, पूर्व अध्यक्ष श्री पोपटलाल सुंदेशा तथा सचिव कैलाश टी. कावेडिय़ा ने छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को उनकी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की।

留言